Breaking

Friday, May 19, 2023

May 19, 2023

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत एप्लास्टिक एनीमिया बीमारी से ग्रस्त 16 वर्षीय बालक को मिला नया जीवन, ईलाज हेतु कुल 15 लाख रूपये किए जारी

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत एप्लास्टिक एनीमिया बीमारी से ग्रस्त 16 वर्षीय बालक को मिला नया जीवन, ईलाज हेतु कुल 15 लाख रूपये किए जारी
चंडीगढ़, 18 मई - हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज की बदौलत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अम्बाला छावनी के बोह गांव निवासी बालक को नया जीवन मिल सका है। बालक एप्लास्टिक एनीमिया (खून नहीं बनना) बीमारी से ग्रस्त है और ईलाज हेतु स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से इस बालक के इलाज हेतु 15 लाख रुपए जारी किए गए हैं। इस बालक का पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज बालक को पांच लाख रुपए की दूसरी किश्त का चेक सौंपा और बालक के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इससे पहले बालक के ईलाज के लिए सितंबर 2021 में दस लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है। बालक एवं उसके परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार जताया। इस अवसर पर सिविल सर्जन अंबाला डा. कुलदीप सिंह सहित डा. हितेश एवं अन्य मौजूद रहे।
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही एप्लास्टिक एनीमिया बीमारी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल किया गया था और अब इस बीमारी से ग्रस्त मरीज को इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकी है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता मिलने का हरियाणा में पहला मामला : डा. कुलदीप सिंह

अंबाला के सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि बालक के परिवार ने इलाज में आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के समक्ष गुहार लगाई थी। तब यह बीमारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल नहीं थी। श्री अनिल विज के प्रयासों से इस बीमारी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल किया गया और एप्लास्टिक एनीमिया का यह हरियाणा में पहला मामला है जिसके तहत बालक को कुल 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद ईलाज हेतु दी जा सकी है। उन्होंने बताया कि एप्लास्टिक एनीमिया खून की कमी से जुड़ी बीमारी है जिसमें शरीर में रक्त कोशिकाओं का निर्माण कम होता है।
इस बीमारी का ईलाज एवं दवाएं महंगी है, मगर स्वास्थ्य मंत्री की बदौलत इस बीमारी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल कर आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान हो सका है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जन्मजात बीमारियों को कवर किया जाता है और ईलाज से पहले ही राशि प्रदान कर दी जाती है। कार्यक्रम के तहत साल 2014 से अब तक अंबाला जिले में 416 बच्चों को 4.09 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद अब तक दी जा चुकी है।
May 19, 2023

इग्नू ने जुलाई 2023 सत्र के लिए शुरू की दाखिला प्रक्रिया

इग्नू ने जुलाई 2023 सत्र के लिए शुरू की दाखिला प्रक्रिया

इग्नू में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 जून
चण्डीगढ़,18 मई - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2023 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 30 जून है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। डिप्लोमा के लिए 12वीं पास तथा पीजी डिप्लोमा के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र (योग्य होने पर) की स्कैन कॉपी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इग्नू में दाखिला लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in  के माध्यम से मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

Thursday, May 18, 2023

May 18, 2023

*चरखीदादरी में लॉरेंस गैंग के 4 शार्प शूटर गिरफ्तार:8 बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट मिले, पिस्टल-कारतूस व डोंगल भी बरामद, बड़ी वारदात करनी थी*

*चरखीदादरी में लॉरेंस गैंग के 4 शार्प शूटर गिरफ्तार:8 बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट मिले, पिस्टल-कारतूस व डोंगल भी बरामद, बड़ी वारदात करनी थी*
8 बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट मिले, पिस्टल-कारतूस व डोंगल भी बरामद, बड़ी वारदात करनी थी|
गैंगस्टर लॉरेंस, जो फिलहाल जेल में बंद है।
हरियाणा पुलिस को गैंगस्टर नेक्सेस को तोड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी जिले से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बदमाशों के कब्जे से 4 बुलैट प्रूफ जैकेट, 4 बुलैट प्रूफ हेलमेट, 1 देसी पिस्टल, 16 कारतूस, 1 मोबाइल फोन व 1 डोंगल वाईफाई बरामद किया है। पकडे़ गए आरोपियों के तार लॉरेंस गैंग से जुडे़ हैं। चारों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा बाढडा मौजूद थी। इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि चार नौजवान लड़के अवैध हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गांव चांदवास एरिया में मौजूद हैं। सूचना पर टीम ने रेड करते हुए 4 नौजवान लड़कों को अवैध हथियारों सहित काबू कर लिया।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान अंकित उर्फ धौलिया वासी डाण्डमा, अजय उर्फ भोला वासी डाण्डमा, आशुराज उर्फ लक्की वासी द्वारका व रविन्द्र उर्फ मिंटू वासी डाबढाणी जिला भिवानी के रुप में हुई है।
जेल में जुड़ा लॉरेंस गैंग से
पूछताछ करने पर आरोपी अंकित उर्फ धौलिया ने बताया कि 2020 में जेल में अक्षय गैंग (झज्जर) से मुलाकात हुई थी और उससे दोस्ती हो गई। फिर जेल से बाहर आने पर भी मुलाकात होती रहती थी। अक्षय, नरेश सेठी गैंगस्टर का भतीजा है। अक्षय व नरेश सेठी लॉरेंसगैंग से जुडे हुए हैं। करीब एक साल पहले अक्षय विदेश में भाग गया था, उससे ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आपस में बातचीत होती थी।
हवाला मनी लूटने के लिए मिले थे हथियार
कुछ दिन पहले अक्षय ने 2 देसी पिस्तौल, 30 कारतूस दिल्ली में हवाला के पैसे लूटने के लिए हथियार उपलब्ध करवाए थे, जिसम वारदात में कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद अक्षय ने कोई बड़ा काम करवाना था, उसके लिए 4 बुलेट प्रूफ जैकेट, 4 बुलेट प्रूफ हेलमेट उपलब्ध करवा दिए थे। बडी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया ।
कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
हरियाणा पुलिस के अनुसार एक साथी मोनू उर्फ बिन्डा वासी ढाबढाणी जिला भिवानी को दिनांक 15.05.23 को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से 1 अवैध देसी पिस्तौल, 6 कारतूस बरामद किए थे। आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है ।
May 18, 2023

धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
जीन्द : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष में तेजस इंटरनेशनल स्कूल कंडेला में जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जींद वन मंडल अधिकारी रोहताश कुमार वृथल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल मोनिका मित्तल ने की। कार्यक्रम  में रेंज ऑफिसर देवेंद्र राठौर, टीएसजी छवि के डायरेक्टर सतीश शर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक उमेद सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पूजा धीमान, पूनम, बबीता रेड्डी और स्कूल की पूरी टीम मौजूद रही।  वन मंडल अधिकारी रोहताश कुमार ने बताया कि जैव विविधता जिसे जैविक विविधता भी कहते है, अलग-अलग तरह की वनस्पतियों एवं जानवरों का संग्रह है जो एक ही विशेष क्षेत्र में रहते या फैले हुए है। जैव विविधता जितनी समृद्ध होगी उतना ही सुव्यवस्थित और संतुलित हमारा वातावरण होगा। अलग-अलग तरह की वनस्पति तथा जीव-जंतु भी धरती को रहने के योग्य बनाने के लिए अपना योगदान देते हैं। हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के जिला समन्वयक विष्णु कुमार बागड़ी ने बताया कि जैव विविधता के संरक्षण से पारिस्थितिकी तंत्र की उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होती है जहांँ प्रत्येक प्रजाति, चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों न हो, सभी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। पौधों की प्रजातियों की एक बड़ी संख्या के होने का अर्थ है, फसलों की अधिक विविधता। अधिक प्रजाति विविधता सभी जीवन रूपों की प्राकृतिक स्थिरता सुनिश्चित करती है।जैव विविधता के संरक्षण हेतु वैश्विक स्तर पर संरक्षण किया जाना चाहिये ताकि खाद्य शृंखलाएँ बनी रहें। खाद्य शृंखला में गड़बड़ी पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित कर सकती है।
 टीएसजी छवि के डायरेक्टर सतीश शर्मा ने बताया हमारे ग्रह का जीवित रूप जैव विविधता के कारण है। यह अभी और भविष्य में मानव कल्याण को रेखांकित करता है, और इसकी तीव्र गिरावट प्रकृति और लोगों दोनों को खतरे में डालती है। इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक उमेद सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई कि वह जैव विविधता संरक्षण में अपना योगदान देंगे ताकि हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे पाएं। इस कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता की। हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
May 18, 2023

*गुरुग्राम में मॉडल के पेट में गोली मारी:बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी, युवक फॉर्च्यूनर में अस्पताल छोड़कर फरार, अस्पताल में नाम-पता बताया*

*गुरुग्राम में मॉडल के पेट में गोली मारी:बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी, युवक फॉर्च्यूनर में अस्पताल छोड़कर फरार, अस्पताल में नाम-पता बताया*
गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती मॉडल शाइना का इलाज करते डॉक्टर।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक मॉडल को संदिग्ध हालात में गोली लगी है। गाड़ी सवार एक युवक मॉडल शाइना को लेकर गुरुग्राम के निजी अस्पताल पहुंचा और वहां उसे गेट पर ही छोड़कर फरार हो गया। गोली युवती के पेट में लगी है।
शाइना डॉक्टरों को अपना और दोस्त का नाम बताकर बेसुध हो गई। फिलहाल युवती के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। मामले में अस्पताल का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
शाइना गुरुग्राम में सेक्टर 43 में रहती हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड धीरज के पास गई थी जो गुरुग्राम बॉर्डर से लगे दिल्ली के कापसहेड़ा में रहता है। युवक जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी में लेकर उसे अस्पताल पहुंचा था वह शाइना की ही बताई जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मॉडल को गोली कैसे लगी।
*मॉडल शाइना की मॉडलिंग की तस्वीरें...*

अस्पताल में कुछ देर बातचीत करती रही
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार मॉडल शाइना अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ देर तक वह बातचीत करती रही। उसने अपना नाम-पता भी बताया। साथ ही अपने बॉयफ्रेंड का नाम धीरज बताया था। इसके बाद वह बेसुध हो गई। अस्पताल की ओर से मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई।
CCTV में दिखा युवक
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक फॉर्च्यूनर गाड़ी से आया और अस्पताल स्टाफ को गाड़ी में घायल पड़ी मॉडल को लाने के लिए कहा। युवक ने रिसेप्शन पर बैठे संदीप को बताया कि उसकी गाड़ी में एक युवती गंभीर हालत में है। उसे गोली लगी है। स्टाफ ने शाइना को गाड़ी से लाकर इलाज शुरू किया। इस बीच युवक वहां से भाग गया।
युवती को अस्पताल में लाने के बाद स्टाफ में मची भगदड़। 
युवती को अस्पताल में लाने के बाद स्टाफ में मची भगदड़।
24 घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी
मॉडल शाइना के बारे में अस्पताल ने जानकारी पुलिस को दी। इस पर दिल्ली और गुड़गांव पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। 24 घंटे तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में सेक्टर-43 में शाइना के परिजन से संपर्क किया गया तो पता लगा कि युवती मॉडल है और वह अपने बॉयफ्रेंड धीरज के पास कापसहेड़ा गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई। युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए। पुलिस ने अस्पताल के CCTV फुटेज कब्जे में ले लिए हैं।
May 18, 2023

विक्टोरिया पार्लियामेंट ने दिग्विजय चौटाला को किया सम्मानित

*विक्टोरिया पार्लियामेंट ने दिग्विजय चौटाला को किया सम्मानित*

*ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने किया स्वागत, दोनों देशों की विधायी प्रक्रिया पर हुई चर्चा*
*चंडीगढ़, 18 मई।* जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की मेलबर्न स्थित असेंबली में पहुंचे। यहां दिग्विजय चौटाला का ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के सांसद जॉन मुल्लेही ने स्वागत किया। दिग्विजय ने पूरी विधानसभा का दौरा कर वहां की विधान-प्रक्रिया को बारीकी से समझा। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद जॉन मुल्लेही ने पार्लियामेंट की ओर से दिग्विजय चौटाला को सम्मानित किया व विक्टोरिया असेंबली की रूल बुक भेंट की।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सांसद जॉन मुल्लेही के विशेष आमंत्रण पर उन्हें विक्टोरिया असेंबली देखने का मौका मिला। दिग्विजय ने कहा कि आज पूरे विश्व की राजनीति के विभिन्न रंगों में लोकतंत्र सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि एक तरफ यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम है तो वहीं चुने हुए प्रतिनिधियों की जवाबदेही भी तय करता है। दिग्विजय ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं का लोकतंत्र में सबसे बड़ा स्थान है और ऑस्ट्रेलिया के लोकतांत्रिक संस्थान की कार्यप्रणाली देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला।इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों, दोनों देशों की राजनीति, विधान-प्रक्रिया पर गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय की धर्मपत्नी लगन चौटाला के अलावा मशहूर गायक गगन कोकरी, अभिमन्यु कुमार, कुलबीर कैम, विकास वाधवा, वरुण शर्मा, विशाल शर्मा, मंदीप कौर, रचिता सूद आदि उपस्थित रहे।
May 18, 2023

*बिजली निगम के दरबार में उपभोक्ता नें रखी अपनी बा:मेरे घर 2 पंखे, 3 सीएफएल , फिर भी बिल 5100 आया*

*बिजली निगम के दरबार में उपभोक्ता नें रखी अपनी बा:मेरे घर 2 पंखे, 3 सीएफएल , फिर भी बिल 5100 आया*
मेरे घर 2 पंखे, 3 सीएफएल , फिर भी बिल 5100 आया

मेरा बिजली का मीटर ज्यादा रीडिंग दे रहा था। शिकायत करने के बाद बदला तो गया, लेकिन बिल आंकलन की रीडिंग के हिसाब से ही भेजा गया है।
लगातार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। यह दर्द साल्हावास के उपभोक्ता है, जिसने बुधवार को झज्जर सर्किल में लगाए गए बिजली निगम के खुले दरबार में अपनी समस्या को बयां किया। इस दौरान एसई की गैर मौजूदगी में एक्सईएन प्रदीप कुमार उपभोक्ताओं की शिकायतें सुन रहे थे।
साल्हावास निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र भूप सिंह ने बताया कि उसका मीटर नंबर 3674 503000 काफी तेज चल रहा था। इसकी ऑनलाइन शिकायत देने के दो महीने बाद पिछले महीने ही नया मीटर बिजली निगम ने लगाया है। इससे पहले दो महीने का बिल 1200 रुपए से सर्दियों में भी 1700 रुपए तक आता था।
घर में सिर्फ दो पंखे और तीन सीएफएल लगीं है, फिर भी पिछले महीने 5100 रुपए का बिल आ गया। जो खराब मीटर में आई रीडिंग के हिसाब से दिया है। उपभोक्ता ने गुहार लगाई कि उसका बिल आंकलन में ना भेजकर पुराने बिलों के हिसाब से दिया जाए।
एक्सईएन के समक्ष लगा शिकायतों का अंबार
बाकरा निवासी सुरेश कुमार पुत्र राम कुमार ने बताया कि मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर पिछले एक मई से खराब है। जो बदला नहीं गया। खरमान गांव की भुगतान मनोहरी ने भी गलत बिल भेजने की शिकायत दी। इसी प्रकार परीक्षित गुलिया ने बिल में अपने बेटे का नाम चेंज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। संदीप पुत्र धर्मवीर ने गलत अकाउंट में बिजली की पेमेंट होने की शिकायत दी। इस दौरान एक्सईएन प्रदीप कुमार मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
May 18, 2023

*हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ:अंबाला के किशोर को 15 लाख दिए, अप्लास्टिक एनीमिया से जूझ रहा; प्रदेश का पहला केस*

*हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ:अंबाला के किशोर को 15 लाख दिए, अप्लास्टिक एनीमिया से जूझ रहा; प्रदेश का पहला केस*
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित किशोर को 15 लाख रुपए जारी किए हैं। यह रकम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत जारी की गई है। बोह निवासी किशोर अप्लास्टिक एनीमिया यानी खून न बनने की बीमारी से ग्रस्त है। किशोर का इलाज PGI चंडीगढ़ में चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर 16 वर्षीय किशोर को 5 लाख रुपए की दूसरी किश्त का चेक सौंपा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इससे पहले किशोर के इलाज के लिए सितंबर 2021 में 10 लाख की राशि दी गई थी। किशोर के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर सिविल सर्जन अंबाला डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. हितेश एवं अन्य मौजूद रहे।
RBSK के तहत मिली वित्तीय सहायता: CMO
अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों ने किशोर के इलाज के लिए आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई थी। तब यह बीमारी RBSK में शामिल नहीं थी। मंत्री के प्रयासों से इस बीमारी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल किया गया। अब अप्लास्टिक एनीमिया का यह हरियाणा में पहला मामला है, जिसके मरीज बच्चे को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई।
May 18, 2023

*हरियाणा में संदेह के घेरे में 34 हजार मोबाइल नंबर:साइबर ठगी में शामिल साढ़े 20 हजार नंबर किए 'ब्लॉक'; 14 हजार बंद करवाने की तैयारी*

*हरियाणा में संदेह के घेरे में 34 हजार मोबाइल नंबर:साइबर ठगी में शामिल साढ़े 20 हजार नंबर किए 'ब्लॉक'; 14 हजार बंद करवाने की तैयारी*
हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगी के तंत्र पर कड़ा प्रहार करते हुए फर्जी एवं जाली दस्तावेजों के आधार पर जारी किए गए 20,545 मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवाया है। साथ ही हरियाणा का जामताड़ा घोषित हो चुके मेवात एरिया के खासतौर से निशानदेही किए गए 40 गांवों और प्रदेशभर में संचालित साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त करीब 34000 से अधिक मोबाइल नंबर को चिह्नित कर रिपोर्ट किया गया है।
साइबर ठगी में संलिप्त अन्य 14 हजार मोबाइल नंबरों को भी भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के माध्यम से जल्द ही ब्लॉक करवा दिया जाएगा।
पहले स्थान पर पहुंचा हरियाणा
हरियाणा अब मोबाइल नंबर ब्लॉक करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच गया है। स्टेट क्राइम ब्रांच वर्तमान में साइबर अपराध में संलिप्त सभी मोबाइल नंबरों पर नजर रख रही है और प्रति दिन जिलों से उपरोक्त बाबत रिपोर्ट ले रही है। इसी कारण से वर्तमान में साइबर ठगी में उपयोग किए गए मोबाइल नंबर ब्लॉक करने में हरियाणा प्रथम स्थान पर है।
केंद्र जारी कर चुका है हॉट स्पॉट लिस्ट
हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में जो 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे, उनमें हरियाणा के मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे। इसके बाद प्रदेश सरकार, साइबर अपराधियों के प्रति कठोर एक्शन लेने में गुरेज नहीं कर रही है।
दरअसल, मेवात को प्रदेश की सीमा पर स्थित होने का लाभ मिलता था। यहां साइबर ठगों के पास अपराध करने के पश्चात पड़ोसी राज्यों जैसे की राजस्थान व दिल्ली भागने का मौका होता है।
इन नंबरों की है सीरीज
इस वक्त कुल फेक आईडी पर खरीदे गए चिह्नित मोबाइल नंबरों में, 12822 मोबाइल नंबर आंध्र प्रदेश से, 4365 पश्चिम बंगाल से, 4338 दिल्ली से, 2322 असम से, 2261 नॉर्थ ईस्ट राज्यों से और 2490 हरियाणा प्रदेश से जारी किए गए है। सभी नंबर वर्तमान में हरियाणा के अलग अलग क्षेत्रों से संचालित हो रहे हैं, जिनकों ब्लॉक करने के लिए दूरसंचार विभाग को लिखा जा चुका है।
May 18, 2023

*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे गुरुग्राम:खेड़की दौला टोल के पास द्वारका एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण; 99 प्रतिशत काम हुआ पूरा*

*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे गुरुग्राम:खेड़की दौला टोल के पास द्वारका एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण; 99 प्रतिशत काम हुआ पूरा*
खेड़की दौला टोल के पास द्वारका एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण; 99 प्रतिशत काम हुआ पूरा|
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस एक्सप्रेस-वे का कार्य लगभग 99% पूरा हो चुका है। इसी को लेकर मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद रमेश बिधूड़ी यहां पहुंचे।
गुरुग्राम में तैयार हुआ द्वारका एक्सप्रेसवे। इसका आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया। 
गुरुग्राम में तैयार हुआ द्वारका एक्सप्रेसवे। इसका आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया।
गुरुग्राम से दिल्ली द्वारका के लिए इस एक्सप्रेस वे को तैयार किया गया है। यही नहीं दिल्ली जयपुर हाईवे से इसकी कनेक्टिविटी की गई है। इससे अब लोगों का सफर काफी आसान हो जायेगा। यही नहीं 10 हजार करोड रुपए की लागत से बने इस एक्सप्रेस-वे पर तमाम सुविधाएं हैं और लोगों को बेहतर सफर के साथ समय की बचत होगी।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी पर पहुंचे। उन्होंने यहां निरीक्षण किया और उसके बाद सीधे दिल्ली द्वारका के लिए रवाना हो गए।
May 18, 2023

प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में हरियाणा पुलिस शीर्ष पर, देश भर में पहली रैंक बरकरार

प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में हरियाणा पुलिस शीर्ष पर, देश भर में पहली रैंक बरकरार
चंडीगढ़, 18 मई – केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए किए जाने वाले मासिक मूल्यांकन प्रगति डैशबोर्ड में हरियाणा पुलिस की पहली रैंक बरकरार है। हाल ही में, पुलिस विभाग ने एक नई सुविधा भी शुरू की है, जिसमें शिकायतकर्ताओं को हिंदी में एसएमएस के माध्यम से प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) स्टेटस अपडेट भेजे जाते हैं। संदेशों में एफआईआर डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भी शामिल है।
यह जानकारी मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां हुई स्टेट अपेक्स कमेटी फॉर द क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) की बैठक में दी गई। सीसीटीएनएस हरियाणा परियोजना का उद्देश्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के प्रभावी उपयोग के माध्यम से नागरिक-मित्रता को बढ़ाना, पुलिस संचालन में पारदर्शिता को बढ़ावा देना और नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण में सुधार करना है।
श्री कौशल ने कहा कि हरियाणा के कुल 277 पुलिस स्टेशनों में बैंडविड्थ को अपग्रेड किया गया है, जो हरियाणा पुलिस की लगातार कनेक्टिविटी में सुधार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने अधिकारियों से स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क कनेक्टिविटी के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया, इससे राज्य भर में साइबर अपराध रोकथाम और सहायता योजना सहित नव स्थापित 47 पुलिस स्टेशनों को 10 एमबीपीएस बैंडविड्थ मिलेगी।

बैठक में बताया गया कि हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सीसीटीएनएस प्रणाली में विभिन्न रिपोर्ट विकसित की गई हैं। इसके अलावा, विशेष रूप से रक्का (मेडिको लीगल एग्जामिनेशन एंड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सिस्टम में डॉक्टर द्वारा उत्पन्न एक दस्तावेज) को संबंधित स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को सीसीटीएनएस के माध्यम से भेजने के लिए एक नया प्रावधान किया गया है। एसएचओ और संबंधित पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ईमेल के जरिए अलर्ट भी भेजा जाता है। इसके अलावा, मेडलीएपीआर में संग्रहीत मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) और पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएमआर) के लिए इसी प्रकार का प्रावधान किया गया है।

बैठक में जानकारी दी गई कि सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) को सीसीटीएनएस के साथ जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस एकीकरण से नागरिक ऑनलाइन उपकरणों को ब्लॉक करने या अनब्लॉक करने के लिए अनुरोध करने हेतू सक्षम हुए हैं। इसके अतिरिक्त, सीसीटीएनएस के साथ इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) के माध्यम से विभिन्न अन्य विभागों जैसे स्वास्थ्य, जेल, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), अभियोजन और न्यायालयों के साथ सफल एकीकरण किया गया है। यह उपलब्धि इन विभागों के बीच निर्बाध सूचना साझाकरण और सहयोग को बढ़ावा देती है, जिससे आपराधिक न्याय प्रणाली को और मजबूत किया जा सकता है।

बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी और पुलिस, एनआईसी व हारट्रोन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
May 18, 2023

*पानीपत के कारोबारी से 12 लाख की धोखाधड़ी:ठग ने फर्जी पते पर मंगवाए कंबल; चेक भी हुआ बाउंस, केस दर्ज*

*पानीपत के कारोबारी से 12 लाख की धोखाधड़ी:ठग ने फर्जी पते पर मंगवाए कंबल; चेक भी हुआ बाउंस, केस दर्ज*
ठग ने फर्जी पते पर मंगवाए कंबल; चेक भी हुआ बाउंस, केस दर्ज|
हरियाणा के पानीपत शहर के एक हैंडलूम एवं टैक्सटाइल कारोबारी से कंबल मंगवाकर धोखाधड़ी कर ली गई। लुधियाना हौजरी के एक कथित उद्यमी ने उत्तराखंड के फर्जी पते पर माल मंगवाया। जिसकी एवज में एक चेक भी दिया। जोकि बाउंस हो गया।
इसके बाद मामले की तह तक गए तो पता लगा कि आरोपी ने जिस पते पर माल मंगवाया, वह वहां से लॉकडाउन की पहली वेव में खाली कर चला गया था। उसने इस तरह से कई व्यापारियों को अपने जाल में फंसाया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
*पुराने जानकार ने आरोपी से मिलवाया था* 

  पुलिस को दी शिकायत में मयंक सिंगला ने बताया कि वह देशराज कॉलोनी, गली नंबर 6 का रहने वाला है। उसकी फर्म का नाम भारतीय टैक्सटाइल है, जिसका वह ऑथराइज्ड पर्सन है। फर्म से कंबल ट्रेडिंग का काम किया जाता है। उसने बताया कि वह उनका पुराना जानकार पुनील बंसल पानीपत का ही रहने वाला है।
जिसने लुधियाना हौजरी ऋषिकेश उत्तराखंड के मालिक कपिल छाबड़ा अक्टूबर 2022 में पानीपत के मॉडल टाउन में मुलाकात करवाई थी। बिजनेस की बात करते हुए कहा कि यह आदमी ठीक है, समय पर माल लेकर समय पर पेमेंट देता रहेगा।
3 नवंबर 2022 को फोन पर बात होने के बाद वॉट्सऐप पर लुधियाना हौजरी वाले ने अपना GST नंबर भेजा और 50 हजार 100 रुपए फर्म के खाते में डाल दिए। इसके बाद उसने माल मंगवाया। जिसका बिल 12 लाख 1975 रुपए बना। जिसमें 18 तरह के 7280 कंबल थे।
11 महीने एग्रीमेंट पर था आरोपी का ठिकाना
माल लेने के बाद उससे बार-बार पेमेंट मांगी। जिसके बाद उसने 20 दिसंबर 2022 को 12 लाख 5 हजार 192 रुपए का चेक भिजवाया। जिसे 30 दिसंबर को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपी की ऋषिकेश में उपरोक्त फर्म के बारे में पता करवाया।
जिस दौरान सामने आया कि वह 11 महीने के एग्रीमेंट पर 1 मई 2016 से किराए पर लेकर काम किया था। इसके बाद कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन लगा तो वह उपरोक्त पते से दुकान खाली कर चला गया था। उसने फर्जी पते पर माल मंगवाकर धोखाधड़ी की है। इस तरह वह अनेकों से ठगी कर चुका है।
May 18, 2023

*नए बस अड्डे के शिफ्टिंग की मार:रोडवेज बसों को तेल भरवाने के लिए 10 किमी चलकर अतिरिक्त फूंकना पड़ रहा है डीजल*

*नए बस अड्डे के शिफ्टिंग की मार:रोडवेज बसों को तेल भरवाने के लिए 10 किमी चलकर अतिरिक्त फूंकना पड़ रहा है डीजल*
रोडवेज बसों को तेल भरवाने के लिए 10 किमी चलकर अतिरिक्त फूंकना पड़ रहा है डीजल|
पुराने बस स्टैंड स्थित वर्कशॉप में तेल डलवाने आई बस।
जींद डिपो की रोडवेज बसों को तेल भरवाने के लिए रोजाना 10 किलोमीटर का अतिरिक्त तेल फूंंकना पड़ रहा। इससे जहां घंटों का समय खराब हो रहा है और कई रूटों की बस सर्विस भी प्रभावित रही है। यह व्यवस्था यात्रियों के लिए भी परेशानी बन गई है।
बता दें कि 27 अक्टूबर 2020 को जींद के नए बस स्टैंड का सीएम मनोहर लाल ने उद्घाटन किया गया था। इसके बाद बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी हो गया था। लेकिन उस समय तेल डालने के लिए बस स्टैंड पर पेट्रोल पंप की कोई सुविधा नहीं दी गई।
पुराने बस स्टैंड के साथ लगती वर्कशॉप में डिपो का पेट्रोल पंप है, लेकिन डेढ़ साल पहले सरकार के आदेश पर उसे बंद कर दिया था। उसके बाद निजी पेट्रोल पंप से डिपो ने तेल डलवाने का करार कर लिया था। डेढ़ साल तक बसों ने बस स्टैंड के नजदीक वाले पेट्रोल पंपों से तेल डलवाया। अब फिर दोबारा से सरकार ने आदेश जारी कर रोडवेज कार्यालयों में स्थित पेट्रोल पंप शुरू करवा दिए हैं।
इस कारण बसों को तेल डलवाने शहर के बीच स्थित पुराने बस स्टैंड पर जाना पड़ रहा है। इससे चालकों को भी परेशानी हो रही है। उन्हें भी बस स्टैंड परिसर में आकर रोजाना अतिरिक्त बस चलने की दूरी नापनी पड़ती है। यही नहीं चंडीगढ़, पटियाला सहित कई लंबे रूटों की बसें बाहर से ही जाती हैं। तेल डलवाते समय कई बार शहर में जाम से बसें लेट हो जाती हैं। इस कारण यात्री चालक-परिचालक से समय को लेकर उलझ रहे हैं।
*15 मिनट की देरी से बस स्टैंड पर पहुंचती हैं बसें*

लंबे रूटों पर चलने वाली बसें तेल डलवाने के चलते 10 से 15 मिनट की देरी से बस स्टैंड पर पहुंचती हैं, जिससे यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है। डिपो की एक बस पुराने बस स्टैंड के साथ लगती वर्कशॉप स्थित पंप से तेल लाने के लिए दो लीटर ज्यादा तेल फूंक रही है।
इससे विभाग की आमदनी को भी नुकसान हो रहा है। प्रतिदिन 11,845 रुपए का रूटों से अलग तेल फूंक रही है। एक माह में भी विभाग को औसतन 3,55,368 लाख रुपए की आमदनी का नुकसान होगा। तेल भरवाने के लिए सालाना 43 लाख 23 हजार 644 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।
*76 बसें एक दिन में चलती हैं डिपो से*

जींद डिपो से रोडवेज की 76 बसें रोजाना चलती हैं। 5800 से लेकर 6100 लीटर तेल खर्च हो रहा है। 88.40 रुपए प्रति लीटर एक बस को तेल मिल रहा है। रोहतक, भिवानी, कैथल, हिसार, चंडीगढ़, नरवाना सहित अन्य रूटों की सर्विस पर प्रभाव पड़ रहा है। नए बस स्टैंड पर पेट्रोल पंप की सुविधा होनी चाहिए।
*संदीप रंगा, कर्मचारी नेता।*

पेट्रोल पंप अभी पुराने बस स्टैंड पर चला हुआ है। इससे पहले निजी पेट्रोल पंपों से तेल भरवाया जा रहा था। विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। दीपक कुंडू, जीएम, रोडवेज जींद।