Breaking

Friday, May 19, 2023

May 19, 2023

*सिगरेट पीने की तलब पड़ेगी भारी:प्लेन-ट्रेन के बाथरूम में पीने पर लगेगा जुर्माना; हो सकती है 2 साल की जेल*

*सिगरेट पीने की तलब पड़ेगी भारी:प्लेन-ट्रेन के बाथरूम में पीने पर लगेगा जुर्माना; हो सकती है 2 साल की जेल*
राजस्थान मारवाड़ के रहने वाले प्रवीण कुमार केम्पेगौड़ा को इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवीण अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे थे।

*उन पर आरोप था- फ्लाइट में बीड़ी पीने का।*

प्रवीण ने अपनी सफाई में कहा कि वह पहली बार प्लेन में बैठे थे। ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर स्मोकिंग करते हैं। प्लेन में भी ऐसा कर सकते हैं, यही सोचकर उन्होंने टॉयलेट में बीड़ी पी।
इस मामले में KIA के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन में बैठने से पहले हर पैसेंजर का सिक्योरिटी चेक होता है। उस दौरान सिगरेट या बीड़ी का पता न लगा पाना भी एक बड़ी गलती है।
आज जरूरत की खबर में जानते हैं कि फ्लाइट, ट्रेन, पब्लिक प्लेसेस में स्मोकिंग करने का क्या नियम है इस पर बात करेंगे…
सवाल: स्मोकिंग को लेकर फ्लाइट में क्या नियम हैं?
जवाब: इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1937 की धारा 25 में लिखा है कि फ्लाइट में स्मोकिंग करने पर पूरी तरह से रोक है। विमान में पायलट, क्रू मेंबर्स और यात्री स्मोकिंग नहीं कर सकते।
सवाल: अगर फ्लाइट में स्मोकिंग करते हुए पाए गए, तो क्या एक्शन हो सकता है?
जवाब: आपको फ्लाइट से उतारा जा सकता है, आपको सजा के तौर पर जेल हो सकती है। जुर्माना भी लग सकता है।
सवाल: नो फ्लाई लिस्ट में डालने को लेकर कोई गाइडलाइन है क्या?
जवाब: इसके लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने 2017 में एक गाइडलाइन जारी की थी। इसके तहत, गलत बिहेवियर करने वाले यात्री को 3 महीने से लेकर 2 साल या फिर हमेशा के लिए 'नो फ्लाई लिस्ट' में डाला सकता है।
सवाल: ट्रेन में स्मोकिंग करने पर क्या नियम हैं?
जवाब: ट्रेन में वैसे तो लगभग कोई भी सामान लेकर चलने की परमिशन रेलवे देता है, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें बैन किया गया है। उसकी लिस्ट नीचे लगे क्रिएटिव में दी गई है।
सवाल: अगर कोई इन बैन सामनों को लेकर यात्रा कर रहा है तो उसे क्या सजा मिलती है?
जवाब: उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर दीपक कुमार के मुताबिक अगर आप इन बैन सामानों को यात्रा के दौरान साथ लेकर जा रहे हैं तो रेलवे एक्ट 1989 की धारा 164-165 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
इस धारा के तहत 1000 रुपए का जुर्माना, 3 साल की सजा या फिर दोनों की सजा सुनाई जा सकती है।
सवाल: भारत में क्या आप ट्रेन में सिगरेट पी सकते हैं?
जवाब: बिल्कुल नहीं। रेलवे एक्ट की धारा 167 के तहत ट्रेनों में स्मोकिंग करना जुर्म है। किसी अन्य यात्री के मना करने पर या आपत्ति जताने के बाद डिब्बे में स्मोकिंग करते पाए जाने पर 100 से 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सवाल: डिब्बे यानी कोच के अलावा क्या ट्रेन के टॉयलेट में भी सिगरेट नहीं पी सकते हैं?
जवाब: इसका जवाब नहीं है। जलती हुई सिगरेट बट या माचिस की तीली को टॉयलेट के कूड़ेदान में फेंकने या कहीं भी फेंकने से आग लग सकती है। इससे काफी नुकसान हो सकता है।
भारतीय रेलवे बोर्ड ने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत रेलवे सुरक्षा बल और टिकट जांच कर्मचारियों को, ट्रेनों में सिगरेट पीने वालों के उल्लंघन करने पर सजा देने का प्रावधान है।
सवाल: पब्लिक प्लेसेस पर स्मोकिंग को लेकर क्या नियम हैं?
जवाब: सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स एक्ट यानी COTPA की धारा-4 में पब्लिक प्लेसेस पर स्मोकिंग की रोक लगाई गई है। इसके अंतर्गत पब्लिक प्लेसेस जैसे होटल, रेस्टोरेंट, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, प्राइवेट एवं सरकारी कार्यालयों पर स्मोकिंग करना प्रतिबंधित है।
इस अधिनियम के तहत सभी पब्लिक प्लेसेस के इंचार्ज की तरफ से धूम्रपान निषेध क्षेत्र यानी नो स्मोकिंग एरिया वाले बोर्ड लगाना जरूरी है।

सवाल: अच्छा तो पब्लिक प्लेसेस के अंतर्गत कौन-कौन सी जगहें आती हैं?
जवाब: पब्लिक प्लेसेस जैसे सिनेमाहॉल, हॉस्पिटल, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऑडिटोरियम, एयरपोर्ट, पब, सरकारी कार्यालय, लाइब्रेरी, कोर्ट, पोस्ट ऑफिस, मार्केट, शॉपिंग मॉल, कैंटीन, रिफ्रेशमेंट रूम, बैंक्वेट हॉल, कॉफी हाउस, डिस्को, स्कूल, पार्क, एम्यूजमेंट सेंटर के साथ और भी कई जगहें हैं, जहां पब्लिक अपने मर्जी से आ जा सकती है।

सवाल: इस कानून का उल्लंघन करने वालों की शिकायत करने के लिए क्या कोई स्मोकिंग हेल्पलाइन नंबर है?
जवाब: हां बिल्कुल है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2009 में धूम्रपान कानून के उल्लंघन की शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800110456 भी शुरू किया।

सवाल: बहुत नियम-कानून की बातें हो गईं, अब स्मोकिंग से हेल्थ पर क्या असर होता है ये जानते हैं?
जवाब: रेस्पिरेटरी स्पेशलिस्ट और फोर्टिस हॉस्पिटल, नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. विवेक नांगिया का कहना है कि सिगरेट मुंह से लेकर पेट, लिवर, गले जैसे कई तरह के कैंसर का कारण बन सकती है।

*सिगरेट पीने का शरीर पर कई तरह से असर होता है…*

1. मुंह

सिगरेट का धुआं नाक की बाहरी लेयर को डैमेज कर देता है। इससे मुंह, चेहरे और नाक की स्किन पर भी असर पड़ता है।
होंठ और मसूड़े काले हो जाते हैं।मसूड़ों का कैंसर तक हो सकता है।
धुआं और हीट मुंह के अंदर की सेंस्टिव स्किन को भी डैमेज करते हैं। चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं।
धुआं मुंह में जाते ही दांतों के इनेमल पर जमा होकर उन्हें पीला करने लगता है। दांतों के बीच की कैविटी में टार जमने लगता है। टार और केमिकल्स मुंह और नाक को जोड़ने वाली नली में जमने से ब्रीदिंग प्रॉब्लम हो सकती है।
इसमें मौजूद टार टेस्ट बड्स और सलाइवा ग्लैंड को ब्लॉक कर देता है। मुंह में लार कम बनती है। मुंह सूखने लगता है। मुंह के गुड बैक्टीरिया मर जाते हैं और मुंह से बदबू आने लगती है। नाक की नली में सिगरेट के धुएं में मौजूद टार और केमिकल जमने से सूंघने की क्षमता कमजोर होने लगती है।
2. गला

सिगरेट का धुआं गले में मौजूद पतली झिल्ली को नुकसान पहुंचाता है। इससे ड्रायनेस, और इरिटेशन हो सकता है।
सिगरेट के धुएं में मौजूद फार्मेल्डिहाइड और एक्रोलीन नामक केमिकल थ्रॉट इन्फेक्शन और कैंसर का कारण बनते हैं।
सिगरेट के धुएं में मौजूद केमिकल्स वोकल कार्ड को नुकसान पहुंचाते हैं इससे आवाज पर असर पड़ता है। गले का कैंसर भी हो सकता है।
3. विंड पाइप

सिगरेट के धुएं से विंड पाइप में मौजूद ऑर्गन डैमेज होते हैं। इससे खांसी और लेरिंजाइटिस नामक प्रॉब्लम हो सकती है।
4. फूड पाइप

सिगरेट के धुएं में मौजूद केमिकल्स फूड पाइप की मसल्स को डैमेज कर देते हैं। इससे पेट का एसिड गले तक पहुंचकर जलन पैदा करता है।
5. फेफड़े

सिगरेट का धुआं रेस्पिरेटरी सिस्टम में जमा होने लगता है। इससे ब्रॉंकाइटिस, अस्थमा जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।
सिगरेट के धुएं में मौजूद टार फेफड़ों में जमा होकर ब्लॉकेज पैदा करता है। इससे थकान, ब्रीदलेसनेस, सीटी जैसी आवाज आने लगती है।
सिगरेट के धुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड गैस ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कम कर देती है। इससे शरीर के सभी अंगों को नुकसान होता है।
सिगरेट का धुआं जब आप इन्हेल करने के बाद वापस छोड़ते हैं तो यही प्रोसेस फिर से होती है और नुकसान डबल हो जाता है।
सवाल: सिगरेट के धुएं में मौजूद बेहद खतरनाक चीजें कौन सी हैं?
जवाब: ये हैं खतरनाक चीजें-

टार: ये लंग्स में मौजूद इन्फेक्शन और बैक्टीरिया को रोकने वाले बालों पर जम जाता है। इसमें मौजूद केमिकल कैंसर का कारण बनते हैं।

कार्बन मोनोऑक्साइड: ये खून में मौजूद ऑक्सीजन को कम करती है। इससे जल्दी थकान और कमजोरी आने लगती है। इससे लंग्स की बीमारी हो सकती है।

ऑक्सीडेंट गैस: ये गैस ऑक्सीजन के साथ रिएक्ट करती हैं और खून को ज्यादा गाढ़ा बना देती हैं, इससे स्ट्रोक और हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है।

बेंजीन: ये बॉडी सेल्स को डैमेज करता है। कई तरह के कैंसर का कारण भी बन सकता है।

चलते-चलते

*स्मोकिंग से हर साल 8 लाख लोगों की मौत*

स्मोकिंग करना किस हद तक डेंजरस हो सकता है, यह इसी बात से समझा जा सकता है कि भारत में हर साल 8 लाख लोगों की मौत तंबाकू और इससे जुड़े प्रोडक्ट को खाने से होती है। इसके बावजूद लोगों को अपनी मौत छोटी लगती है और तांबाकू की तलब ज्यादा महत्वपूर्ण।
May 19, 2023

जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना:खाप के अल्टीमेटम को बचे 2 दिन, गिरफ्तारी नहीं; बृजभूषण ने पहलवानों के मेडल को 15 रुपए का बतायानई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के धरने का आज 27वां दिन है। खापों द्वारा महापंचायत कर सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में 21 मई के बाद इस धरने व आंदोलन को बड़ा रूप दिया जा सकता है।धरने पर आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट खिलाड़ियों से मिलने व उनका समर्थन करने आएंगे।वहीं, एक यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण ने खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की बातें कही हैं। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी की ही है। उन्होंने कहा है कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए हैं। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें।उन्होंने कहा कि जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता ने उन्हें दिया है। गांव-गांव में मान-सम्मान हुआ है। जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए है। ये वापस करें, तब मेडल वापस माने जाएंगे। इस खेल के बदौलत नौकरी मिल गई है, मेडल लौटा भी देंगे तो क्या होगा। सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाए।WFI को कोई भंग नहीं कर सकता: बृजभूषणइसके साथ बृजभूषण ने कहा कि WFI को कोई भंग नहीं कर सकता है। यह गलत न्यूज चल रही है। IOA ने चुनाव करवाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। जिसमें दो सदस्य IOA के हैं। एक जज का नाम आना है, जोकि अभी आया नहीं है।*साक्षी ने दिया जबाब*पहलवानों के मेडल को 15 रुपए का बताने पर इस पर साक्षी मलिक ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि गुड्डे-गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को दोस्त बनाया। जिस मेडल को 15 रुपए का बताया, उसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल देश के लिए जीता है, कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता।बजरंग पुनिया ने ये दिया जबाबवहीं बजरंग ने कहा कि ये मेडल सालों की मेहनत और करोड़ों देशवासियों की दुआओं की वजह से आया है। जब हम मैदान में उतरते हैं तो देशवासी काम छोड़कर हमारे लिए प्रार्थना करते हैं। हमारे गले में मेडल डलता है तो हर देशवासी का सीना चौड़ा होता है। ये मेरे भारत देश का मेडल है, इसकी कीमत कोई क्या लगाएगा भाई !*बबीता फोगाट ने फिर छेड़ा ट्वीट वार*उधर, भाजपा नेत्री एवं दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने फिर से ट्वीट वार छेड़ दिया है। उन्होंने ट्विटर पर 3 ट्वीट किए हैं।*पहला ट्वीट*- एक किसान पिता द्वारा सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 6 बेटियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के अखाड़े तक पहुंचाने का सफर और संघर्ष कितना कठिन होता है इसका मुझे अच्छी तरह से ज्ञात है इसलिए मैं सभी महिला खिलाड़ियों के संघर्ष के साथ थी, हूं और रहूंगी*दूसरा ट्वीट*- और भारतीय न्याय व्यवस्था में विश्वास होने के नाते न्यायिक तौर पर उनके लिए हमेशा लड़ती रहूंगी। जो मुझ पर राजनीतिक आरोप लगा रही है उन्हें बताना चाहूंगी की मुझे गर्व है की मैं एक राष्ट्रवादी विचारधारा BJP से जुड़ी हूं और जुड़ी रहूंगी।*तीसरा ट्वीट*- परंतु मुझे लगता है कि आप जरूर जंतर-मंतर से अपनी राजनीति कैरियर की तलाश कर रही हैं। जहां पर आपने खिलाड़ियों के मंच को सभी विपक्षी राजनेताओं का मंच बना दिया है। प्रियंका गांधी का गले लगाना आपके भविष्य की राजनीतिक मनसा की कहानी कह रहा है।

जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना:खाप के अल्टीमेटम को बचे 2 दिन, गिरफ्तारी नहीं; बृजभूषण ने पहलवानों के मेडल को 15 रुपए का बताया
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के धरने का आज 27वां दिन है। खापों द्वारा महापंचायत कर सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में 21 मई के बाद इस धरने व आंदोलन को बड़ा रूप दिया जा सकता है।

धरने पर आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट खिलाड़ियों से मिलने व उनका समर्थन करने आएंगे।
वहीं, एक यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण ने खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की बातें कही हैं। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी की ही है। उन्होंने कहा है कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए हैं। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें।

उन्होंने कहा कि जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता ने उन्हें दिया है। गांव-गांव में मान-सम्मान हुआ है। जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए है। ये वापस करें, तब मेडल वापस माने जाएंगे। इस खेल के बदौलत नौकरी मिल गई है, मेडल लौटा भी देंगे तो क्या होगा। सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाए।
WFI को कोई भंग नहीं कर सकता: बृजभूषणइसके साथ बृजभूषण ने कहा कि WFI को कोई भंग नहीं कर सकता है। यह गलत न्यूज चल रही है। IOA ने चुनाव करवाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। जिसमें दो सदस्य IOA के हैं। एक जज का नाम आना है, जोकि अभी आया नहीं है।
*साक्षी ने दिया जबाब*

पहलवानों के मेडल को 15 रुपए का बताने पर इस पर साक्षी मलिक ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि गुड्डे-गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को दोस्त बनाया। जिस मेडल को 15 रुपए का बताया, उसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल देश के लिए जीता है, कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता।
बजरंग पुनिया ने ये दिया जबाब

वहीं बजरंग ने कहा कि ये मेडल सालों की मेहनत और करोड़ों देशवासियों की दुआओं की वजह से आया है। जब हम मैदान में उतरते हैं तो देशवासी काम छोड़कर हमारे लिए प्रार्थना करते हैं। हमारे गले में मेडल डलता है तो हर देशवासी का सीना चौड़ा होता है। ये मेरे भारत देश का मेडल है, इसकी कीमत कोई क्या लगाएगा भाई !
*बबीता फोगाट ने फिर छेड़ा ट्वीट वार*
उधर, भाजपा नेत्री एवं दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने फिर से ट्वीट वार छेड़ दिया है। उन्होंने ट्विटर पर 3 ट्वीट किए हैं।

*पहला ट्वीट*- एक किसान पिता द्वारा सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 6 बेटियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के अखाड़े तक पहुंचाने का सफर और संघर्ष कितना कठिन होता है इसका मुझे अच्छी तरह से ज्ञात है इसलिए मैं सभी महिला खिलाड़ियों के संघर्ष के साथ थी, हूं और रहूंगी
*दूसरा ट्वीट*- और भारतीय न्याय व्यवस्था में विश्वास होने के नाते न्यायिक तौर पर उनके लिए हमेशा लड़ती रहूंगी। जो मुझ पर राजनीतिक आरोप लगा रही है उन्हें बताना चाहूंगी की मुझे गर्व है की मैं एक राष्ट्रवादी विचारधारा BJP से जुड़ी हूं और जुड़ी रहूंगी।

*तीसरा ट्वीट*- परंतु मुझे लगता है कि आप जरूर जंतर-मंतर से अपनी राजनीति कैरियर की तलाश कर रही हैं। जहां पर आपने खिलाड़ियों के मंच को सभी विपक्षी राजनेताओं का मंच बना दिया है। प्रियंका गांधी का गले लगाना आपके भविष्य की राजनीतिक मनसा की कहानी कह रहा है।
May 19, 2023

सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा जुलाई-2023 के लिए परीक्षार्थी 23 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा जुलाई-2023 के लिए परीक्षार्थी 23 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
चंडीगढ़ , 18 मई - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट/आशिंक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट/आशिंक अंक सुधार व अतिरिक्त विषय जुलाई-2023 परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई, 2023 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
  बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 850 रुपये  के साथ पंजीकरण की तिथि 23 मई से 31 मई, 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि 100 रुपये  विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 01 जून से 05 जून, 2023 रहेगी। इसी प्रकार 300 रूपये  विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 जून से 10 जून, 2023 तथा 1000 रुपये  विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 11 जून से 15 जून, 2023 तक रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2022 की मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण (Qualified) रहा है, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय (गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय) में फेल थे तथा किन्हीं कारणों से समय रहते स्थानांतरित फेल अनिवार्य विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए तो वह फेल विषय की परीक्षा देने के लिए 5000 रुपये एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर दिया जाता है। ऐसे परीक्षार्थी 23 मई से 15 जून,  2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए ईमेल assec@bseh.org.in  व assrs@bseh.org.in माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
May 19, 2023

केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
गुरुग्राम , 18 मई-  हरियाणा के गुरूग्राम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जल्द ही कनेक्टिविटी बेहतर होने जा रही है। दिल्ली-गुरूग्राम के बीच पुराने एनएच के साथ ही अब द्वारका एक्सप्रेस-वे का नया विकल्प मिलेगा।
केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज गुरूग्राम में खेडक़ी दौला टोल के समीप एक्सप्रेस वे के ट्रंपेट इंटरचेंज से नई दिल्ली के द्वारका तक निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया।
उनके साथ केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन व योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री वीके सिंह तथा दिल्ली के उप राज्यपाल श्री वीके सक्सेना भी मौजूद रहे।
केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने खेडक़ी दौला के समीप एक्सप्रेस वे पर बने इंटरचेंज का अवलोकन किया। इसके उपरांत वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी में पहुंचे। इस एक्सप्रेस-वे के आरंभ होने से गुरूग्राम और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ ही इस परियोजना में सडक़ परिवहन की चार श्रेणी जोकि टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर तथा फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाई ओवर होंगे। हरियाणा वाले हिस्से में इस सडक़ की लंबाई 18.9 किलोमीटर तथा दिल्ली वाले क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है।
केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम आगमन पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए कहा कि लोगों को सरकार की यह एक बड़ी सौगात है। इस एक्सप्रेस-वे के आरंभ होने से न केवल गुरूग्राम बल्कि एनसीआर क्षेत्र में सड़कों के ढांचागत तंत्र को नया विस्तार मिलेगा। जिसका लाभ इस क्षेत्र के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी होगा। साथ ही क्षेत्र मे तरक्की आएगी।
May 19, 2023

अधिक वजन वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण पुलिस लाइन में किया जाए - अनिल विज

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश किए जारी, अधिक वजन वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण पुलिस लाइन में किया जाए - अनिल विज
चंडीगढ़, 18 मई - हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किए है कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है उनका स्थानांतरण पुलिस लाइन में किया जाए।
इस संबंध में गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज एक लिखित निर्देश गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जारी किए हैं ताकि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है, उनको व्यायाम के माध्यम से फिट किया जा सके और उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की फिटनेस बहुत आवश्यक है, इसी को मद्देनजर रखते यह निर्देश दिए गए है ताकि राज्य को अपराध मुक्त किया जा सके।
May 19, 2023

वर्ष 2024 के चुनाव तक प्रदेश के सभी गांवों में ई-लाइब्रेरी अलॉट कर दी जाएगी : दुष्यंत चौटाला

वर्ष 2024 के चुनाव तक प्रदेश के सभी गांवों में ई-लाइब्रेरी अलॉट कर दी जाएगी : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ , 18 मई - हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 950 लाईब्रेरी अलॉट की जा चुकी हैं और आने वाले 2024 के चुनाव तक प्रदेश के सभी गांवों में ई-लाईब्रेरी अलॉट कर दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में भी ई-लाईब्रेरी खोलने के प्रयास किए जाएंगे ताकि जरूरमंद बच्चों को अपने घर के नजदीक ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की सुविधा मिले।

डिप्टी सीएम आज भिवानी शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

इस दौरान श्री दुष्यंत चौटाला ने लोगों की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया कि अब समय को देखते हुए वे सार्वजनिक भवनों व चौपालों का प्रयोग बच्चों के शिक्षा क्षेत्र को लेकर ई-लाईब्रेरी स्थापित करने में प्रयोग करें ताकि समाज का उत्थान हो सके। श्री चौटाला ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों की बिजली, पानी, सडक़, पेंशन, सीवरेज से आदि अनेकों समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
भिवानी में हनुमान गेट स्थित बाबा नाथू नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि करीब दो हजार गज जमीन जो 14 अप्रैल 1988 को तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवी लाल ने डॉक्टर भीमराव राव अंबेडकर समिति को दी थी, उस जमीन को अब एक से डेढ़ महीने के अन्दर ही निशानदेही कर समिति को दिलाई जाएगी।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने डिजिटल लाइब्रेरी के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बावडी गेट स्थित अनुसूचित जाति के शमशान घाट की चारदीवारी के लिए एस्टिमेट बनाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने दक्ष प्रजापति समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धर्मशाला के अधूरे पड़े कार्य के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
May 19, 2023

लगभग 35,000 दिव्यांगों को मिलेगा रोजगार - ओ.पी. यादव

लगभग 35,000 दिव्यांगों को मिलेगा रोजगार  - ओ.पी. यादव
चंडीगढ़, 18 मई - हरियाणा में  जल्द ही करीब 35 हजार दिव्यांगों को रोजगार मिलने जा रहा है। इनमें से 15 हजार सरकारी क्षेत्र में जबकि 20 हजार दिव्यांग निजी क्षेत्र में समायोजित किए जाएंगे।

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव की उपस्थिति में आज 'यूथ फॉर जॉब' कंपनी और राज्य सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस एम.ओ.यू. से प्रदेश में निर्धारित कौशल के अनुसार 7,000 दिव्यांगजनों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी।
इस मौके पर श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा जल्द ही 80 फीसदी या इससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को 400 मोटराइज्ड वाहन वितरित किए जाएंगे।  इससे उन्हें आने-जाने में आसानी होगी और वे आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने बताया कि इससे पहले, ई-कॉमर्स क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी अमेजॉन के साथ भी एक एम.ओ.यू. साइन किया गया है। इस कंपनी के माध्यम से हरियाणा के करीब 10 हजार दिव्यांगजनों को उनकी कार्य क्षमता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दिव्यांगों के हितों की रक्षा को लेकर अत्यंत गंभीर हैं और वे चाहते हैं कि राज्य के अधिक से अधिक दिव्यांगों को उनके कौशल और शारीरिक क्षमता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।
 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सरकारी नौकरियों में एक जनवरी,1996 से लेकर आज तक का सारा बैकलॉग जल्द से जल्द भरने के निर्देश दे दिए हैं।

इस अवसर पर  हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त श्री राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि दिव्यांगजनों के बैकलॉग में से करीब 4000 पदों पर पात्र दिव्यांगों की भर्ती कर ली गई है और शेष की प्रक्रिया जारी है।  उन्होंने बताया कि हरियाणा ही नहीं देश के इतिहास में पहली बार किसी एक राज्य द्वारा 103 पैरा -डॉक्टर तथा 2500 पैरा-मेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई है।

उन्होंने बताया कि एचसीएस की भर्ती में भी 14 वैकेंसी का बैकलॉग भरा जाएगा। इसके लिए विज्ञापन को संशोधित करके दिव्यांगजनों के लिए कोटा निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, पी.जी.टी. तथा कौशल रोजगार निगम के तहत निकाली जा रही रिक्तियों में भी दिव्यांगजनों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण  सुनिश्चित किया जा रहा है।
May 19, 2023

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत एप्लास्टिक एनीमिया बीमारी से ग्रस्त 16 वर्षीय बालक को मिला नया जीवन, ईलाज हेतु कुल 15 लाख रूपये किए जारी

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत एप्लास्टिक एनीमिया बीमारी से ग्रस्त 16 वर्षीय बालक को मिला नया जीवन, ईलाज हेतु कुल 15 लाख रूपये किए जारी
चंडीगढ़, 18 मई - हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज की बदौलत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अम्बाला छावनी के बोह गांव निवासी बालक को नया जीवन मिल सका है। बालक एप्लास्टिक एनीमिया (खून नहीं बनना) बीमारी से ग्रस्त है और ईलाज हेतु स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से इस बालक के इलाज हेतु 15 लाख रुपए जारी किए गए हैं। इस बालक का पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज बालक को पांच लाख रुपए की दूसरी किश्त का चेक सौंपा और बालक के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इससे पहले बालक के ईलाज के लिए सितंबर 2021 में दस लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है। बालक एवं उसके परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार जताया। इस अवसर पर सिविल सर्जन अंबाला डा. कुलदीप सिंह सहित डा. हितेश एवं अन्य मौजूद रहे।
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही एप्लास्टिक एनीमिया बीमारी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल किया गया था और अब इस बीमारी से ग्रस्त मरीज को इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकी है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता मिलने का हरियाणा में पहला मामला : डा. कुलदीप सिंह

अंबाला के सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि बालक के परिवार ने इलाज में आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के समक्ष गुहार लगाई थी। तब यह बीमारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल नहीं थी। श्री अनिल विज के प्रयासों से इस बीमारी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल किया गया और एप्लास्टिक एनीमिया का यह हरियाणा में पहला मामला है जिसके तहत बालक को कुल 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद ईलाज हेतु दी जा सकी है। उन्होंने बताया कि एप्लास्टिक एनीमिया खून की कमी से जुड़ी बीमारी है जिसमें शरीर में रक्त कोशिकाओं का निर्माण कम होता है।
इस बीमारी का ईलाज एवं दवाएं महंगी है, मगर स्वास्थ्य मंत्री की बदौलत इस बीमारी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल कर आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान हो सका है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जन्मजात बीमारियों को कवर किया जाता है और ईलाज से पहले ही राशि प्रदान कर दी जाती है। कार्यक्रम के तहत साल 2014 से अब तक अंबाला जिले में 416 बच्चों को 4.09 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद अब तक दी जा चुकी है।
May 19, 2023

इग्नू ने जुलाई 2023 सत्र के लिए शुरू की दाखिला प्रक्रिया

इग्नू ने जुलाई 2023 सत्र के लिए शुरू की दाखिला प्रक्रिया

इग्नू में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 जून
चण्डीगढ़,18 मई - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2023 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 30 जून है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। डिप्लोमा के लिए 12वीं पास तथा पीजी डिप्लोमा के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र (योग्य होने पर) की स्कैन कॉपी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इग्नू में दाखिला लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in  के माध्यम से मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

Thursday, May 18, 2023

May 18, 2023

*चरखीदादरी में लॉरेंस गैंग के 4 शार्प शूटर गिरफ्तार:8 बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट मिले, पिस्टल-कारतूस व डोंगल भी बरामद, बड़ी वारदात करनी थी*

*चरखीदादरी में लॉरेंस गैंग के 4 शार्प शूटर गिरफ्तार:8 बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट मिले, पिस्टल-कारतूस व डोंगल भी बरामद, बड़ी वारदात करनी थी*
8 बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट मिले, पिस्टल-कारतूस व डोंगल भी बरामद, बड़ी वारदात करनी थी|
गैंगस्टर लॉरेंस, जो फिलहाल जेल में बंद है।
हरियाणा पुलिस को गैंगस्टर नेक्सेस को तोड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी जिले से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बदमाशों के कब्जे से 4 बुलैट प्रूफ जैकेट, 4 बुलैट प्रूफ हेलमेट, 1 देसी पिस्टल, 16 कारतूस, 1 मोबाइल फोन व 1 डोंगल वाईफाई बरामद किया है। पकडे़ गए आरोपियों के तार लॉरेंस गैंग से जुडे़ हैं। चारों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा बाढडा मौजूद थी। इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि चार नौजवान लड़के अवैध हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गांव चांदवास एरिया में मौजूद हैं। सूचना पर टीम ने रेड करते हुए 4 नौजवान लड़कों को अवैध हथियारों सहित काबू कर लिया।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान अंकित उर्फ धौलिया वासी डाण्डमा, अजय उर्फ भोला वासी डाण्डमा, आशुराज उर्फ लक्की वासी द्वारका व रविन्द्र उर्फ मिंटू वासी डाबढाणी जिला भिवानी के रुप में हुई है।
जेल में जुड़ा लॉरेंस गैंग से
पूछताछ करने पर आरोपी अंकित उर्फ धौलिया ने बताया कि 2020 में जेल में अक्षय गैंग (झज्जर) से मुलाकात हुई थी और उससे दोस्ती हो गई। फिर जेल से बाहर आने पर भी मुलाकात होती रहती थी। अक्षय, नरेश सेठी गैंगस्टर का भतीजा है। अक्षय व नरेश सेठी लॉरेंसगैंग से जुडे हुए हैं। करीब एक साल पहले अक्षय विदेश में भाग गया था, उससे ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आपस में बातचीत होती थी।
हवाला मनी लूटने के लिए मिले थे हथियार
कुछ दिन पहले अक्षय ने 2 देसी पिस्तौल, 30 कारतूस दिल्ली में हवाला के पैसे लूटने के लिए हथियार उपलब्ध करवाए थे, जिसम वारदात में कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद अक्षय ने कोई बड़ा काम करवाना था, उसके लिए 4 बुलेट प्रूफ जैकेट, 4 बुलेट प्रूफ हेलमेट उपलब्ध करवा दिए थे। बडी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया ।
कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
हरियाणा पुलिस के अनुसार एक साथी मोनू उर्फ बिन्डा वासी ढाबढाणी जिला भिवानी को दिनांक 15.05.23 को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से 1 अवैध देसी पिस्तौल, 6 कारतूस बरामद किए थे। आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है ।
May 18, 2023

धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
जीन्द : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष में तेजस इंटरनेशनल स्कूल कंडेला में जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जींद वन मंडल अधिकारी रोहताश कुमार वृथल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल मोनिका मित्तल ने की। कार्यक्रम  में रेंज ऑफिसर देवेंद्र राठौर, टीएसजी छवि के डायरेक्टर सतीश शर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक उमेद सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पूजा धीमान, पूनम, बबीता रेड्डी और स्कूल की पूरी टीम मौजूद रही।  वन मंडल अधिकारी रोहताश कुमार ने बताया कि जैव विविधता जिसे जैविक विविधता भी कहते है, अलग-अलग तरह की वनस्पतियों एवं जानवरों का संग्रह है जो एक ही विशेष क्षेत्र में रहते या फैले हुए है। जैव विविधता जितनी समृद्ध होगी उतना ही सुव्यवस्थित और संतुलित हमारा वातावरण होगा। अलग-अलग तरह की वनस्पति तथा जीव-जंतु भी धरती को रहने के योग्य बनाने के लिए अपना योगदान देते हैं। हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के जिला समन्वयक विष्णु कुमार बागड़ी ने बताया कि जैव विविधता के संरक्षण से पारिस्थितिकी तंत्र की उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होती है जहांँ प्रत्येक प्रजाति, चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों न हो, सभी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। पौधों की प्रजातियों की एक बड़ी संख्या के होने का अर्थ है, फसलों की अधिक विविधता। अधिक प्रजाति विविधता सभी जीवन रूपों की प्राकृतिक स्थिरता सुनिश्चित करती है।जैव विविधता के संरक्षण हेतु वैश्विक स्तर पर संरक्षण किया जाना चाहिये ताकि खाद्य शृंखलाएँ बनी रहें। खाद्य शृंखला में गड़बड़ी पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित कर सकती है।
 टीएसजी छवि के डायरेक्टर सतीश शर्मा ने बताया हमारे ग्रह का जीवित रूप जैव विविधता के कारण है। यह अभी और भविष्य में मानव कल्याण को रेखांकित करता है, और इसकी तीव्र गिरावट प्रकृति और लोगों दोनों को खतरे में डालती है। इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक उमेद सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई कि वह जैव विविधता संरक्षण में अपना योगदान देंगे ताकि हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे पाएं। इस कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता की। हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
May 18, 2023

*गुरुग्राम में मॉडल के पेट में गोली मारी:बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी, युवक फॉर्च्यूनर में अस्पताल छोड़कर फरार, अस्पताल में नाम-पता बताया*

*गुरुग्राम में मॉडल के पेट में गोली मारी:बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी, युवक फॉर्च्यूनर में अस्पताल छोड़कर फरार, अस्पताल में नाम-पता बताया*
गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती मॉडल शाइना का इलाज करते डॉक्टर।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक मॉडल को संदिग्ध हालात में गोली लगी है। गाड़ी सवार एक युवक मॉडल शाइना को लेकर गुरुग्राम के निजी अस्पताल पहुंचा और वहां उसे गेट पर ही छोड़कर फरार हो गया। गोली युवती के पेट में लगी है।
शाइना डॉक्टरों को अपना और दोस्त का नाम बताकर बेसुध हो गई। फिलहाल युवती के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। मामले में अस्पताल का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
शाइना गुरुग्राम में सेक्टर 43 में रहती हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड धीरज के पास गई थी जो गुरुग्राम बॉर्डर से लगे दिल्ली के कापसहेड़ा में रहता है। युवक जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी में लेकर उसे अस्पताल पहुंचा था वह शाइना की ही बताई जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मॉडल को गोली कैसे लगी।
*मॉडल शाइना की मॉडलिंग की तस्वीरें...*

अस्पताल में कुछ देर बातचीत करती रही
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार मॉडल शाइना अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ देर तक वह बातचीत करती रही। उसने अपना नाम-पता भी बताया। साथ ही अपने बॉयफ्रेंड का नाम धीरज बताया था। इसके बाद वह बेसुध हो गई। अस्पताल की ओर से मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई।
CCTV में दिखा युवक
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक फॉर्च्यूनर गाड़ी से आया और अस्पताल स्टाफ को गाड़ी में घायल पड़ी मॉडल को लाने के लिए कहा। युवक ने रिसेप्शन पर बैठे संदीप को बताया कि उसकी गाड़ी में एक युवती गंभीर हालत में है। उसे गोली लगी है। स्टाफ ने शाइना को गाड़ी से लाकर इलाज शुरू किया। इस बीच युवक वहां से भाग गया।
युवती को अस्पताल में लाने के बाद स्टाफ में मची भगदड़। 
युवती को अस्पताल में लाने के बाद स्टाफ में मची भगदड़।
24 घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी
मॉडल शाइना के बारे में अस्पताल ने जानकारी पुलिस को दी। इस पर दिल्ली और गुड़गांव पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। 24 घंटे तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में सेक्टर-43 में शाइना के परिजन से संपर्क किया गया तो पता लगा कि युवती मॉडल है और वह अपने बॉयफ्रेंड धीरज के पास कापसहेड़ा गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई। युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए। पुलिस ने अस्पताल के CCTV फुटेज कब्जे में ले लिए हैं।
May 18, 2023

विक्टोरिया पार्लियामेंट ने दिग्विजय चौटाला को किया सम्मानित

*विक्टोरिया पार्लियामेंट ने दिग्विजय चौटाला को किया सम्मानित*

*ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने किया स्वागत, दोनों देशों की विधायी प्रक्रिया पर हुई चर्चा*
*चंडीगढ़, 18 मई।* जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की मेलबर्न स्थित असेंबली में पहुंचे। यहां दिग्विजय चौटाला का ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के सांसद जॉन मुल्लेही ने स्वागत किया। दिग्विजय ने पूरी विधानसभा का दौरा कर वहां की विधान-प्रक्रिया को बारीकी से समझा। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद जॉन मुल्लेही ने पार्लियामेंट की ओर से दिग्विजय चौटाला को सम्मानित किया व विक्टोरिया असेंबली की रूल बुक भेंट की।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सांसद जॉन मुल्लेही के विशेष आमंत्रण पर उन्हें विक्टोरिया असेंबली देखने का मौका मिला। दिग्विजय ने कहा कि आज पूरे विश्व की राजनीति के विभिन्न रंगों में लोकतंत्र सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि एक तरफ यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम है तो वहीं चुने हुए प्रतिनिधियों की जवाबदेही भी तय करता है। दिग्विजय ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं का लोकतंत्र में सबसे बड़ा स्थान है और ऑस्ट्रेलिया के लोकतांत्रिक संस्थान की कार्यप्रणाली देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला।इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों, दोनों देशों की राजनीति, विधान-प्रक्रिया पर गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय की धर्मपत्नी लगन चौटाला के अलावा मशहूर गायक गगन कोकरी, अभिमन्यु कुमार, कुलबीर कैम, विकास वाधवा, वरुण शर्मा, विशाल शर्मा, मंदीप कौर, रचिता सूद आदि उपस्थित रहे।