विभिन्न 26 कोर्सों में ले सकते हैं एडमिशन; इस साल से 9 नए कोर्स
वीसी डॉ. रणपाल सिंह(
हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 8 जुलाई कर दिया है। जो विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह राहत भरी खबर है। यूनिवर्सिटी में 26 कोर्स हैं। इस शैक्षणिक सत्र से 9 नए कोर्स शुरू हो रहे हैं।
सीआरएस यूनिवर्सिटी वीसी डॉ. रणपाल सिंह ने बताया विश्वविद्यालय में ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ा कर आठ जुलाई कर दी गई है। यह निर्णय विद्यार्थियों के दाखिलों के प्रति अत्यधिक उत्सुकता को ध्यान में रख कर लिया गया है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को देखते हुए नए कोर्सेज शुरू किए गए हैं।
नए कार्सेज में वन ईयर पीजी डिप्लोमा इन ट्रांस्लेशन इंग्लिश टू हिंदी, वन ईयर पीजी डिप्लोमा इन कम्युनिकेशन स्किल इन इंग्लिश, वन ईयर पीजी डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज एंड कल्चर, वन ईयर पीजी डिप्लोमा इन स्पेनिश लैंग्वेज एंड कल्चर, बैचलर ऑफ आट्र्स, ऑनर्स इन इंग्लिश, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, बैचलर ऑफ आट्र्स ऑनर्स इन साइकोलॉजी, बैचलर ऑफ आट्र्स ऑनर्स इन हिस्ट्री, बैचलर ऑफ आट्र्स ऑनर्स इन इकनोमिक्स, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन मैथमेटिक्स, बैचलर ऑफ सांइंस ऑनर्स इन फिजिक्स, बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन केमिस्ट्री, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बीजेएमसी, एमए सोशोलॉजी, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम आदि कोर्स इस साल से शुरू हो रहे हैं।
इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत कुछ नए कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीबी, और यूजी व पीजी ऑनर्स विद रिसर्च के डिग्री प्राप्त करने के बाद सीधा पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। पहले पीएचडी में भाग लेने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य थी। यह सभी यूजी व पीजी कोर्स में लागू होगी।
No comments:
Post a Comment