रजिस्ट्रेशन के लिए खोला सुपर-100 पोर्टल, विद्यार्थियों को फ्री मिलेगी JEE और NEET सहित प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग
भिवानी : जेईई, नीट व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दिलाए जाने के लिए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया। विभाग ने उक्त पोर्टल पर 31 मई तक पंजीकरण कराए जाने की छूट दी है। ताकि जो बच्चे पहले पंजीकरण नहीं करा पाए थे। वे बच्चे अब उक्त पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने उन विद्यार्थियों के लिए उक्त पोर्टल खोला है। जिन बच्चों ने नौंवी कक्षा किसी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों से उत्तीर्ण की हो और अब दसवीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढता हो। ऐसे विद्यार्थियों का प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। सुपर-100 के चयन के लिए अंतिम चयन उन्हीं विद्यार्थियों का किया जाएगा। जिस बच्चे ने दसवीं उत्तीर्ण करके 11 वीं क्लास में विज्ञान संकाय में दाखिला लिया हो। प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन प्रदेश स्तर पर होगा और जो टॉप 100 विद्यार्थी होंगे। उनका चयन करके सरकार अपने खर्च पर उनको कोचिंग आदि देगी। यहां बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग का पोर्टल खोला गया है। उसी पोर्टल पर विद्यार्थी 31 मई तक अपना आवेदन जमा करवा सकते है। किन-किन प्रतियोगिता परीक्षाओं की कराएगी तैयारी उक्त पोर्टल पर जिन बच्चों का पंजीकरण होगा। उन बच्चों की एक सामूहिक रूप से प्रदेश स्तर पर एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया कराया जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षा में बेहरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन होगा। चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश में सरकारी स्तर पर खोले गए कोचिंग सेंटरों में दो साल तक कोचिंग दी जाएगी और फिर उनको जेईई मेन व नीट की परीक्षा में बैठाया जाएगा। इस तरह के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में कोई परेशानी व खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment