Breaking

Showing posts with label haryana new. Show all posts
Showing posts with label haryana new. Show all posts

Thursday, July 1, 2021

July 01, 2021

आंदोलनकारियों ने किसान शब्द की गरिमा को किया भंग : मनोहर लाल

आंदोलनकारियों ने किसान शब्द की गरिमा को किया भंग : मनोहर लाल
*कांग्रेस के बहकावे में आने बंद करें किसान नेता*
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि किसान बड़ा पवित्र शब्द है और हर किसी की किसानों के साथ आस्था है। इस आंदोलन में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे काफी बदनामी हो रही है। बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है और मर्डर हो रहे हैं।

 आंदोलनकारी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक बात कर रहे हैं और हम फिर भी संयम बरते हुए हैं। बर्दाश्त कर रहे हैं लेकिन संयम बरतने की भी सीमा होती है। अगर सीमा से आगे बढ़े तो यह किसी के हित में नहीं होगा। किसान नेता बिना किसी शर्त के बातचीत के लिए आगे आएं। इन कानूनों में संशोधन के लिए सरकार हमेशा तैयार है। कुछेक लोग मिलकर किसान आंदोलन के नाम पर माहौल बिगाडऩे का काम कर रहे हैं।
*बिना शर्त बातचीत को आगे आएं, सरकार तैयार*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसान आंदोलन को सात महीने हो चुके हैं और इस अवधि में आम जनता की भी सहमति बन चुकी है। आंदोलन को कांग्रेस व कुछ राजनीतिक दल अपने सियासी फायदे के लिए हवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी कृषि कानूनों में कमियां बताएं तो सरकार उनपर मंथन करने के लिए तैयार है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि सरकार खुलकर बातचीत के लिए तैयार है। किसानों को बातचीत करनी चाहिए लेकिन वे इस शर्त के लिए बातचीत करेंगे कि पहले कानून वापस लो तो कुछ नहीं होने वाला।  एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि आंदोलनकारियों ने लिखकर दिया है कि वे हिंसात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे। अगर हुई तो पुलिस एफआईआर भी दर्ज होगी और कोर्ट से नोटिस भी जाएंगे।

*दिल्ली के रास्ते खोलने को किसानों के साथ बातचीत जारी*
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली के रास्ते खोलने को लेकर भी बातचीत चल रही है। हमारी कोशिश है कि जल्द रास्ते खुलें ताकि आम लोगों की दिक्कतें दूर हों। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए जितनी योजनाएं शुरू की हैं, उतनी पहले कभी नहीं हुई।

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर टोल शुरू करवा चुकी है। विगत दिवस केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के सभी टोल खुलवाने की बात कही तो हमने साफ तौर पर कहा कि यह केंद्र की प्रॉपर्टी है और वे टोल शुरू करवाएं। प्रदेश सरकार की मदद की जरूरत पड़ेगी तो हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने संकेत दिए कि जल्द ही केंद्र के स्तर पर टोल खुलवाने को लेकर एक्शन हो सकता है।

Monday, September 21, 2020

September 21, 2020

कंपनी में मैनेजर था ये शख्स, 80 लोग नीचे करते थे काम, अब नौकरी गई तो सब्जी बेचकर कर रहा गुजारा

कंपनी में मैनेजर था ये शख्स, 80 लोग नीचे करते थे काम, अब नौकरी गई तो सब्जी बेचकर कर रहा गुजारा



रोहतक : रोहतक में सब्जी बेच रहा ये शख्स लॉकडाउन से पहले एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। कंपनी के 80 कर्मचारी रिंकू के अंडर काम करते थे। लेकिन कोरोना काल में रिंकू की नौकरी गई तो अब सब्जी बेचकर गुजारा करना पड़ रहा है।

घर का गुजारा चलाने के लिए एक मैनेजर की पोस्ट का शख्स अब गली गली में घूमकर सब्जी बेचने को मजबूर हो गया है। रोहतक की गांधी नगर कॉलोनी का रहने वाला रिंकू दिल्ली में स्थित वाटर कूलर कंपनी में प्लांट हेड थे। उसके नीचे 80 कर्मचारी काम करते थे।
लॉकडाउन में रिंकू की नौकरी चली गई। कंपनी पूरी तरह से बंद हो गई। इसके बाद रिंकू के सामने परिवार का गुजारा भत्ता चलाने की नौबत आ गई। रिंकू ने कुछ पैसे ब्याज पर लिये और उसके बाद गली मोहल्लों में सब्जी बेचने का काम शुरु किया।

रिंकू बताता है कि अब ऐसा दौर देखा है कि जिंदगी में कभी सोचा भी नहीं था। रिंकू बताता है कि नौकरी जाने के बाद घर में आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी। जिसके बाद उसने लॉक डाउन में ब्याज पर कुछ पैसे लिए और सब्जी बेचने का काम शुरु किया है।

रिंकू ने बताया कि इस काम में छोटा भाई राजेश, बूढी मां और भाभी भी काम में हाथ बंटाती है। रिंकू ने बताया कि नौकरी जाने के बाद दूसरी नौकरी के के लिए कई जगह अप्लाई भी किया लेकिन कहीं पर रोजगार नहीं मिला। आखिर पर सब्जी की रेहड़ी लगानी पड़ी।
रिंकू ने बताया कि उनके पिता, भाई और खुद प्राईवेट कंपनी में नौकरी करते थे। रोजगार ना होने की वजह से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया।

Sunday, September 20, 2020

September 20, 2020

किसानों का रोड जाम आज, रूट होगा डायवर्ट:एसपी ने दो बार किसान नेताओं को बुलाकर पूछा- हथियार तो लेकर नहीं जाएंगे, नेता बोले- किसानों के हाथ में डंडे में डला झंडा होगा, हथियार न समझें


किसानों का रोड जाम आज, रूट होगा डायवर्ट:एसपी ने दो बार किसान नेताओं को बुलाकर पूछा- हथियार तो लेकर नहीं जाएंगे,

किसानों का रोड जाम आज, रूट होगा डायवर्ट:एसपी ने दो बार किसान नेताओं को बुलाकर पूछा- हथियार तो लेकर नहीं जाएंगे, नेता बोले- किसानों के हाथ में डंडे में डला झंडा होगा, हथियार न समझें

यमुनानगर : केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आज किसान अम्बाला रोड पर मिल्कमाजरा टोल प्लाजा के पास दोपहर 12 से 3 बजे तक रोड जाम करेंगे। किसान और आढ़ती 5 दिन से लघु सचिवालय में धरना दे रहे थे। एक मैसेज पुलिस गलियारों में यह है कि इस बार किसान भी पूरी तैयारी से आएंगे। एसपी कमलदीप गोयल ने दो बार किसान नेताओं के साथ मीटिंग की।
दोनों बार एक ही सवाल किया कि किसान रोड जाम करते समय हथियार तो नहीं लेकर आएंगे। किसानों ने कहा कि किसानों ने कभी आंदोलन के लिए हथियार नहीं उठाए और न ही इस बार उठाएंगे। किसान रोड जाम करने के लिए घर से डंडे में झंडा डालकर निकलेंगे। पुलिस उसे हथियार न समझे। पुलिस अधिकारी दिनभर शनिवार को रोड जाम की स्थिति संभालने को लेकर तैयारी में लगे रहे। अम्बाला रोड पर ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए कई जगह पुलिस नाके लगाए जाएंगे और वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा।
एक हजार किसान जुटेंगे, हाईवे पर ही दोपहर का खाना बनेगा, कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन
रोड जाम करने के लिए एक हजार किसान जुटने की उम्मीद है। वहां किसानों के लिए दोपहर के खाने का इंतजाम भी किया गया है। खाना हाइवे पर ही बनेगा। वहीं यहां कई राजनीतिक पार्टियों के वर्कर भी पहुंचने की उम्मीद है। शनिवार को लघु सचिवालय में कांग्रेसी, जेजेपी और बसपा नेता पहुंचे थे। यहां पर प्रदर्शन किया। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि रोड जाम के दौरान लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए वैकल्पिक यातायात मार्गों व उचित सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
शनिवार को अम्बाला-पंचकूला जाने वाले मार्गों को डायवर्ट करके वैकल्पिक मार्ग पुलिस नाका रक्षक विहार नाका जगाधरी से वाया गुलाब नगर, पाबनी रोड और बिलासपुर से साढौरा मार्ग द्वारा जा सकेंगे। अम्बाला-पंचकूला से आने वाले मार्ग को डायवर्ट करके दोसड़का चौक अम्बाला से सरावां रोड साढौरा से होते हुए वाया पाबनी रोड से गुलाब नगर होते हुए जा सकेंगे। हर मार्ग के मुख्य स्थान पर नाका और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस ने 15 विभिन्न मार्गों के मुख्य स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए। अगर किसी को परेशानी है तो वह हेल्पलाइन नंबर-01732-268203, 01732-231305 और पुलिस कंट्रोल नंबर-100 पर संपर्क कर सकते हैं।
आढ़ती दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, बंद रखी खरीद
अनाज मंडी के आढ़ती मांगों को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। इस कारण मंडी मेें दूसरे दिन भी धान की खरीद नहीं हुई। जिला प्रधान शिवकुमार संधाला के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारेबाजी की। आढ़तियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
जिला प्रधान शिवकुमार संधाला व रादौर अनाज मंडी के पूर्व प्रधान राजेश कांबोज ने कहा कि मंडी फीस व फार्मर प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स अध्यादेश में मंडी के बाहर फसल बेचने पर मार्केट फीस व अन्य किसी भी नाम से कोई फंड या टैक्स आदि लगाने पर पाबंदी है जबकि मंडी के अंदर ये जारी रहेंगे। ये बिल्कुल अनुचित हैं। सरकार एक देश दो विधान का विरोध करती थी, मंडी व्यवस्था के लिए भी दो विधान गलत है। मंडी के अंदर और बाहर एक जैसे टैक्स, फीस, फंड आदि का प्रावधान होना जरूरी है।
आढ़ती 2.5 प्रतिशत आढ़त लेकर मंडी में किसान की फसल ट्राली से उतारने, साफ करने, उसकी फसल की बोली करवाकर प्रतिस्पर्धा में अधिकतम रेट पर बिकवाने का काम करते हैं। उनका दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन, फसल सफाई के झरने, पीपे, पंजी आदि का इंतज़ाम भी आढ़ती करते रहे हैं। इतनी मेहनत करके 2.5 प्रतिशत कमाएगा। इससे आढ़तियों को वंचित नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रधान शिवकुमार संधाला, रादौर मंडी प्रधान संजय गुप्ता, सुशील बत्रा, प्रवीण कांबोज जयपुर, संदीप टोपरा, रणधीर सिंह टोपरा, संजय टोपरा, बलबीरसिंह, पूर्णचंद कांबोज, रामकुमार व शिवकुमार उपस्थित थे।