Breaking

Saturday, May 20, 2023

*रोहतक में पूर्व CM के दौरे का आज दूसरा दिन:हुड्‌डा अपने हलके में जाकर लोगों से करेंगे मुलाकात, भाजपा-जजपा पर हमलावर*

"*रोहतक में पूर्व CM के दौरे का आज दूसरा दिन:हुड्‌डा अपने हलके में जाकर लोगों से करेंगे मुलाकात, भाजपा-जजपा पर हमलावर*
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत करते हुए ग्रामीण।
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत करते हुए ग्रामीण।
हरियाणा के रोहतक में आज दूसरे दिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा जिले के विभिन्न गांवों का दौरान करेंगे। इस दौरान वे जनसभाएं करके लोगों से मिलेंगे। जनसभाओं के दौरान लोगों से मुलाकात के साथ-साथ भाजपा व जजपा पर भी हमलावर हो रहे हैं। लगातार चार दिनों तक चले वाली इन जनसभाओं के जरिए वे लोगों से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा अपने हल्के के 7 गांवों में जाएंगे। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार वे नया बास, भैंसरू खुर्द, भैंसरू कलां, हसनगढ़, समचाना, मोरखेड़ी व आसन गांव जाएंगे। जहां पर कार्यक्रमों की तैयारी की गई है। वहीं 15-16 मई को भी दो दिनों तक रोहतक के करीब 12 से अधिक गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रहे थे।
22 मई तक रहेंगे दौरे
भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने शुक्रवार से अपने विधानसभा क्षेत्रों के गांवों का दौरा शुरू किया है। बैठकों का यह दौर 22 मई तक लगातार जारी रहेगा। इसको लेकर टूर प्रोग्राम भी जारी किया गया है। वहीं 2024 में चुनाव हैं। इसको लेकर भी गतिविधियां तेज हो गई हैं।

No comments:

Post a Comment