Breaking

Showing posts with label Special Train. Show all posts
Showing posts with label Special Train. Show all posts

Saturday, May 30, 2020

May 30, 2020

प्रवासी घर वापसी जारी है - आज गुरूग्राम से पश्चिम बंगाल के वर्धमान के लिए चली स्पेशल ट्रेन

चंडीगढ़, 30 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा प्रदेश से इच्छुक श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए रोजाना विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों को प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलाया जा रहा है और इसी श्रृंखला में आज हरियाणा से एक विशेष श्रमिक रेलगाड़ी को भेजा गया है। इसी तरह, हरियाणा के पड़ौसी राज्यों के रहने वाले श्रमिकों को भी बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य की उन्नति व विकास में श्रमिकों का उल्लेखनीय योगदान है।
        उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने इन श्रमिकों की परेशानियों को समझते हुए उन्हें नि:शुल्क उनके गृह राज्य पहुंचाने की व्यवस्था की है। अपने गृह राज्यों में जाने के इच्छुक श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की श्रृंखला के तहत आज गुरूग्राम से एक विशेष श्रमिक रेलगाड़ी के माध्यम से 1600 से अधिक श्रमिकों को उनके गृह राज्य पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया है।

--गुरूग्राम से वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के लिए रेलगाड़ी--

        आज गुरूग्राम से पश्चिम बंगाल के वर्धमान के लिए लगभग 1600 लोगों व 152 बच्चों को नि:शुल्क उनके घरों हेतु रवाना किया गया। गुरूग्राम रेलवे स्टेशन से यह श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी सांय 6.00 बजे रवाना की गई।
        रेलगाड़ी में बिठाने से पहले उन सभी श्रमिकों तथा उनके परिजनों की थर्मल स्कैनिंग की गई। पश्चिम बंगाल जाने वाले श्रमिकों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में बैठाकर गुरूग्राम रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया। जिन श्रमिकों ने अपना पंजीकरण करवाया था उन सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई। केवल उन्हीं श्रमिकों को इस रेलगाड़ी में भेजा गया है जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दिए हंै।
        रेलगाड़ी में श्रमिकों व उनके परिजनों को विदा करते समय हरियाणा सरकार की ओर से प्रत्येक व्यक्ति को पैक्ड भोजन के साथ पानी की बोतल तथा नि:शुल्क टिकट दी गई। यही नहीं, उनके साथ उनके बच्चों की जरूरतों का भी ध्यान रखते हुए राज्य सरकार द्वारा बिस्किट तथा नमकीन के विशेष रूप से तैयार करवाए गए पैकेट बच्चों और उनके अभिभावकों को दिए। इतना ही नहीं, बच्चों और बड़ों में चॉकलेट भी वितरित कर उन्हें दोबारा हरियाणा तथा गुरूग्राम आने का न्यौता भी दिया गया। 
        रेलगाड़ी जब अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई तो अंदर बैठे श्रमिकों व उनके परिजनों ने तालियां बजाकर तथा हाथ हिलाकर उन्हें सकुशल घर पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार का आभार जताया।

--प्रवासी नागरिकों ने अपने घर जाने की ललक के साथ पुन: लौटने का दिया भरोसा--

--नि:शुल्क यात्रा तथा भोजन की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार का जताया आभार-

        श्रमिकों का कहना था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे वापिस यहीं पर आएंगें। उनका कहना था कि हरियाणा सरकार द्वारा उन सबको नि:शुल्क यात्रा का जो तोहफा दिया गया है, उसके लिए वे राज्य सरकार के धन्यवादी हैं जिसने इस संकट की घड़ी में उनका साथ दिया।
May 30, 2020

रेवाड़ी मे रह रहे 205 श्रमिक गुरूग्राम से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प.बंगाल हुए रवाना

रेवाड़ी (पंकज कुमार) 30मई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रेवाड़ी में रह रहे प.बंगाल के खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज की बसों के माध्यम से गुरूग्राम रेलवे स्टेशन भेजा गया। शनिवार की सुबह रोडवेज की सात बसों के माध्यम से 205 श्रमिकों को गुरूग्राम भेजा। गुरूग्राम से प.बंगाल के लिए जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया। उपायुक्त ने बताया कि बसों में बैठाने से पहले श्रमिकों का शैल्टर होम में मैडिकल टैस्ट किया गया इसके अतिरिक्त रास्ते के लिए भोजन व पेयजल मुहैया करवाया गया।

यशेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार गृह राज्यों में जाने के इच्छुक खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजने का सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन व रोडवेज की बसें चलाई गई हैं। 

बस में सोशल डिस्टेंस का रखा गया पूरा ध्यान

  उपायुक्त ने बताया कि रोडवेज की बसों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग की अनुपालना की गई। खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को बस में बैठाने से पहले रोडवेज बसों को भी अच्छी तरह सैनिटाइज किया गया। चालक  व परिचालक का मैडिकल भी किया गया। इसके अलावा श्रमिकों के हाथ सैनिटाइज किए गए और सभी के लिए मास्क का प्रबंध करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर बसों में बैठाया गया। इस दौरान उदय सिंह देशवाल सीईओ जिला परिषद, जी एम रोडवेज नवीन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Thursday, May 28, 2020

May 28, 2020

रेवाड़ी में रह रहे 215 श्रमिक गुरूग्राम से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प.बंगाल हुए रवाना


-- 842 श्रमिकों को रोडवेज बसों के माध्यम से यूपी मुरादाबाद भेजा 


रेवाड़ी (पंकज कुमार) 28 मई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रेवाड़ी में रह रहे प.बंगाल के खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज की बसों के माध्यम से गुरूग्राम रेलवे स्टेशन भेजा गया। वीरवार की सुबह रोडवेज की सात बसों के माध्यम से 215 श्रमिकों को गुरूग्राम भेजा। गुरूग्राम से न्यू कूच बिहार  (प.बगंाल )के लिए जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया। उपायुक्त ने बताया कि बसों में बैठाने से पहले श्रमिकों का शैल्टर होम में मैडिकल टैस्ट किया गया इसके अतिरिक्त रास्ते के लिए भोजन व पेयजल मुहैया करवाया गया।
उपायुक्त ने बताया कि शहर में प्रवासी श्रमिकों के ठहराव के लिए बनाए गए  शैल्टर होम से वीरवार को हरियाणा रोडवेज की 27 बसों से 842 खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर  के लिए रवाना किया गया। बस में बैठाने से पहले श्रमिकों का मेडिकल टेस्ट किए गए, श्रमिकों को रास्ते के लिए खाने के पैकेट व पेयजल भी मुहैया करवाया गया।
यशेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार गृह राज्यों में जाने के इच्छुक खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने की व्यवस्था की गई है। प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने का सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन व रोडवेज की बसें चलाई गई हैं। 

बस में सोशल डिस्टेंस का रखा गया पूरा ध्यान

उपायुक्त ने बताया कि रोडवेज की बसों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग की अनुपालना की गई। खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को बस में बैठाने से पहले रोडवेज बसों को भी अच्छी तरह सैनिटाइज किया गया। चालक  व परिचालक का मैडिकल भी किया गया। इसके अलावा श्रमिकों के हाथ सैनिटाइज किए गए और सभी के लिए मास्क का प्रबंध करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर बसों में बैठाया गया। इस दौरान उदय सिंह देशवाल सीईओ जिला परिषद, नायब तहसीलदार नरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।