जींद : हरियाणा सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंग के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी टेकराम कंडेला ने कहा है कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों की झूठ व लूट की दुकान जनता ने बंद कर दी है । श्री कंडेला ने कहा है कि आज प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल घबरा चुके हैं और अनाप-शनाप बयान बाजी करके जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने जेजेपी नेता श्री अजय चौटाला के बयान पर बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा दिया गया बयान छोटी मानसिकता को दर्शाता है यह हरियाणा प्रदेश के लोगों का भी अपमान है उनके द्वारा दिया गया बयान उनकी राजनीतिक बौखलाहट को दर्शाता है लंबे समय से हरियाणा के विपक्षी दल जींद को अपनी कर्म भूमि बताकर लोगों को गुमराह करते आए हैं कभी जींद को राजधानी बनाने का नारा देते हैं श्री कंडेला ने कहा है कि हरियाणा के जींद जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायक सैनी के नेतृत्व में व डिप्टी स्पीकर श्री कृष्णा मिढ़ा के प्रयासों से जींद जिले के विकास की गति तेज हो रही है । श्री कंडेला ने कहा कि अब परिवारवाद व भ्रष्टाचार की राजनीति नहीं चलने वाली है लोगों ने इनकी असलियत को पहचान लिया है श्री कंडेला ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल और पंजाब में स्पष्ट बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि ,फसल बीमा योजना, और देश में सड़कों का जाल बिछाया है व देश की सुरक्षा ,देश को आगे बढ़ना इस तरह के कार्य दिन-रात कर रहे हैं आज श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित है।
हरियाणा में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों की लूट व झूठ की दुकान बंद : टेक राम (कंडेला )
No comments:
Post a Comment