नरवाना के सदर थाने का औचक निरीक्षण करते गृह मंत्री अनिल विज। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जींद के सदर थाना नरवाना में छापा मारा है। खामियां मिलने पर विज ने SHO बलवान सिंह समेत 5 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। थाने में औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
गृह मंत्री अनिल विज हिसार जाते वक्त नरवाना सदर थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जहां, शिकायतें लंबित मिली तो वहीं थाना में अव्यवस्था देख भड़क गए। मंत्री ने लंबित फाइलों की जांच की। यही नहीं, शिकायतकर्ता को फोन करके फीडबैक भी ली। शिकायतों पर किसी तरह की कार्रवाई न होने से खफा अनिल विज ने वहां उपस्थित पुलिस कर्मचारियों की क्लास लगाई।
SHO समेत इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
निरीक्षण के दौरान चोरी समेत कई शिकायतें ऐसी मिली, जिनकी FIR दर्ज नहीं की गई। पासपोर्ट की फाइलों को भी रोक कर रखा गया था। गृह मंत्री ने संज्ञान लेते हुए SHO बलवान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुंडू, राम निवास मुंशी कॉन्स्टेबल रमन और कम्प्यूटर ऑपरेटर कुलदीप सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर से वापस लौटते वक्त अंबाला के मुलाना CHC में छापा मारा। यहां, खाली अस्पताल देख गृह मंत्री भड़क गए। उन्होंने गैर हाजिर मिले 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।
No comments:
Post a Comment