Breaking

Monday, May 1, 2023

*Jind : सरसों को सरकारी खरीद पर बेच कर किसानों के खिले चेहरे*

*Jind: सरसों को सरकारी खरीद पर बेच कर किसानों के खिले चेहरे*
 सरसों को सरकारी खरीद पर बेच कर किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे है। प्राइवेट खरीद पर जो भाव सरसों के है वो 4600 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास के है। जिन किसानों ने अपनी फसल का पंजीकरण करवाया है वह किसान अपनी फसल को सरकारी भाव पर बेच कर 5450 रुपये एमएसपी भाव ले रहे है। उचाना की कपास मंडी में शैड के नीचे दोबारा से हैफेड ने सोमवार से सरकारी खरीद शुरू की है। बुधवार तक 176 किसानों ने अपनी सरसों की फसल बेची है। सोमवार 650, मंगलवार 1450, बुधवार को 1175 क्विंटल सरसों सरकारी भाव पर बिकी। सरकार द्वारा 1 मई तक सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। जिन किसानों ने अपनी सरसों की फसल नहीं बेची वो अपना फसल पंजीकरण के साथ सरसों को सरकारी भाव पर बेच सकते है। एक किसान कम से कम 8 क्विंटल तो अधिक से अधिक 25 क्विंटल सरसों बेच सकता है।
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि उचाना में सरसों की खरीद की बेहतर व्यवस्था है। गेहूं के सीजन के चलते कुछ दिन सरसों की खरीद बंद थी। अब सोमवार से दोबारा से फिर हैफेड ने खरीद शुरू कर दी है। जिस किसान का फसल का पंजीकरण है उसकी फसल सरकारी नियमानुसार खरीदी जा रही है। किसान अपनी फसल बेच कर कुछ घंटे में घर वापस चल जाता है। जो भाव प्राइवेट बोली पर सरसों के है वो 4600 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास के है। किसानों को सरकारी खरीद पर एमएसपी भाव 5450 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। जिन किसानों ने अब तक अपनी फसल नहीं बेची है वह फसल पंजीकरण के साथ मंडी पहुंच कर एक मई तक अपनी फसल बेच सकते है। अब तक एक मई तक सरकार द्वारा खरीद तय की गई है।

No comments:

Post a Comment