Breaking

Sunday, May 8, 2022

नेक्स्ट ग्लोबल हाई स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम आयोजित

 नेक्स्ट स्टेप ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

माँ का आंचल बच्चे के लिए स्वर्ग - रामनिवास दुहन

Event organized in celebration of Mother's Day at Next step Global High School

हिसार:- हिसार के ग्रामीण आंचल मदन.हेडी स्तिथ नेक्स्ट स्टेप ग्लोबल स्कूल मे मदर्स डे के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के दोरान किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया तो किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोया। कोई मां की दी सीख को साझा करता दिखा तो किसी ने मम्मी को भगवान को भगवान की बनाई सबसे सुंदर चीज बताया। बच्चों ने अपनी मम्मी के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने-अपने तरीकों से मां के प्रति प्यार जताया। मदर्स डे को लेकर बच्चे स्कूलों में उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर स्कुल के अध्यापक-अभिभावक सभा में विद्यार्थियों ने मातृ दिवस पर कविता, कहानी नृत्य लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रितु जागलान ने किया।

Event organized in celebration of Mother's Day at Next step Global High School

इस अवसर चेयरमैन रामनिवास दुहन ने कहा कि माँ का आंचल बच्चो के लिए स्वर्ग के बराबर है जहा वो सबसे सुरक्षित रहता है | इस अवसर पर उन्होंने मां की महिमा का वर्णन करते हुए उसेे त्याग, प्रेम, दया और स्नेह की मूर्ति बताया, जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे की मूक भाषा को समझती है।  इस दिन विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य संगीत प्रस्तुत किए। स्कूल प्रिंसिपल सत्नेयदेव आर्य ने  कहा कि केवल इसी दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन हमें अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिसने हमें हमारा अस्तित्व प्रदान किया। 

No comments:

Post a Comment