Breaking

Saturday, May 6, 2023

ईश्वर के विशेष कृपा पात्रों को मिलती है कला : महंत राघव दास

*ईश्वर के विशेष कृपा पात्रों को मिलती है कला : महंत राघव दास* 
*इससे पूर्व भी कई हस्तियों के बना चुके हैं चित्र*

जींद: जींद के ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के समापन समारोह में वाराणसी से पधारे कथा व्यास महंत राघव दास जी को संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने महंत श्री को उनका चित्र बनाकर भेंट किया। महंत राघव दास जी ने कहा कि ईश्वर के विशेष कृपा पात्रों को कला विशेष उपहार के रूप में मिलती है । कला साधना भी योग का सर्वोत्तम स्रोत है। उन्होंने दीपक कौशिक द्वारा बनाए गए चित्र की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें अपने श्री हाथों से विशेष रूप से सम्मानित किया। युवा चित्रकार दीपक ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि ऐसे संतों का चित्रण करने का अवसर मिला जिनका पूरा जीवन भगवान की भक्ति को समर्पित है ऐसे संतों के चित्रण से कला भी धन्य हो जाती है। भागवत कथा के आयोजकों ने दीपक कौशिक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुभाष शर्मा, जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मोहित बब्बर, आयोजक मंडल, सुनील शांडिल्य, राजेंद्र शर्मा, अजय गर्ग, इंद्रजीत कालरा, सोमवीर मलिक इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment