Breaking

Sunday, May 15, 2022

जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन

जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन

जींद : जाइट कान्वेंट स्कूल जींद में इंटरनेशनल फैमिली डे का आयोजन किया गया। जिसको मुख्य रूप से 15 मई को हर साल मनाया जाता है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने शिरकत की। इस आयोजन के लिए मुख्य रूप से प्रथम कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। सबसे पहले मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण किया गया । सबसे अलग देखने वाली बात यह रही की डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने दीप प्रज्वलित करते समय छोटे-छोटे प्रथम द्वितीय क्लास के बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया। बच्चों के कार्यक्रम परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग भूमिका बता रहे थे।
एक परिवार का रूप एक माता एक पिता एक बेटा- एक बेटी, दादा -दादी , नाना- नानी , मामा- चाचा सभी कैसे निभा सकते हैं । यह सब बातें बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों के द्वारा दिखाई पापा मेरे पापा, मां तू कितनी अच्छी है, आई लव माय फैमिली ,धरती पे रूप मां बाप का आदि अलग-अलग प्रस्तुतियां बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में जाइट कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने बच्चों को बताया की फैमिली गेम्स के द्वारा शाम को अपनी फैमिली के साथ विजिट के द्वारा गार्डनिंग करते हुए अपने बच्चों के साथ समय देना आदि सब एक्टिविटीज हम फैमिली डबलमेंट के लिए अपने घरों में कर सकते हैं ,जो असली फैमिली डे सेलिब्रेशन कहलायेगा। हमें आज अपने अपने परिवारों के लिए लोगों के लिए समाज के लिए अपने कल्चर के लिए मिलकर रहना चाहिए और फैमिली कोई एक खून का रिश्ता ना होकर जो आपको मान सके जो आपको सम्मान दें आप जिसको प्यार करें ।  उन सबको हम फैमिली मैं लेकर चलें यह सब संदेश आज इस कार्यक्रम के द्वारा दिया गया । अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित कर इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।

No comments:

Post a Comment