Breaking

Thursday, June 29, 2023

*कोसली विधानसभा क्षेत्र की पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाए सरकार*

*कोसली विधानसभा क्षेत्र की पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाए सरकार*
कोसली विधानसभा क्षेत्र की पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाए सरकार|
स्वास्थ्य मंत्री से मिले विधायक लक्ष्मण यादव ने उठाई मांग
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर कोसली विधानसभा क्षेत्र की डहीना और अन्य पीएचसी को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए सीएम मनोहरलाल के नाम एक पत्र सौंपा।

उन्होंने स्वास्थ मंत्री से कहा कि वर्तमान में कोसली विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डहीना, फतेहपुरी, सीहा में है। इन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत कोसली विधानसभा क्षेत्र की लगभग एक लाख से अधिक की आबादी आती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इन केंद्रों में जमीन भी उपलब्ध है। उन्होंने स्वास्थ मंत्री से अनुरोध किया कि कोसली विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान पीएचसी को अपग्रेड कर सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएं। ताकि आमजन को अपने इलाज के लिए परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही उन्होंने स्टाफ के समय पर तथा यूनिफॉर्म में पहुंचने और केंद्रों में दवाइयों की कमी न हो इन पर भी चर्चा की। इस दौरान अटेली विधायक सीताराम यादव और पंचायत राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment