Breaking

Showing posts with label s. Show all posts
Showing posts with label s. Show all posts

Monday, September 14, 2020

September 14, 2020

सोनीपत : नाके पर एएसआई पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास

सोनीपत : नाके पर एएसआई पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास

 गोहाना : सोनीपत रोड स्थित न्यायिक परिसर के सामने नाके पर वाहनों की जांच कर रहे एक एएसआइ पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया। एएसआई ने एक तरफ कूद कर अपनी जान बचाई। चालक मोटरसाइकिल समेत बैरिकेड से जा टकराई। हादसे में चालक घायल हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
एएसआई प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ सोनीपत रोड स्थित न्यायिक परिसर के सामने नाका लगा कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान सोनीपत की तरफ से एक व्यक्ति बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल दौड़ाते हुए आया। प्रदीप कुमार ने चालक को मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया। चालक ने मोटरसाइकिल रोकने की बजाए भागने का प्रयास किया।
चालक ने एएसआइ की तरफ मोटरसाइकिल घूमा दी। चालक ने एक तरफ कूद कर जान बचाई। चालक मोटरसाइकिल समेत बैरिकेड से जा टकराया। चालक सडक पर गिर कर घायल हो गया। पुलिस की टीम ने प्राइवेट वाहन से घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। एएसआई प्रदीप की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 
September 14, 2020

सीनियर आईएएस राजेश खुल्लर बने वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक, अब सीएम के प्रधान सचिव का पद हुआ खाली

चंडीगढ़ :सीनियर आईएएस राजेश खुल्लर बने वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक, अब सीएम के प्रधान सचिव का पद हुआ खाली

केंद्र सरकार ने आईएएस खुल्लर की नियुक्ति को दी मंजूरी अब यूएसए के वाशिंगटन में स्थित वर्ल्ड बैंक के दफ्तर में बैठेंगे खुल्लर


चंडीगढ़ : हरियाणा के सीनियर आईएएस राजेश खुल्लर वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति 31 अगस्त 2023 तक की गई है। इसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दी दी है। खुल्लर यूएसए के वाशिंगटन डीसी में स्थित वर्ल्ड बैंक के दफ्तर में बैठेंगे। खुल्लर मौजूदा समय में सीएम के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे।

1988 बैच के आईएएस हैं खुल्लर

राजेश खुल्लर 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस हैं। उनकी रिटायरमेंट 31 अगस्त 2023 को है। तब तक वे वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक के तौर पर ही काम करेंगे।

मनोहर सरकार के सबसे ताकतवर आईएएस रहे खुल्लर

मनोहर लाल की भाजपा सरकार में राजेश खुल्लर सबसे ताकतवर आईएएस में से एक रहे हैं। भले ही आईएएस का बॉस मुख्य सचिव को माना जाता है लेकिन राजेश खुल्लर मुख्य सचिव से भी ज्यादा ताकतवर माने जाते रहे हैं। वे सीएम के सबसे करीबी आईएएस में से पहले स्थान पर थे। तभी उन्हें सीएम के प्रधान सचिव का पद मिला हुआ था।

प्रधान सचिव की कुर्सी हुई खाली

खुल्लर के वर्ल्ड बैंक में चले जाने के बाद अब सीएम के प्रधान सचिव का पद खाली हो गया है। देखना यह विशेष रहेगा कि किस वरिष्ठ आईएएस को अब यह पद मिलता है। इस पद के मिलने का सीधा मतलब आईएएस की ताकत में बढ़ोतरी होना है।
September 14, 2020

ऑल इंडिया टैंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी राज्यों में शादियों में 100 मेहमानों को छूट देने की पीएम से मांग

ऑल इंडिया टैंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी राज्यों में शादियों में 100 मेहमानों को छूट देने की पीएम से मांग

गुरुग्राम : ऑल इंडिया टैंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से मांग की है कि देश के सभी राज्यों में शादियों में मेहमानों की संख्या 100 की जाए। क्योंकि कई राज्यों की सरकारों ने अभी भी शादियों  में मेहमानों की संख्या 50 है। मात्र 50 मेहमानों की संख्या में लोग बैंक्वेट हॉल आदि बुक कराने में परहेज करते हैं। हरियाणा  समेत कई राज्यों में सरकार ने शादियों में 100 मेहमानों  की संख्या निर्धारित कर दी है। 21 सितम्बर 2020 से यह नियम लागू होगा।
ऑल इंडिया टैंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव (प्रशासनिक) अनिल राव का कहना है कि आज भी राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य में यदि शादी का प्रबंध करना है तो 50 से ज्यादा की संख्या में मेहमानों को नहीं बुला सकते। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि इन चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करके नियम को लागू करें।
उन्होंने कहा कि शादियों का एक सीजन होता है। लॉकडाउन के दौरान अप्रैल-मई जून-जुलाई में शादियां नहीं हो सकीं। अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर में शादियों का सीजन नहीं होता। अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक किसी भी बैंक्वेट वाले ने या शादियों से जुड़े हुए किसी भी व्यापारी ने 1 रुपये का भी काम नहीं किया है। 25 नवंबर 2020 से अगला सीजन आ रहा है।