ऋषि और कृषि का सदियों पुराना सम्बन्ध - बलराज कुंडू
पहरावर गांव में आयोजित भगवान परशुराम सम्मेलन में पहुंचे जनसेवक मंच संयोजक बलराज कुंडू
कहा- ब्राह्मण देवताओं का फरसा और किसानों की जेली मिलकर करेंगी भ्रष्टाचार का खात्मा
- ब्राह्मण देवताओं के आशीर्वाद से 36 बिरादरियों को साथ लेकर व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम को आगे बढ़ाएगा जनसेवक मंच
रोहतक : ऋषि और कृषि का सदियों पुराना सम्बन्ध रहा है और पूरा जनसेवक परिवार ब्राह्मण समाज की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है। ब्राह्मण एक फरसा चलाएंगे तो हमारी जेली भी साथ उठेंगी और सरकार की कोई ज्यादती कतई सहन नहीं करेंगे। बेहतर यही होगा कि पहरावर की जमीन वापस लौटाकर सरकार समय रहते ब्राह्मण समाज को उनका हक दे दे। जनसेवक मंच के संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने आज गांव पहरावर में भगवान परशुराम जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं। कुंडू ने यहां ब्राह्मण समाज द्वारा बनाई जाने वाली संस्थाओं के लिये अपनी तरफ से 11 लाख रुपये का दान भी दिया और कहा कि अच्छे काम में साथ देने के लिए वे दिन-रात समाज के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत में ही खोट है जो बोलती कुछ है और करती कुछ और ही है लेकिन अब तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी। सरकार की गलत नीतियों से तंग आकर आज हर वर्ग सड़कों पर उतर आया है और इस सरकार का जाना तय है। सभी 36 बिरादरियों को जनसेवक मंच के साथ जोड़कर हम एक नई क्रांति लिखने को तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment