राष्ट्र की सांस्कृतिक विकास यात्रा को दर्शाती है ललित कला: राजन चिल्लाना
एस ए एस आर्ट सोसाइटी प्रतिभावान कलाकार छात्रों को देगी स्कॉलरशिप
जींद : ( संजय कुमार ) सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी कला महाविद्यालय में पढऩे वाले प्रतिभावान चित्रकार, मूर्तिकार, प्रिंट मेकर, अप्लाइड आर्टिस्ट को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। जिस के पोस्टर का विमोचन विधायक प्रतिनिधि डॉ. राजन चिल्लाना एवं विधायक सुपुत्र रुद्राक्ष मिड्ढा ने अपने कार्यालय में किया। विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना ने कहा कि किसी भी देश की सांस्कृतिक, विकास यात्रा का दर्शन करना हो तो वह वहां की कलाओं के जरिए किया जा सकता है। संस्कृति की संभाल में कलाओं का अहम योगदान है। उन्होंने भारतीय शिल्प कला से लेकर अनेक कलाओं का वर्णन करते हुए अपने विचार रखे, साथ ही उन्होंने सोसायटी द्वारा ऐसे होनहार विद्यार्थियों के प्रति अपने कर्त्तव्यनिष्ठा को आधार बिंदु मानकर जिस तरह से छात्रवृत्ति की योजना बनाई है वह उन नए कलाकारों के विकास व उत्थान में मील का पत्थर साबित होगी । उन्होंने संस्था द्वारा किए गए अनेक कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कौशिक ने बताया कि हमारा संगठन कला महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का एक समूह है जो समय-समय पर ऐसे निर्णय लेता है जिसमें कला एवं कलाकारों की संभाल को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही कला के द्वारा सामाजिक चेतना के कार्यों में संस्था हमेशा बढ़-चढक़र भाग लेती है जैसे कोविड-19 के समय में संस्था में लंबे समय तक कला को हथियार बनाकर जन-जागरण अभियान चलाया। इस मौके पर संस्था के सचिव नवीन मारीचि, कोषाध्यक्ष मोहित बब्बर, नितिन, सुमित, प्रदीप, राजू शर्मा व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment