Breaking

Monday, January 9, 2023

प्रॉपर्टी आईडी और पीपीपी जनता को परेशान कर दोनों हाथों से सरकार लूट रही है : राजरूप छातर

प्रॉपर्टी आईडी और पीपीपी जनता को परेशान कर दोनों हाथों से सरकार लूट रही है : राजरूप छातर     

जींद : आम आदमी पार्टी जिला जींद के संगठन मंत्री राज रूप छातर ने परिवार पहचान पत्र और पीपीपी को लेकर अपना रोष जताते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र बुजुर्गों की पेंशन काटने और गरीबों को 1000000 को राशन कार्ड से वंचित करने का सरकार का घिनौना कार्य है । बिना किसी जानकारी के व बिना जांच पड़ताल लोगों की पेंशन व राशन बंद करने की गरीबी मार है ।अब तक लाखों गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटे जा चुके हैं। जबकि बुजुर्गों की अनाप-शनाप आय दिखाकर 500000 बुजुर्गों की पेंशन काटी जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि पेंशन तो बुजुर्गों के सम्मान भत्ते के मद्देनजर रखी गई थी। जोकि 60 वर्ष या इससे अधिक के उम्र वाले बुजुर्गों के लिए सम्मान स्वरूप व उनकी जरूरत के हिसाब से दी जाती थी सरकार अपने वायदे को भी भूल गई जो ₹5100  रुपए सरकार बनते ही पेंशन देने का था। जबकि जिन को थोड़ी बहुत पेंशन मिलती है । उनको भी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। यह जनता को सिर्फ परेशान करने के लिए है गौरतलब है लोगों को इसका समाधान नजर नहीं आ रहा है राज रूप छातर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र व पीपीपी को लेकर के सरकार जनता को तंग करना बंद करें और जिन लोगों की पेंशन काटी गई है। जिनके राशन कार्ड काटे गए हैं उन्हें दोबारा बनाने का काम करें अन्यथा आम आदमी पार्टी संघर्ष करने पर मजबूर होगी

No comments:

Post a Comment