आढती की दुकान पर सरकारी गेहूं उतार रहा था डिपो होल्डर, योजना बनाकर ग्रामीणों ने पकड़वाया
तोशाम / भिवानी : रविवार को तोशाम में गांव खारीयावास निवासी एक डिपो होल्डर द्वारा गांव दूल्हेड़ी डिपो के करीबन 60 कट्टे सरकारी गेहूं आढती की दुकान में उतारते हुए गांव निवासी एक ग्रामीण की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने मौके पर पुलिस सहित खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को बुलाकर 60 कट्टे सरकारी गेहूं गाड़ी सहित बरामद करवाए हैं। गांव दूल्हेड़ी निवासी ग्रामीण चंदन कुमार व दीपक ने बताया कि उनके गांव में गांव खारीयावास निवासी डिपो होल्डर नरेंद्र सरकारी राशन बांटता है। अबकी बार डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों के मशीन पर अंगूठे लगवा लिए और 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से आधा राशन वितरित किया है जबकि 10 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से पूरा राशन मिलना चाहिए था। चंदन व दीपक ने कहा कि इसी को लेकर उनकी डिपो होल्डर नरेंद्र पर निगाह थी कि सरकार द्वारा आए हुए राशन को यह कब बेचता है इसी के तहत उन्होंने रविवार दोपहर जैसे ही डिपो में से गाड़ी में गेहूं लोड करके रवाना हुए तो ग्रामीण दीपक व चंदन गाड़ी के पीछे-पीछे तोशाम आ पहुंचे। तोशाम में आकर देखा तो डिपो होल्डर नरेंद्र ने गाड़ी से सरकारी गेहूं एक आढती की दुकान में 42 कट्टे उतार दिए थे जबकि 18 कट्टे गाड़ी के अंदर ही लोड थे। इस पर दीपक व चंदन ने मौके पर ही पुलिस सहित संबंधित अधिकारियों को बुला लिया। इसी बीच डिपो होल्डर गाड़ी सहित गेहूं के कट्टो को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीण दीपक व चंदन ने आरोप लगाते हुए कहा कि डिपो होल्डर ने इस दौरान उनके साथ हाथापाई भी की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी सहित सरकारी गेहूं को काबू करके अपने कब्जे में ले लिया।
No comments:
Post a Comment