Breaking

Wednesday, November 29, 2023

जीन्द विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने की मांगहर प्राइवेट व सरकारी स्कूल में हो कम्पलेंट बाक्स

जीन्द विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने की मांग
हर प्राइवेट व सरकारी स्कूल में हो कम्पलेंट बाक्स
जीन्द : जीन्द विकास संगठन के प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने मांग की है कि सरकार व प्रशासन को उचाना में काले शीशों की आड़ में प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ दरिंदगी करने की घटना से सबक लेना चाहिए और तुरंत प्रभाव से सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में कम्पलेंट बाक्स लगवाए जाने चाहिंए। ये कम्पलेंट बोक्स हर सप्ताह खोले जानें चाहिंए और इन कम्पलेंट बाक्सों को खोलने की इजाजत किसी प्रिंसिपल या किसी टीचर को देने की बजाए अलग से कमेटी का गठन किया जाना चाहिए जिसमें छात्रों के माता पिता या सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ साथ एक कम्पलेंट रजिस्टर भी मैनटेन किया जाना चाहिए जिसमें कम्पलेंट बाक्स से निकलने वाली हर कम्पलेंट की एंट्री हो।गोयल का कहना है कि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अपनी कोई भी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सकें इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में इस प्रकार के बाक्स लगाने के निर्देश भी दिए हुए है। काफी स्कूल में ये बाक्स लगाए भी गए थे लेकिन रख रखाव के अभाव में अब जिले के काफी स्कूलों से ये बाक्स गायब हो चुके है। उचाना के जिस स्कूल में छात्राओं ने प्राचार्य पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं उस स्कूल में भी कम्पलेंट बाक्स नहीं था। अगर उचाना के इस सरकारी स्कूल में कम्पलेंट बाक्स लगा होता और बाक्स खोलने के ये नियम लागू होते तो बेटियों को इंसाफ मिलने में इतनी देरी न होती। गोयल ने मांग की है कि उनके सुझाव पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए।

No comments:

Post a Comment