Breaking

Friday, April 8, 2022

अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी

अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी 

Now CNG getting expensive is also increasing the troubles of the people
अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी 
बहादुरगढ़ : डीजल-पेट्रोल की तरह सीएनजी के दाम में भी लगातार वृद्धि हो रही है। अब फिर से दिल्ली में सीएनजी के दाम में ढाई रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी होने से न केवल दिल्ली बल्कि बहादुरगढ़ के भी काफी वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। हालांकि बहादुरगढ़ में भी अब सीएनजी पंप हैं, लेकिन यहां सीएनजी की कीमत दिल्ली के मुकाबले कहीं ज्यादा है। इसलिए बहादुरगढ़ व आसपास के इलाके के लोग अपने वाहनों में सीएनजी भरवाने टीकरी बॉर्डर व दिल्ली के नजदीकी इलाकों के पंप पर जाते हैं। वीरवार को टीकरी बॉर्डर स्थित पंप पर सीएनजी भरवाने पहुंचे बहादुरगढ़ के नरेंद्र ने कहा कि वह टैक्सी चलाता है। बढ़ती कीमतों ने परेशान कर दिया है। आज दिन में 470 रुपये की बुकिंग हुई थी और गैस 500 रुपये की भरवानी पड़ी है। गाड़ी की किश्त निकालना भी मुश्किल हो गया है। विनय ने कहा कि जब भी पंप पर आते हैं, कीमत बढ़ी हुई मिलती है। इस तरह से कीमतें बढ़ती रही तो कैसे काम चलेगा। सरकार को बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना चाहिए। विनोद ने कहा कि वह गाड़ी से माल ढोता है। बीते कुछ समय में सीएनजी की कीमत काफी बढ़ चुकी है लेकिन भाड़ा पहले ही जितना है। सरकार सीएनजी की कीमत बढ़ा रही है लेकिन हमारी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। शहर के निवासी राहुल ने बताया कि बहादुरगढ़ में सीएनजी का रेट ज्यादा है। रुपये बचाने के लिए वह दिल्ली जाता है, लेकिन वहां भी अब दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आखिर जाएं तो जाएं कहां? सरकार आमजन की परेशानी समझें।

No comments:

Post a Comment