डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद की आया का बेटा दुर्गेश कस्टम इंस्पेक्टर बना
जींद : दुर्गेश ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,जींद से एल.के.जी. से लेकर 12वीं तक पढ़ाई की है उसके पश्चात इंजीनियरिंग की तथा उसे पहले इनकम टैक्सेशन विभाग में तथा उसके पश्चात कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर की नियुक्ति मिली है। अपनी नियुक्ति से पहले दुर्गेश अपने संपूर्ण गणवेश में डी.ए.वी स्कूल पहुंचा तथा सभी अध्यापकों का मिठाई खिलाकर अभिवादन किया। जहां स्कूल के प्राचार्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने स्कूल की प्रार्थना सभा में इंस्पेक्टर दुर्गेश का अभिनंदन किया तथा डी.ए.वी. के सभी बच्चों को उससे प्रेरणा लेने का ज्ञान दिया। दुर्गेश के माता-पिता राजबीर सिंह तथा श्रीमति बीरमती दोनों ही डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में कर्मचारी हैं , दोनों ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पिंडारा गांव के रहने वाले दुर्गेश जब अपने पूर्ण गणवेश में स्कूल पहुंचा तो सभी छात्रों ने तालियां बजाकर उसका स्वागत किया । डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने उसके छात्र जीवन के संस्मरण को बच्चों के सामने रखा। उसे एक समृति चिन्ह व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया तथा नेकी के रास्ते पर चलने की सलाह दी। इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापकों जिन्होंने उसे पढ़ाया जसवीर सिंह, विजय पाल, श्रीमती मंजू परुथी, श्रीमती रश्मि विद्यार्थी, प्राचार्या सफीदों ने भी उसे अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
No comments:
Post a Comment