Breaking

Friday, August 26, 2022

सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा मोड़: गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, पैक्ड डेड बॉडी की तस्वीरें आईं सामने

सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा मोड़: गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, पैक्ड डेड बॉडी की तस्वीरें आईं सामने

हिसार : बीजेपी नेत्री और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की मौत में अब बड़ा मोड़ सामने आया है। दरअसल, गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत को लेकर दो लोगों (पीए व एक अन्य व्यक्ति) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं, सोनाली का पोस्टमार्टम हो गया है और अब उनकी डेड बॉडी गोवा से एयरलिप्ट होके दिल्ली के लिए रवाना की जा रही है।
*दिल्ली के रास्ते हिसार आएगी सोनाली की डेड बॉडी*
दिल्ली आने के बाद सोनाली की डेड बॉडी को हिसार लाया जाएगा। परिवार वालों की माने तो पोस्टमार्टम में सोनाली के शरीर में अंदरूनी चोट के निशान मिले हैं। बतादें कि, सोनाली के परिवार वाले शुरू से ही हत्या होने की बात कहते आ रहे हैं। परिवार वालों का कहना है कि सोनाली को गोवा हत्या करने के लिए ही लाया गया। सोनाली के भाई ने तो रेप करने का भी आरोप लगाया है।
*गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- उच्चस्तरीय जांच हो*

इधर, सोनाली फोगाट की मौत पर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। विज ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार के लोग काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं। उसकी उच्चस्तरीय जांच होना ही चाहिए ताकि सच सामने आ सके। गोवा सरकार को जांच करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment