न्यायालय के आदेशों पर चुनाव करवाने को मजबूर हुई गठबन्धन सरकार : डॉ गणेश कौशिक
जींद : आम आदमी पार्टी जिला जींद के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक ने 29 मई को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली के बारे में कहा कि अब बदलेगा हरियाणा, हरियाणा रैली काफी अहम होगी, यह प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा और दशा देने का काम करेगी । उन्होंने आगे कहा कि इस रैली को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है वहीं आम लोगों में भी काफी उत्साह उत्साह है। जिला जींद से भारी संख्या में लोग इस रैली में लोग शिरकत करेंगे । इस समय प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई ,बिजली -पानी, स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं मुद्दे हैं । जिनके प्रति सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है तथा सरकार हल नहीं करना चाहती। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सड़कें गंदगी टूटी हुई, गलियां, स्ट्रीट लाइट आदि जींद शहर के ही नहीं पूरे हरियाणा में अहम मुद्दे व गंभीर समस्या है । उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अब तक पंचायत व निकाय चुनाव कराने से बचती चली आ रही प्रदेश सरकार को न्यायालय के आदेशों पर मजबूरी से चुनाव करवाने पढ़ रहे हैं क्योंकि हकीकत में इन चुनावों में सत्ताधारी पार्टी के पास में कुछ भी नहीं है।
No comments:
Post a Comment