Breaking

Tuesday, June 13, 2023

*यमुनानगर में छात्रों के तिलक लगाने पर विवाद:समर कैंप में शामिल होने से रोका; बोले- इससे बुद्धि भ्रष्ट होती है; लोगों ने धुनाई की*

*यमुनानगर में छात्रों के तिलक लगाने पर विवाद:समर कैंप में शामिल होने से रोका; बोले- इससे बुद्धि भ्रष्ट होती है; लोगों ने धुनाई की*
यमुनानगर में समर कैंप आयोजक की पिटाई करते लोग।
यमुनानगर के निजी स्कूल में माथे पर तिलक लगाकर समर कैंप में पहुंचे 3 छात्रों को कैंप आयोजक ने एंट्री देने से मना कर दिया। सूचना मिलते ही जय भवानी सेना और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता संतुपरा रोड स्थित स्कूल में पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन से बातचीत की। इतने में ही कुछ लोगों ने कैंप आयोजन शशि गुप्ता की धुनाई कर डाली। बाद में सूचना पुलिस को दी गई।

स्कूली छात्र अमन ने बताया कि वह दसवीं कक्षा का छात्र है। वह अपने साथी अनुज और देव के साथ स्कूल में चल रहे समर कैंप में भाग लेने के लिए पहुंचा था। उन तीनों ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था। गेट पर कैंप के आयोजक शशि गुप्ता ने उन्हें रोक लिया और कहा कि तिलक लगाने से कुछ नहीं होता, जो लोग तिलक लगाते हैं उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।
स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत करते हिंदू संगठन कार्यकर्ता और एसएचओ।
सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रिंसिपल सुरेश कुमार और हिंदू संगठनकार्यकर्ताओं से बातचीत की। आखिर में समर कैंप आयोजक शशि गुप्ता ने अपने व्यवहार के लिए सभी से माफी मांगी।*

No comments:

Post a Comment