Breaking

Friday, June 10, 2022

जींद के मुस्लिम समुदाय ने आम आदमी पार्टी का किया पुरजोर समर्थन : डॉ. जैन

*दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर लोगों को मूलभूत व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी: डॉ. जैन*                

*जींद के मुस्लिम समुदाय ने आम आदमी पार्टी का किया पुरजोर समर्थन : डॉ. जैन*

जींद: 10 जून: नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था, प्रॉपर्टी टैक्स का सरलीकरण, पार्कों की बेहतर हालात, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी की चेयर पर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने लोगों से नगर परिषद जींद के चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की है इसके लिए आने वाली 19 जून को आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू के निशान का बटन दबाने का आवाहन किया ताकि जींद शहर की तस्वीर बदली जा सके और संपूर्ण विकास हो सके। डॉ.जैन अपने जनसंपर्क प्रचार अभियान के तहत अपनी टीम के साथ शहर की सब्जी मंडी, ओम नगर ,मेन बाजार ,घंटाघर, बैंक रोड, विश्वकर्मा कॉलोनी  रामराज गेट, क्षेत्रों में पुरजोर जनसंपर्क अभियान के दौरान उक्त बातें कहीं वे अपनी टीम के साथ शहर के लोगों से रूबरू हो रही थीं।               
गौरतलब है कि जींद के मुस्लिम समुदाय ने डॉ. रजनीश जैन का समर्थन किया व सहयोग का वादा किया । उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर जींद के लोगों को भी जन सुविधाएं मिलनी चाहिए तो आम आदमी पार्टी के प्रति अपनी आस्था रखते हुए आप पार्टी को चुनाव में पूर्ण समर्थन व सहयोग दें। उन्होंने आगे कहा कि जींद शहर के निवासियों को आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार आने पर भरपूर जन सुविधाएं मिलेंगी ।  जिसके कि जनता हकदार है और आम आदमी पार्टी ही जींद के लोगों की जन समस्याएं व दुख दर्द समझती है।

No comments:

Post a Comment