Breaking

Sunday, May 1, 2022

बिजली कमी की झूठी समस्या पैदा कर रही भाजपा सरकार : सुशील गुप्ता

बिजली कमी की झूठी समस्या पैदा कर रही भाजपा सरकार : सुशील गुप्ता

भिवानी :  दिल्ली के राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि बिजली की कमी के झूठी समस्या पैदा करके बीजेपी सरकार अंबानी व अदाणी के परिवारों को फायदा देना चाहती है। अब बिजली के दामों में बढ़ोतरी भी करने जा रहे है जिसकी वजह से जनता में बिजली की कमी की बातें दिखाई जा रही है। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पानी की कमी हो तो उसके लिए दिल्ली दोषी,अब बिजली की कमी बनी तो दिल्ली के सिर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। पर अब जनता सब कुछ जानती है। वे भिवानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में भ्रष्टाचार व्याप्त हो रहा है। लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। लोग परेशान है। जनता दिल्ली मॉडल अरविंद केजरीवाल का मॉडल चाहने लगी है। जनता चाहती है कि जिस प्रकार से दिल्ली के स्कूल हॉस्पिटल अच्छे हुए है वैसे ही हरियाणा के भी होने चाहिए। चूंकि शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं तो हर किसी के लिए जरूरी है।
इस दौरान उन्होंने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला द्वारा दिये गए बयान पर भी पलटवार किया। जब उनसे पूछा गया कि मंत्री ने कल बिजली की व्यवस्था चौपट होने में दिल्ली प्रदेश पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की वजह से ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक दम नहीं बनी है पहले भी थी और आज भी है। उन्होंने कहा जब भी बीजेपी सरकार के पास कुछ मुद्दा नहीं होता तो दिल्ली का बर्डन होने की बात कही जाती है। लेकिन ये लोग अडानी व अम्बानी के परिवारों को फायदा देने के लिए ऐसा करते है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आती है तो किसानों का जीवन सुगम बनाया जाएगा। महिलाओ को फ्री सफर दिया जाएगा। बेरोजगारी दूर की जाएगी साथ ही बिजली व पानी नि:शुल्क प्रदेश की जनता को दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment