Breaking

Sunday, June 25, 2023

*समर स्पेशल ट्रेनें:अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने के लिए रेलवे ने चार समर स्पेशल ट्रेनों का समय 31 जुलाई तक बढ़ाया*

*समर स्पेशल ट्रेनें:अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने के लिए रेलवे ने चार समर स्पेशल ट्रेनों का समय 31 जुलाई तक बढ़ाया*
अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने के लिए रेलवे ने चार समर स्पेशल ट्रेनों का समय 31 जुलाई तक बढ़ाया|
जुलाई में शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा को जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से चलाई गई चार समर स्पेशल ट्रेनें अब 31 जुलाई तक चलेंगी। पहले ये ट्रेनें 30 जून चलाई जानी थी। इन ट्रेनों का जुलाई में संचालन होने पर यात्री को टिकट आरक्षित कराने में परेशानी नहीं होगी। अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों में अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार 31 जुलाई तक किया है।

यात्री अब नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत व करनाल, कुरुक्षेत्र से होते हुए जम्मू, उधमपुर व कटरा तक आराम से पहुंच सकते हैं। इससे यात्रियों को आसानी होगी व भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे। {ट्रेन नंबर 04071 नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी। 30 जून, 7 जुलाई, 14 जुलाई, 21 व 28 जुलाई तक चलेगी। करनाल में रात को 1 बजकर 10 मिनट पर ठहराव होगा। { ट्रेन नंबर 04072 कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी। 1 जुलाई , 8, 15 , 22 व 29 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 4:05 बजे पहुंचेगी। { ट्रेन नंबर 04672 कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी।

2, 9, 16, 23 व 30 जुलाई तक चलेगी। करनाल में 3: 28 मिनट पर पहुंचेगी। { ट्रेन नंबर 04671 नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी। 3,10,17,24 व 31 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 1: 10 मिनट पहुंचेगी। { ट्रेन नंबर 04075 नई दिल्ली से उधमपुर तक चलेगी। 29 जून, 6,13,20 व 27 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 1: 10 मिनट पर आएगी। { ट्रेन नंबर 04076 उधमपुर से नई दिल्ली तक चलेगी। 30 जून, 7, 14,21 व 28 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर ठहराव होगा।

{ ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी। 24 जून, 1,8, 15,22 व 29 जुलाई तक चलेगी। करनाल रात 1 बजकर 10 मिनट पर ठहराव होगा। { ट्रेन नंबर 04082 कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी। 25 जून, 2, 9, 16, 23, 30 जुलाई तक चलेगी। करनाल सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर ठहराव होगा।

अमरनाथ यात्रा अगले माह शुरू होने जा रही है। ऐसे में रेलवे ने नई दिल्ली से कटरा, उधमपुर तक चार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जिनका विस्तार 31 जुलाई तक किया है, इससे यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

No comments:

Post a Comment