Breaking

Monday, March 31, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जींद ने सौंपा डिप्टी स्पीकर और सीएम मीडिया कोऑर्डिनेट को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जींद ने सौंपा डिप्टी स्पीकर और सीएम मीडिया कोऑर्डिनेट को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन*
जींद : 31 मार्च 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जींद ने डिप्टी स्पीकर और जींद विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा जी  एवं सीएम मीडिया कोऑर्डिनेट अशोक छब्रा जी को हरियाणा सरकार के अपनी मांग सौंपी जिसमें जींद यूनिवर्सिटी को विस्कति करने के जमीन की मांग की और यूनिवर्सिटी में टीचिंग ब्लॉक 3 की माग की  और साथ ही साथ जींद के सबसे बड़े कॉलेज राजकीय महाविद्यालय जींद में ऑडिटोरियम और आर्ट्स ब्लॉक की माग की । एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए 100 एकड़ जमीन माग सदन में उड़ी थी ।  विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टीचिंग ब्लॉक  3 की शुरुवात करके 60.22 करोड़ रुपए की  जिसके अब निरस्त कर दिया गया । महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष वीर सैन ने बताया कि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम की घोषणा हुई थी जिसके कागज में रखे रख दिया गया और साथ आर्ट्स ब्लॉक की माग की क्योंकि हरियाणा सरकार ने ग्रेडेशन 4 साल कर दी है। जिसके साथ आने वाले समय यूनिवर्सिटी और कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए बैठने के लिए जगह भी नहीं बच्चे गई । इस माग को समय से नहीं पूरा नहीं आने टाइम जींद एजुकेशन में पीछे रहा जाएगा । इस मौके पर मनदीप यादव,  कणिका, मिष्ठी, प्रतीक शर्मा, रवि जोशी ,  मौलिक जैन, ध्रुव गोयल आदि एबीवीपी कार्यकता मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment