Breaking

Tuesday, May 9, 2023

मणिपुर में फंसे स्टूडेंट्स की हरियाणा वापसी:जींद की रितु सहित 5 बच्चे पहुंचे घर; 16 आज पहुंचेंगे दिल्ली, सरकार ने दिलाई वापसी की टिकट

मणिपुर में फंसे स्टूडेंट्स की हरियाणा वापसी:जींद की रितु सहित 5 बच्चे पहुंचे घर; 16 आज पहुंचेंगे दिल्ली, सरकार ने दिलाई वापसी की टिकट
चंडीगढ़ : मणिपुर में हिंसा के दौरान फंसे स्टूडेंट्स की हरियाणा वापसी शुरू हो गई है। जींद की रीतू सहित देर रात 5 बच्चों का पहला बैच दिल्ली पहुंच गया। जहां से स्टूडेंट्स अपने अपने घर पहुंच गए। अन्य 16 स्टूडेंट्स आज मणिपुर से दिल्ली पहुंचेंगे। मणिपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को हरियाणा सरकार की तरफ से वापसी की टिकट दिलाई गई है।
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर खुद नजर बनाए हुए हैं। पहले बैच में महेंद्रगढ़ के कमलकांत, जींद की रीतू, पलवल की शिवानी, सिरसा की नेहा रानी और रोहतक के सागर कुंडू की घर वापसी हुई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर इन बच्चों की वापसी की जानकारी साझा की है।

"इन स्टूडेंट्स की होगी घर वापसी*

अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा के 5 छात्र NIT मणिपुर, 8 छात्र IIIT, मणिपुर और 3 छात्र NSU, मणिपुर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों को वापिस हरियाणा लाने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। चूंकि, अन्य राज्य भी अपने राज्यों के छात्रों को मणिपुर से निकाल रहे हैं, इसलिए फ्लाइट्स की व्यस्तता व एयर ट्रैफिक के अनुसार हरियाणा सरकार कोलकाता से दिल्ली रूट पर भी विचार कर रही है।
*CM ने संभाला मोर्चा*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं। CM मनोहर मणिपुर की हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों को जल्द से जल्द लाने के लिए पूरी व्यवस्था करें। हरियाणा के CMO के अधिकारी मणिपुर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा मुख्य सचिव के साथ निरंतर संपर्क में हैं। हर स्थिति का अपडेट लिया जा रहा है।
*दीपेंद्र हुड्‌डा ने उठाया मुद्दा*

मणिपुर में दंगों में फंसे हरियाणा के छात्रों की राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्‌डा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने सरकार से मांग की कि छात्रों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की जाए। हालांकि उनके ट्वीट के बाद हरियाणा सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि सरकार मणिपुर प्रशासन के संपर्क में है, जल्द ही स्टूडेंट्स की वापसी होगी।

No comments:

Post a Comment