डा. रजनीश जैन ने "अब बदलेगा हरियाणा" रैली में पहुंचे लोगों का जताया आभार
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा.रजनीश जैन ने कुरूक्षेत्र में आयोजित "अब बदलेगा हरियाणा " रैली में पहुंचे विशेषकर जींद जिला की महिलाओं,अन्य लोगों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। महिला नेत्री डा.जैन ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के ईमानदार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रति लोगों का प्यार और सम्मान इस रैली में पहुंचे लोगों की भीड़ से झलकता है। दिल्ली के बाद पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में बंपर वोटिंग करके अपने मन की बात बता दी और अब हरियाणा में बदलाव की जबरदस्त बयार बह रही है। प्रदेश की जनता हरियाणा के लाल अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने को आतुर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता 19 मई को होने वाले नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताएगी और उसके बाद लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में आप को बंपर विजय दिलाएगी। उधर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं नरवाना आप के नेता एडवोकेट सतबीर सिंह ने "अब बदलेगा हरियाणा"कुरूक्षेत्र आप की रैली में पहुंचे नरवाना हलका के लोगो एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उचाना आम आदमी पार्टी के कार्यालय वीरेन्द्र प्रधान ने भी अब बदलेगा हरियाणा रैली में पहुंचे उचाना हलका के लोगों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment