Breaking

Friday, April 8, 2022

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस द्वारा गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा कांग्रेस मुख्यालय में महंगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत धरना प्रदर्शन कर रोष मार्च का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने की। बड़ी संख्या में उमड़े कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में सरकार विरोधी, बढ़ती महंगाई और तेल, सिलेंडर की वृद्धि को लेकर तख्तियां लिए थे। उन्होंने जैसे ही कांग्रेस मुख्यालय से बाहर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तो थोड़ी दूर पर ही पुलिस ने उन्हें बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया। विरोध स्वरूप कांग्रेस जन वहीं धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती महंगाई बेहद चिंतनीय है, लेकिन सरकार वैश्विक असर का बहाना गढ़ रही है। मगर हकीकत ये है कि यूपीए सरकार ने मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में महंगाई पर काबू रखा था। उन्होंने कहा कि हर वर्ग बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता संघर्ष कर जनता के हकों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस लंबे संघर्ष में हमें ना थकना है और ना ही रुकना है।  वहीं अपने संबोधन में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की लूट नीति के कारण महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो महंगाई से प्रभावित न हो। आज पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने चुनाव तक तेल की कीमतों पर लगाम लगाए रखी, मगर जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव खत्म हुए तो सरकार ने कीमतों में वृद्धि शरू कर दी, इससे साफ़ पता चलता है कि यह सरकार राजनैतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं। फिर भी बीते 16 दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में 14 बार वृद्धि हो चुकी है। बीते 16 दिनों में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें 10 रूपये तक बढ़ चुकी हैं, जबकि भारत को मिलने वाले कच्चे तेल में 24 मार्च से सात अप्रैल के बीच ही 18 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है।  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जब कांग्रेस-यूपीए की सरकार केंद्र में थी, उस समय पेट्रोल 71.41रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर हुआ करता था, जो आज हरियाणा के सिरसा में बढ़कर क्रमशः 107.24 और 98.43 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। आंकड़े गवाह हैं कि इस सरकार ने खुलेआम लूट मचा रखी है। यूपीए सरकार ने अपने शासनकाल में महंगाई पर लगाम लगाए रखी थी और जनता को लगातार राहत दी थी। मई, 2014 में (जब भाजपा ने सत्ता संभाली) पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.46 रु. प्रति लीटर थी। पिछले आठ सालों में भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 18.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 18.34 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त वृद्धि कर दी। यह डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 531 प्रतिशत और 203 प्रतिशत की चौंकाने वाली वृद्धि है। केंद्र की भाजपा सरकार ने अकेले पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर आठ सालों में 26 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है।  कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर किसानों पर आक्रमण कर रही है। 50 किलोग्राम के डीएपी खाद के बैग का मूल्य 150 रु. प्रति बैग बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग से 1350 रुपये प्रति बैग तक पहुंचा दिया गया है। एनपीकेएस के बैग में 110 रुपये प्रति बैग की वृद्धि कर इसका मूल्य 1290 रु. से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रति बैग कर दिया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक हजार से ऊपर पहुँच गए हैं। वहीं सीएनजी, पीएनजी और टोल टैक्स की दरों में भी भारी वृद्धि हुई है। इस सरकार में दवाइयां तक महंगी हो गई हैं। घर की कीमत और घर बनाने की लागत में अप्रैल में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई। स्टील, सीमेंट, ईंटें, कॉपर, सैनिटरी फिटिंग, लकड़ी आदि सब महंगे हो गए। स्टील, सीमेंट, कॉपर एवं एल्युमीनियम समेत हर चीज महंगी हो गई। एक माह में दाल-दलहन के भाव 16 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। सब्जियां लगातार महंगी हो रही हैं। सरकार ने महंगाई से राहत देने की बजाय बजाय प्रॉविडेंट फंड की ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर लोगों को बड़ा झटका दिया। सैलजा ने कहा कि केंद्र के साथ हरियाणा प्रदेश की सरकार भी प्रदेशवासियों पर महंगाई की मार डालने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रही है।

No comments:

Post a Comment