शिक्षा-स्वास्थ्य की जो बात करेगा वही हरियाणा में अब राज करेगा : डा.रजनीश जैन
जींद : दिल्ली की तर्ज पर मौहल्ला क्लीनिक के तहत आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा. रजनीश जैन ने अपनी टीम के साथ हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बन्द मार्किट जींद में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर की अध्यक्षता वार्ड न0 19 जींद नगर पार्षद उम्मीदवार, समाज सेवी एवं शिक्षाविद रामभगत शास्त्री ने की। इस शिविर में महिलाओं समेत सैकडो़ं लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य सलाह, बी पी ,शुगर व खून की जांच,दवाइयाँ एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इससे आम आदमी व गरीब लोगों को तो फायदा पहुंच ही रहा है साथ में आम आदमी पार्टी का जनाधार भी बढ रहा है। समाज सेवी डा.जैन ने विश्वास दिलाया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी लगते रहेंगे और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सर्वोत्तम सेवा है। इस दौरान हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बन्द मार्केट जींद में डा. रजनीश जैन की मधुर वाणी व कुशल व्यवहार एवं उत्तम कार्यशैली के मद्देनजर महिलाओं व युवाओं समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से आप आदमी पार्टी की टोपी पहन कर सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिये जाने का भरोसा भी दिलाया गया। इस मौके पर डा. जैन ने कहा कि "शिक्षा, स्वास्थ्य की जो बात करेगा-वही हरियाणा में अब राज करेगा।" उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों ही देश व प्रदेश के विकास के लिए जरूरी हैं। हरियाणा में गठबंधन सरकार के शासनकाल में दोनों ही क्षेत्रों को कमज़ोर बना दिया है। इसलिए आप के साथ मिलकर आओ, इन्हें मजबूत बनाएं एक बार फिर से हरियाणा को खुशहाल बनाएं। महिला नेत्री डा. जैन ने आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य (मौहल्ला क्लीनिक) शिक्षा,रोजगार,सुशासन,विकास व अन्य जनहितैषी नीतियों का व्याख्यान किया। डा .जैन ने कहा कि हरियाणा आप प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा, स्वास्थ्य,शिक्षा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जींद शहर समेत पूरे जिले में आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की अहितकारी नीतियों व कार्यशैली एवं भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर समेत फल-सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। मंहगाई की जनता पर भारी मार पर रही है। रसोईगैस सिलेण्डर के दाम आसमान छू रहे हैं। लोग वर्तमान गठबंधन सरकार से परेशान हो चुके हैं उन्हें सिर्फ आम आदमी पार्टी ही विकल्प दिखाई दे रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में आप की सरकार आने पर लोगों को बिजली-पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास आदि की भरपूर सुविधाएं मिलेगीं और लोगों को भ्रष्टाचार व कुशासन से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर आयोजक समाज सेवी सुनीता शर्मा एवं रामभगत शास्त्री,आम आदमी पार्टी के सैनिक विंग के जिला प्रधान सुरेश शर्मा,सतपाल सन्धू ,रिचा,विक्रम,जयभगवान,प्रवीण,अभिक्षित,अमरजीत,राहुल सैनी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment