Breaking

Tuesday, June 28, 2022

लॉरेंस की मुश्किलें बढ़ी:अब अमृतसर पुलिस की कस्टडी में रहेगा गैंगस्टर, राणा कंदोवालिया हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

लॉरेंस की मुश्किलें बढ़ी:अब अमृतसर पुलिस की कस्टडी में रहेगा गैंगस्टर, राणा कंदोवालिया हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस अब अमृतसर पुलिस की कस्टडी में रहेगा। अमृतसर के राणा कंदोवालिया हत्याकांड में मानसा कोर्ट ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। उसे अमृतसर कोर्ट में पेश कर वहां पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में ही रहेगा। पंजाब में उसके खिलाफ जितने भी केस दर्ज हैं। सभी में लॉरेंस को पुलिस रिमांड पर लेकर गिरफ्तार करेगी।

*मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस 12 दिन मानसा पुलिस की कस्टडी में रहा।*

 जहां मूसेवाला हत्याकांड की SIT के अलावा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, CID और मानसा पुलिस ने उससे पूछताछ की। लॉरेंस को पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। उसके कहने पर ही मूसेवाला की हत्या की गई। जिसकी साजिश जेल में बंद गैंगस्टर्स के साथ मिलकर लॉरेंस ने ही रची।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का मास्टरमाइंड पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को बताया है।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का मास्टरमाइंड पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को बताया है।

*लॉरेंस की साजिश, गोल्डी, अनमोल और सचिन ने अंजाम दी*

लॉरेंस से पूछताछ में पता चला कि उसी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने कनाडा बैठे साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़, भाई अनमोल और भांजे सचिन को टास्क सौंपा। जिसके बाद इन गैंगस्टर्स ने शार्प शूटर्स का इंतजाम किया। जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

*गैंगस्टर के पिता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट:बोले- लॉरेंस के पक्ष में कोई वकील पेश नहीं हो रहा; SC ने HC जाने को कहा*

*अगस्त से साजिश रच रहा था लॉरेंस*

पंजाब पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस पिछले साल अगस्त से मूसेवाला के कत्ल की साजिश रच रहा था। लॉरेंस मूसेवाला से अपने कॉलेज फ्रैंड विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल का बदला लेना चाहता था। इसके लिए लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर इस साल जनवरी में भी मूसेवाला को मारने आए। हालांकि उस वक्त मूसेवाला के साथ 10 कमांडो थे। जिनके पास AK 47 देख शार्प शूटर्स वापस लौट गए।

*पूरी चालाकी से रची गई थी साजिश*

मूसेवाला की हत्या की साजिश पूरी चालाकी से रची गई। इसके लिए 2-2 के बैच में 6 शार्प शूटर्स हायर किए गए। जो एक-दूसरे के ग्रुप को नहीं जानते थे। इसके बाद फैन बनाकर अपने गुर्गे संदीप केकड़ा और निक्कू से मूसेवाला की रेकी कराई गई। जिसके बाद 29 मई को मूसेवाला बिना सिक्योरिटी और बुलेट प्रूफ व्हीकल की जगह थार से बाहर निकले तो शार्प शूटर्स ने मानसा के जवाहरके में मूसेवाला की हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment