टिकरी बॉर्डर पर बंगाली युवती से रेप का मामला : एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड अनूप को किया गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
नई दिल्ली : हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने फरार चल रहे मोस्ट वांटेड व 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को जिला झज्जर से काबू करने में सफलता हासिल की है। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव चैनत, हांसी निवासी अनूप के रूप में हुई है। एसटीएफ हिसार यूनिट द्वारा यह कार्रवाई की गई है। किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर पर हुए एक रेप के मामले में अनूप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। साथ ही इसके अन्य साथियों पर भी आरोप लगे थे। पुलिस को तभी से आरोपी की तलाश थी। आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला झज्जर में 25000 रुपये का इनाम घोषित था। बता दें कि बंगाल से आंदोलन में शामिल होने के लिए आई युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था।
युवती की मौत हो गई थी। इसके बाद ही इस घटना पता चला। मरने से पहले युवती ने शिकायत दी थी मगर इसे अनसुना कर दिया गया था। युवती की मौत के बाद पिता टिकरी बार्डर पहुंचा था और पुलिस को शिकायत दी थी। इस मामले में एक ऑडियो भी थी जिसमें युवती ने अपने पिता को कहा था कि उसके साथ यहां गलत हुआ है। इसके बाद आरोपितों को पकड़ जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। आरोपित अनिल मलिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 139 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया था। इस मामले में आरोपित दोनों महिला वालंटियरों को निर्दाेष करार दिया जा चुका है। पुलिस ने जगदीश बराड़ को छोड़कर बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर इनाम भी घोषित कर रखा है।
No comments:
Post a Comment