Breaking

Wednesday, April 13, 2022

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में  हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित

138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's blood donation camp
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में  हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित
जींद :  यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जींद के स्कीम नंबर 6 स्थित शाखा कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला जिसमें 138 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडलिय प्रबंधक हरि चंद मुंजाल व अनूप सिहाग ने शिरकत की इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक  हरि चंद मुंजाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की व स्वैच्छिक रक्त दाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं में सड़क एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के तहत शिविर में रक्त दाताओं को हेलमेट दिए गए। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरि चंद मुंजाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरि चंद मुंजाल ने कहा  कि रक्तदान का मानव जीवन बचाने में अहम योगदान है। रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी अहमियत का पता इससे लगाया जा सकता है कि रक्त की बूंदों से व्यक्ति का जीवन बचता है। उससे `उसकी पीढ़ियां भी बनती है। जीव विज्ञान की इतनी उन्नति के बाद भी रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
रक्तदान के लिए उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर जींद सर्वेयर यूनिट के कॉर्डिनेटर रघुवीर चहल ने कहा कि एक व्यक्ति को बचाना या बचाने के प्रयास करना पूरी इंसानियत को बचाने के बराबर है। युवा वर्ग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए उत्साह काबिले तारीफ है निसंदेह रक्तदाता  की एक एक बूंद आने वाले समय में जरूरतमंदों की नसों में दौड़ेगी व सफल आयोजन के लिए जींद शाखा प्रबंधक को शुभकामनाएं दी। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
आयोजक रक्तदाताओ को हेलमेट देकर समान्नित करते हुए 
इस अवसर पर जींद शाखा प्रबंधक मनदीप नैन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग कर्ता यूनाइटेड इंश्योरेंस के ग्राहक, बीमा एजेंट, सर्वेयरो व कर्मचारीओ का धन्यवाद किया। 
इस अवसर पर रक्त दाताओं ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ले अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया इस अवसर पर साथ है कैथल  शाखा उप- प्रबंधक पूजा, शिशुपाल कौशिक, धर्मबीर, जींद  शाखा उप- प्रबंधक सुभाष, ललिता सैनी, सुरेंद्र कुमार जुनेजा, नविन सिंगला, जय भगवान जैन, रघबीर चहल, रामबीर, राहुल वशिष्ट, गुरजीत पाहवा आदि।

No comments:

Post a Comment