Breaking

Sunday, May 8, 2022

माँ धरती पर ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है:- राजेश कुमार

माँ धरती पर ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है:- राजेश कुमार 

जींद : ( संजय कुमार ) ÷ पुलिस लाइन्स स्थित  डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया  ।इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन यञ्जना से की गई। शिक्षिका सीमा ने मदर्स डे  के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि 8 मई 1914 को संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे घोषित किया । उन्होंने कहा कि मांँ के आंँचल में बहुत सुकून मिलता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ भी अनमोल नहीं होता। साथ ही 'प्यारी मां मुझको तेरी दुआ चाहिए' इस गीत के माध्यम से समाँ बाँध दिया। प्राइमरी कक्षाओं के विभिन्न छात्र- छात्राओं ने कविता व नृत्य की शानदार प्रस्तुति  द्वारा सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई । तीसरी व चौथी कक्षा के बच्चों ने सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर अपने - अपने तरीकों से माँ के प्रति प्यार जताया। इसी श्रेणी में पाँचवीं व छठी कक्षा के बच्चों ने अपनी माताओं के सम्मान में अनेक  कविताएंँ व स्लोगन प्रस्तुत किए व विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मदद से  'मदर्स डे' कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने माँ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ के अहसान से कोई भी मुक्त नहीं हो सकता। हर व्यक्ति की सफलता में उसकी माँ का सबसे बड़ा योगदान होता है ।साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने अभिभावकों का सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षकगण मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment