गिरफ्तार हो सकती है सपना चौधरी! हरियाणा रवाना हुई लखनऊ पुलिस
हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मुश्किलें एक बार फिर बढती नजर आ रही है। अब गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी को जल्द ही लखनऊ पुलिस अरेस्ट कर सकती है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ की (एससीजीएम) कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर कर दिया। वह वारंट डांस का कारक्रम निरस्त करने और टिकट का पैसा न लौटाने के मामले में कोर्ट से गैरहाजिर रहने को लेकर जारी किया गया है। सपना ने 10 मई को इस मामले में सरेंडर कर अंतरिम जमानत ली थी। 8 जून को सपना की नियमित जमानत भी सशर्त स्वीकार की गई थी। इस मामले में सुनवाई थी। किंतु सपना कोर्ट में पेश नहीं हुई। इस पर अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया। कोर्ट में सपना की तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी गई। जबकि अन्य अभियुक्तों की तरफ से हाजिरी माफी की याचिकाएं लगाई गईं थी। अब अगली तारीख 30 सितंबर है।
No comments:
Post a Comment