Breaking

Thursday, November 30, 2023

मोतीलाल नेहरू पब्लिक विद्यालय में 28वीं त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव शुरू

मोतीलाल नेहरू पब्लिक विद्यालय में 28वीं त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव शुरू
जींद : ( संजय कुमार) गत दिवस 29 दिसंबर 2023 को मोतीलाल नेहरू पब्लिक विद्यालय के प्रांगण में 28वी त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा सोनी और सपना अध्यापिका ने की। इस कार्यक्रम में समाज सेविका सीमा भोला और डॉक्टर मंजीत ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और नन्हे -मुन्ने प्रतिभागियों को ज्ञान के शब्द दिए जो बच्चों के मन में गूंज गए। श्री गौरव आश्री, श्री मंजीत ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान संदीप दहिया,विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार, विद्यालय प्रशासक श्री वीपी शर्मा और हेडकोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार ने फूल मालाएं पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत स्वागत गीत ,योगा एवं सामूहिक नृत्य आदि प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के विभिन्न सदनों द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से खिलाड़ियों में उत्साह उमंग एवं अनुशासन की भावना को दर्शाया गया और यह प्रतियोगिता प्री नर्सरी से पहली कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों की हुई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपना बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया। विभिन्न खेलों में शिक्षकों ने खेल स्पर्धाओं का संचालन बड़े ही अच्छे ढंग से करवाया, जिससे इस वार्षिक खेल उत्सव में और अधिक उत्साह का समावेश हुआ। विभिन्न प्रकार की खेल स्पर्धाओ में 50 मीटर दौड, थ्री लैग रेस, फ्रोग रेस, बाधा दौड़ आदि खेल हुए और उनके साथ-साथ अभिभावकों को भी खेलों में शामिल किया गया, जिसमें 100 मीटर रेस, विद्यालय के लिए बच्चों को तैयार करना आदि । इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूजा पसरिजा और सुमन डीपी की निगरानी में हुआ। मुख्य अतिथि ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित कर जीवन में खेलों के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा खिलाड़ियों को खेलों के गुर सिखाए और जीवन में लक्ष्य निर्धारण पर बल दिया। विद्यालय के विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर पदक जीते। विद्यालय प्रशासक श्री वी पी शर्मा द्वारा खेल उत्सव प्रतियोगिता में उपस्थित  गणमान्य व्यक्तियों का विद्यालय में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित व्यक्ति अभिभावकगण एवं अध्यापक विद्यार्थियों सहित मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment