चोरी:बंद पड़े पोल्ट्री फार्म से इन्वर्टर, बैटरी चोरी
जींद : उचाना खुर्द के पास बंद पड़े पोल्ट्री फार्म से अज्ञात लोग इन्वर्टर-बैटरी ओर सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुरबरा गांव निवासी जयभगवान ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनका उचाना खुर्द के पास पोल्ट्री फार्म है, जहां करीब 6 महीने से न मुर्गे हैं और न ही चूजे। 27 जून की रात को अज्ञात लोग उनके पोल्ट्री फार्म से इन्वर्टर-बैटरी और कुछ कंबल चोरी कर ले गए। अगले दिन जब वह अपने फार्म पर पहुंचे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। खेत में बने कोठे का ताला तोड़कर सामान चोरी कालवा के खेत में बने कोठे का ताला तोड़कर स्टार्टर, केबल व सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कालवा निवासी धर्मबीर ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसने अपने खेत में सबमर्सिबल लगाया है। 28 जून की शाम तक को उसके खेत में सब कुछ ठीक था। जब अगले दिन वह खेत में पहुंचा तो स्टार्टर और केबल गायब मिली।
No comments:
Post a Comment