Breaking

Monday, July 11, 2022

वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में भाग लेगा जीन्द जिले का बेटा राहुल

स्पर्धा —28 से 31 जुलाई तक बुलगारिया की राजधानी सोफिया में ताइक्वांडो के 45 कि. ग्रा. भारवर्ग में खेलेगा राहुल

वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में भाग लेगा जीन्द जिले का बेटा राहुल

जींद :  जींद निवासी 13 वर्षीय राहुल का चयन वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो के लिए हुआ है । राहुल के कोच वीरेंद्र भुक्कल व प्रधान वरिंदर कौर ने बताया कि राहुल 28 से 31जुलाई तक बुलगारिया की राजधानी सोफिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा । डा. वरिंदर कौर ने बताया कि राहुल की ताइक्वांडो में काफी रुचि है । वह अकेला दिन में 3—3 टाइम अभ्यास करता है ।उन्होंने बताया कि राहुल की प्रतिभा तराशने में सनराइज ताइक्वांडो अकैडमी व जीन्द  ताइक्वांडो एसौ. ने काफी मेहनत की है । जीन्द ताइक्वांडो संस्था के प्रधान राजेश शर्मा व अध्यक्ष अनुराग शर्मा   ने खिलाड़ी का समय- समय पर हौसला बढ़ाया है। 
*40 देशों के खिलाड़ियों से भिड़ेगा राहुल*

अकैडमी के डायरेक्टर वीरेंद्र भुक्कल व प्रधान वरिंदर कौर ने बताया कि इसी वर्ष 11 से 14 मई को नासिक में हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरियाणा का नेतृत्व कर स्वर्ण  पदक हासिल किया था । इसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि राहुल जल्द ही देश का नेतृत्व करेगा । उसी उम्मीदों के तहत ही 5 जुलाई को राहुल का चयन विश्व ताइक्वांडो प्रतियोगिता में होने की खुशखबरी मिली । राजेश शर्मा जी व अनुराग शर्मा ने राहुल के उज्जवल भविष्य की कामना की

No comments:

Post a Comment