Breaking

Thursday, April 13, 2023

बैसाखी उत्सव वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में बड़ी धूम-धाम से बनाया गया

बैसाखी उत्सव वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में बड़ी धूम-धाम से बनाया गया 

जादू-शो आयोजित कर बच्चों का मनोरंजन किया 
जींद - स्थानीय वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में बैसाखी के पर्व पर बच्चो ने गिद्दा व भांगड़ा पेश कर रंगारग नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाह-वाही लुटी। इस अवसर पर जिला प्रशासन की और से प्रसिद्ध जादूगर अमित सिंह ने जादू दिखाकर बच्चो का भरपूर मनोरंजन किया। विधार्थियों को प्राचार्य डॉ गणेश कौशिक जी द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया। प्रोग्राम की यह विशेषता रही की स्कूल में दाखिल नए विधार्थियों ने भी अनेक सांस्क्रतिक प्रोग्राम पेश कर विधालय में अपनी धमाकेदार एंटरी की।
विधालय के प्राचार्य डॉ गणेश कौशिक जी ने बच्चो द्वारा दिये है और वह गये कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा की जैसा की बैसाखी उल्लास एवं ख़ुशी का त्यौहार है विधार्थियों ने उत्कृष्ट सांस्क्रतिक प्रोग्राम कर बैसाखी पर्व को सार्थक बनाया है उन्होंने आगे कहा की बैसाखी पर्व भाईचारे,प्रेम एवं उल्लास,सामाजिक सौह्दी का सन्देश देता है बैसाखी पर हमें यह प्रण लेना चाहिये की हम जीवन में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम ऊँचा करेंगे। इस अवसर पर वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारियों समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment