LIC एजेंट से मांगी 5 लाख चौथ:जींद का मामला, गेट पर पत्र चिपका कर दी जान से मारने की धमकी
जींद : जुलाना में वार्ड 13 में एलआईसी एजेंट से पांच लाख रुपए की चौथ मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने गेट के बाहर पत्र चिपका दिया, जिस पर लिखा था कि तीन दिन में पांच लाख रुपए नहीं दिए तो उसे और उसके बेटे को जान से मार देंगे। एजेंट ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
*गेट पर चिपकाया धमकी भरा पत्र*
वार्ड 13 निवासी काम सिंह ने बताया कि वह आरएमपी चिकित्सक के साथ-साथ एलआईसी एजेंट का भी कार्य करता है। वार्ड 13 में ही उसका निवास स्थान है और दुकान भी उसके आगे ही है। शनिवार को रात को वह दुकान को बंद करके गया था, लेकिन रविवार सुबह जैसे ही उसने अपनी दुकान को खोला तो गेट पर एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला।
*बेटे को गोली मारने की धमकी*
जिसमें लिखा गया है कि तीन दिन में घर खाली कर दो और पांच लाख रुपये दो। अगर नहीं दिए तो उसे और उसके बेटे सोनू को गोली मार दी जाएगी। काम सिंह ने इसकी शिकायत डायल 112 पर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई। काम सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है। काम सिंह ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं है।
No comments:
Post a Comment