Breaking

Saturday, May 6, 2023

*पलवल में पूर्व मंत्री दलाल के फार्म-हाउस पर लूटपाट:ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर ले गए लाखों का लोहा-सरिया-सीमेंट; 12 पर FIR*

*पलवल में पूर्व मंत्री दलाल के फार्म-हाउस पर लूटपाट:ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर ले गए लाखों का लोहा-सरिया-सीमेंट; 12 पर FIR*
ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर ले गए लाखों का लोहा-सरिया-सीमेंट; 12 पर FIR
हरियाणा के पलवल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल के फॉर्म हाऊस पर लूटपाट हुई। यहां तैनात कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर कुछ लोग लाखों रुपए कीमत का ईंट, सरिया, सीमेंट, रोडी-बजरी व सेटरिंग का सामान लूट कर फरार हो गए। हसनपुर थाना पुलिस ने 12 नामजद सहित अन्य के खिलाफ लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
 जवाहर नगर कैंप (पलवल) निवासी लोकेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल के बेटे उदयकरन सिंह दलाल व उनके परिवार के मुर्तजाबाद गांव में स्थित खेतों का काम देखता है। उक्त जमीन हरियाणा की सीमा है और जमीन का कोई विवाद भी नहीं है। जमीन की देखरेख के लिए वहां घर बना रहा था। इसके लिए वहां पर लाखों रुपए कीमत का ईंट, सरिया, सीमेंट, रोडी-बजरी व सेटरिंग का सामान डाला हुआ था।
*फार्म हाउस में मकान बनाने के लिए खोदी गई नींव*
                               फार्म हाउस में मकान बनाने के लिए खोदी गई नींव।
लोकेश का कहना है कि उत्तर प्रदेश के रामगढ़ी गांव निवासी कंछिद, कल्लू, हरपाल, हरी, हीरा, रामदास, मानसिंह, चंदा, यादराम, पप्पू, नेहरू व लक्ष्मण हथियारों के साथ 3 ट्रेक्टर-ट्राली लेकर आए। उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर वहां पड़े लाखों रुपए के सामान को लूट लिया। वहां घर बनाने के लिए खोदी गई नींव को ट्रैक्टरों से मिट्‌टी डाल कर भर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
हसनपुर थाना के पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेश का कहना है कि शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ लूटपाट व जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान को बरामद कर लिया जाएगा।
पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल का कहना है कि उनके बेटे उदयकरण के खेत है, जहां पर मकान बनवाने का काम किया जा रहा था। मकान निर्माण के लिए लाखों रुपए का सामान डलवाया हुआ था, लेकिन आरोपी काम कर रहे मजदूरों को धमकी देकर वहां से सारा सामान लूट कर ले गए। इसकी शिकायत हसनपुर पुलिस को दी है, पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment