शहर के स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। एडीसी ने कहा कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी विभागीय तैयारी समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका है। ऐसे में योग को दैनिक रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वास्थ्य सुधार में हम आगे बढ़ सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित जिला के 6 खंडों में प्रभावी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने आमजन को योग दिवस मे अधिक से अधिक भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत तंत्र विकसित हो।संस्थाओं की रहेगी सक्रिय भागीदारी
योग दिवस समारोह में प्रशासनिक स्तर के साथ ही सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भी सक्रिय भागीदार रहेगी। जिला आयुष विभाग के अलावा नेहरु युवा केंद्र, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग पीठ, जिला खेल विभाग, रैडक्रास सोसायटी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी व एनएसएस विंग का सहयोग रहेगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में बढ़चढक़र सहभागिता करते हुए योग करें।
No comments:
Post a Comment