Breaking

Wednesday, May 25, 2022

जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

हिसार : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 29 मई को फतेहाबाद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के लिए आज उकलाना और हांसी हलके में कार्यकर्ता बैठकों को संबोधित किया और 29 मई का न्योता भी दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जनता बेहद आशा और उम्मीद से कांग्रेस की तरफ देख रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 29 मई को फ़तेहाबाद में पूर्व घोषित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दबाव में भले ही सीएम व डिप्टी सीएम को सिरसा-फ़तेहाबाद में उसी दिन अपनी-अपनी सभा रखनी पड़ी हों, लेकिन दोनो सरकारी रैलियों पर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्त्व में होने वाली जनता की रैली भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। गठबंधन सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है। डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर 50 रुपये बढ़ाने के बाद मात्र 7 रुपये कम करके राहत देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जबकि ये राहत नहीं, जनता के साथ धोखा है। सरकार जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है। महंगाई और बेरोज़गारी से कराह रही जनता सच जानती है और वो अपना जवाब आगामी चुनावों में वोट की चोट से देगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में डीजल पर वैट दर 16 प्रतिशत और ‘एडिशनल वैट’ 5 प्रतिशत है। इसी प्रकार, पेट्रोल पर वैट दर 18.20 प्रतिशत है। उन्होंने मांग करी कि हरियाणा सरकार तुरंत पेट्रो उत्पादों पर वैट घटाए ताकि आम लोगों को बेकाबू महंगाई से कुछ राहत मिल सके। उन्होंने ये भी जोड़ा कि हरियाणा सरकार अगर दाम कम नहीं कर सकती तो वैट की दर जितनी कांग्रेस सरकार के समय थी कम से कम उतनी ही कर दे। उन्होंने आगे कहा कि घरेलू गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि गांव-गांव में गैस सिलेंडर खाली पड़े हुए हैं। महिलाएं लकड़ी व उपले पर खाना बना रही हैं। धुंए के चलते महिलाओं की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि जब कांग्रेस सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 300 रूपये का हुआ तो भाजपा नेता कंधे पर सिलेंडर रखकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे थे, अब सिलेंडर 1000 रुपये के पार हो चुका है, भाजपा नेताओं को तो गैस का टैंकर उठाकर सड़कों पर प्रदर्शन करना चाहिए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ बेरोज़गारी के चलते युवा नशे की गिरफ्त में आ  रहे हैं जिसके कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। ख़बरें बताती हैं कि देश के सर्वाधिक नशा प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश का नाम भी शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले डेढ़ साल में नशे के कारण 33 युवा मौत का शिकार हो चुके हैं। नशा मुक्ति केंद्रों में नशा पीड़ितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। 2014 में प्रति वर्ष 2 करोड़ देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार 2 करोड़ नौकरी देना तो दूर, तीनों सेनाओं में खाली पड़े 1 लाख 40 हजार पद भी नहीं भर पा रही है। हरियाणा के गांव-गांव से युवा भर्ती खोलने के गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। उन्होंने कहा 29 को फतेहाबाद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के बैनर तले  ‘भर्ती खोलो – किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दो’ रैली होगी ताकि सरकार भर्ती खोले और किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे। 

इस दौरान प्रमुख रूप से विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के आब्जर्वर एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा समेत कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment