Breaking

Wednesday, May 31, 2023

May 31, 2023

एसएमजीटी सुशासन की दिशा में साबित हो रहा कारगर माध्यम- सीएम के आईटी सलाकार ध्रुव मजूमदार

एसएमजीटी सुशासन की दिशा में साबित हो रहा कारगर माध्यम- सीएम के आईटी सलाकार ध्रुव मजूमदार
चंडीगढ़, 31 मई- हरियाणा वासियों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करने के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप सोशल मीडिया ग्रीवांस ट्रैकर (एसएमजीटी) सुशासन के लिए एक अभिनव और कुशल माध्यम साबित हो रहा है।

मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री ध्रुव मजूमदार ने कहा कि सीएम विंडो और एसएमजीटी के सफल कार्यान्वयन से जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है कि अब उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

श्री मजूमदार ने एसएमजीटी के संबंध में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

उन्होंने बताया कि बैठक में इन-हाउस मॉड्यूलर एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली के बारे में नोडल अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि कम से कम अवधि में जनमानस की समस्याओं का निवारण हो सके।

सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल और मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज पर नागरिक दर्ज कर रहे अपनी शिकायतें
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री टेक-फ्रेंडली हैं, जो आईटी के साथ-साथ डिजिटल मीडिया की बारीकियों को भी भली-भांति समझते हैं। उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण के कारण ही आज जनता को केवल एक क्लिक पर शिकायतों का समाधान मिल रहा है। इसी विश्वास और भरोसे के साथ ही नागरिक अपनी शिकायतों को मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @cmohry तथा मुख्यमंत्री के आधिकारिक फेसबुक पेज पर टैग कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि प्रदेश के नागरिक ‌डिजिटल प्रणाली के प्रति जागरूक बन रहे हैं।
वर्ष 2022 में लगभग 70,000 शिकायतें नोडल अधिकारियों को भेजी गई

श्री ध्रुव मजूमदार ने बताया कि वर्ष 2022 में लगभग 70,000 शिकायतों को एसएमजीटी से विभागों के संबंधित नोडल अधिकारियों को भेजा गया। ये अल्पकालिक शिकायतें मुख्य रूप से जलभराव, बिजली, कचरा, गड्ढे, पुलिस, तहसील से संबंधित मुद्दों आदि के बारे में थीं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन 180-200 शिकायतें प्राप्त होती हैं, जिन्हें त्वरित कार्रवाई के लिए शिकायत की प्रकृति के आधार पर जिलों और विभागों को भेजा जाता है।

एनआईसी द्वारा विकसित एसएमजीटी सॉफ्टवेयर की अनूठी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि अब हर नई शिकायत के लिए एक विशिष्ट आंतरिक टिकट जारी किया जाएगा जो शिकायत के समाधान तक नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होता है तो शिकायत फिर से विभाग के संबंधित अधिकारी को भेजी जाएगी। यह तंत्र चौबीसों घंटे लोगों की सहायता करता है।
May 31, 2023

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 2 जून को डीएचबीवीएन, हिसार के कार्यालय में की जाएगी

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 2 जून को डीएचबीवीएन, हिसार के कार्यालय में की जाएगी
चण्डीगढ़, 31 मई - दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। 
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि डीएचबीवीएन द्वारा हिसार जोन के तहत आने वाले जिला हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 2 जून को डीएचबीवीएन, हिसार के कार्यालय में की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगी। एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई हिसार जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष के रूप में श्री रजनीश गर्ग करेंगे। इसमें मुख्यत: गलत बिलिंग (1 लाख से 3 लाख तक की राशि), वोल्टेज सम्बन्धित, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इस दौरान कमेटी द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126,127 तथा धारा 135 से 140,142,143,146,152 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। कोई भी बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए मुख्य अभियंता के कार्यालय में 01662-223302 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल zonalcgrfhisar@dhbvn.org.in  के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
May 31, 2023

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 5 जून को अहम बैठक - मनोहर लाल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 5 जून को अहम बैठक - मनोहर लाल
चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 5 जून को विभिन्न मुद्दों पर अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें केसाऊ बांध का निर्माण करना, दादुपुर से हमीदा हैड न्यू लिंक चैनल का निर्माण, सरस्वती नदी का कायाकल्प और हेरिटेज विकास परियोजना, एसवाईएल नहर के पानी को वाया हिमाचल प्रदेश लाने, बिजली पर सैस लगाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजना व लोक निर्माण विभाग की 100 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजैक्ट को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जलभराव वाले क्षेत्रों के पानी की निकासी सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक करने के लिए व्यापक स्तर पर योजनाएं तैयार करें, ताकि किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल सके।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों में नागरिकों को निर्बाध रूप से पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल सुलभ करवाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके बाद किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इसके लिए पेयजल एंव सिंचाई की कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान से आने वाले पानी को जगह जगह तालाब बनाकर रोका जाएगा। इससे अलावा गुरुग्राम मेवात फीडर कैनाल, जेएलएन फीडर की क्षमता बढ़ाने, हांसी ब्रांच की क्षमता बढाने के कार्य भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सिंचाई एवं जल परियोजनाओं से भूजल संकट वाले क्षेत्रों में निजात मिलेगी और इंडस्ट्री और किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी सुलभ हो सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर में डब्लूजेसी कैनाल की रिमोडलिंग, करनाल में मुनक हैड से खुबडु तक कंक्रीट लिंक, गुरूग्राम वाटर सर्विस चैनल की रिमोडलिंग, गुरूग्राम के धनवापुर व बहरमपुर में एसटीपी की क्षमता बढाना, फतेहाबाद के गोरखपुर वाटर कन्वेंस सिस्टम का विकास करना, झज्जर में जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य करोड़ों रुपए की राशि से किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम व फरीदाबाद का बेहतरीन नेटवर्क बनाने के लिए मेट्रो रेल एवं सड़क तन्त्र को मजबूत करना सरकार का प्रयास है। इस रूट पर मेट्रो रेल व फास्ट रेल गाड़ियां चले। इसके लिए गुरूग्राम में 28 किलोमीटर के मेट्रो रेल नेटवर्क पर जीएमडीए एक माह में सिविल कार्य शुरू करेगा। रेजांगला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, सराय कलेखां से पानीपत तक रिजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है।

धनवापुर में बनाया जा रहा है 100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट हेतू धनवापुर में 100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा चंदु बुढेडा में 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य जून माह में शुरू किया जाएगा। फरीदाबाद के प्रतापगढ व मिर्जापुर में बनाए जाने वाले एसटीपी का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा, फरीदाबाद रोड़ से एनएच-48 गुरूग्राम तक 845.54 करोड़ रुपए की लागत से दक्षिण पेरिफेरल रोड़ का निर्माण किया जाएगा।

गुरूग्राम में श्री शीतला माता मेडिकल काॅलेज एवं होस्पीटल का निर्माण कार्य आगामी तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में अवगत करवाया गया कि जीन्द मेडिकल काॅलेज में ओपीडी का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा भिवानी मेडिकल काॅलेज के लिए उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जारी है।

गुरूग्राम में सैक्टर 58 से 115 तक 226.31 करोड़ रुपए की लागत से 113 किलोमीटर लम्बाई की पेजयल पाईप लाईन डाली जा रही है। इसके बन जाने से सैक्टर 71 से 81 में रहने वाले नागरिकों को बेहतर पेयजल सुलभ होगा। वाटिका चैक सोहना रोड़ पर मास्टर डेªन का निर्माण भी किया जा रहा है।
फरीदाबाद में देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेक्टर 78 फरीदाबाद में देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें 200 कमरों का होटल, प्रदर्शनी व ऑडिटोरियम ब्लाॅक भी बनाया जाएगा। इससे फरीदाबाद में आवागमन बढ़ेगा और जेवर एयरपोर्ट की कनैक्टिविटी भी बढेगी। उन्होंने कहा कि एफएमडीए व जीएमडीए संयुक्त रूप से मिल कर कार्य करें और गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद का भी चहुंमुखी विकास करना सुनिश्चित करें। इसके लिए इंजीनियरिंग विंग के पदों को तुरंत भरने बारे कार्यवाही भी पूरी करें।

मुख्यमंत्री ने एनएच 21ए फोरलेन पिंजौर बाईपास की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएमजी प्रोजैक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारियों से बातचीत करें। रेवाड़ी-नारनौल,  रेवाड़ी-झज्जर वाया दादरी लिंक रोड़ का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। इस पर तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल है। फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा सड़क मार्ग में यमुना नहर पुल बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चल रहे जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के बड़े प्रोजैक्ट की मोनिटरिंग के लिए सैंट्रल टीम का गठन करें।

मुख्यमंत्री ने तीन विभागों की लगभग 37927 करोड़ रुपए की 48 विकास परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इनमें से लगभग 2000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाएं केवल फरीदाबाद व गुरूग्राम के विकस की है। इन विकास परियोजनाओं से दोनों शहरों की कायाकल्प होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके निर्माण कार्यो में तेजी लाएं और लगातार मोनिटरिंग भी सुनिश्चित करें।  

बैठक में मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी. एस. ढेसी, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी अनुपमा, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहाकार (सिंचाई) श्री देवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीएमडीए श्री पीसी मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए श्री ए श्रीनिवास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
May 31, 2023

महेंद्रगढ़ के युवक की कैंसर से मौत का मामला

महेंद्रगढ़ के युवक की कैंसर से मौत का मामला
चंडीगढ़ - महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा में कैंसर से पीड़ित युवक प्रवीण पुत्र श्री शिव कुमार के ईलाज के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशों के बाद संबंधित चिकित्सा अधिकारी को आदेश जारी किए गए थे। आदेशों में साफ कहा गया था कि चिकित्सा अधिकारी मरीज के घर का दौरा करे तथा ऐम्स कैंसर अस्पताल, बाढ़सा, झज्जर के लिए निर्धारित तिथि लेते हुए मरीज को ले जाना सुनिश्चित करे।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि इन आदेशों के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने 25 मई को ही अस्पताल के डॉ. कृष्ण की ड्यूटी लगाई थी जिसके बाद उन्होंने मरीज के घर का दौरा किया और बीमारी से संबंधित ब्यौरा लिया। वहीं मरीज को जल्द से जल्द कैंसर अस्पताल बाडसा ले जाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने दिनांक 26.05.2023 को पत्र भेजकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहमा को निर्देश जारी किए कि वे स्वयं मरीज को जल्द से जल्द ऐम्स कैंसर अस्पताल बाढ़सा झज्जर लेकर जाना सुनिश्चित करे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने फिर से दिनांक 29.05.2023 को चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहमा को आदेश दिए कि ऐम्स कैंसर अस्पताल, बाढ़सा, झज्जर स्वयं मरीज के साथ जाकर आ रही परेशानी का समाधान करवाए ताकि सिविल सर्जन नारनौल को स्थिति से अवगत करवाया जा सके। इसके बाद सिहमा के चिकित्सा अधिकारी ने मरीज से दूरभाष पर कई बार बात की तथा एमपीएचडब्ल्यू (मेल) श्री सुदेश व एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल) श्रीमती सुमीन को मरीज के घर दौरे पर भेजा गया। इस दौरान मरीज ने टीम को अपनी स्थिति सामान्य बताई थी।
29 मई की शाम को करीब 3 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहमा के डॉ. कृष्ण को मरीज ने फोन कर बताया कि उसे बाएं कंधे में दर्द है तथा एम्बुलेंस की आवश्यकता है, ताकि वह नारनौल नागरिक अस्पताल में दिखा सके। मरीज सांय 4:25 बजे पर नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा और यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरकारी एंबुलेंस एचआर 55 एजे 5316 से पीजीएआई रोहतक ले जाया गया, जहां मरीज का निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि मरीज के इलाज की पूरी कोशिश की गई लेकिन बीमारी ज्यादा गंभीर होने की वजह से दुर्भागयवश उसे बचाया नहीं जा सका।
May 31, 2023

*बिजली मंत्री की बैठक में गुल हुई बिजली:नारनौल में ग्रीवेंस मीटिंग में रणजीत चौटाला भड़के, कहा- पहले अधिकारियों की क्लास लगा दूं, फिर समस्या सुनेंगे*

*बिजली मंत्री की बैठक में गुल हुई बिजली:नारनौल में ग्रीवेंस मीटिंग में रणजीत चौटाला भड़के, कहा- पहले अधिकारियों की क्लास लगा दूं, फिर समस्या सुनेंगे*
करीब 15 मिनट लाइटें बंद रहीं और मोबाइल की रोशनी में समस्याएं पढ़ी गईं।
हरियाणा के नारनौल शहर में आज बिजली मंत्री रणजीत सिंह की ग्रीवेंस मीटिंग में अचानक बिजली गुल हो गई। करीब 15 मिनट बाद हॉल में अंधेरा छाया रहा और अधिकारी को समस्याएं मोबाइल की लाइट में पढ़नी पढ़ी। वहीं अपनी ही बैठक में बिजली गुल हो जाने से बिजली मंत्री तिलमिला गए और उन्होंने अधिकारियों से बिजली जाने की जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने कहा कि एसी और माइक चल रहे हैं। केवल LED लाइट में कोई प्रॉब्लम है, जिसको ठीक कर दिया जाएगा। इस पर मंत्री ने जांच करके रिपोर्ट देने को कहा।

पहले अधिकारियों की क्लास लगा लूं, समस्या बाद में सुनूंगा: चौटाला
बता दें कि बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला की अध्यक्षता में पंचायत भवन में हुई ग्रीवेंस की बैठक में अचानक लाइट गुल हो गई। ग्रीवेंस की बैठक में करीब 15 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। लाइट गुल हो जाने की वजह से ग्रीवेंस की बैठक में रखी गई समस्याओं को भी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पढ़ा जा रहा था। लाइट जाने के बाद बिजली मंत्री तिलमिला गए तथा उन्होंने कहा कि समस्या वे बाद में सुनेंगे, पहले मैं बिजली अधिकारियों की ही क्लास लेता हूं। बाद में समस्या देख लूंगा। उन्होंने निगम के अधिकारियों को बुलाया।
ग्रीवेंस मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते बिजली मंत्री रणजीत चौटाला।
शिकायत लेकर आए लोग बिजली जाने की की चर्चा करते दिखे
बताया जा रहा है कि मंत्री का आक्रामक रवैया देखकर निगम के अधिकारियों ने कहा कि कोई फॉल्ट आ गया है, उसको वे तुरंत चैक करवाते हैं। इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि एसी और माइक चल रहा है। शायद LED बल्ब जलने में कोई समस्या आ गई होगी, उसको ठीक कर रहे हैं, लेकिन करीब 15 से 20 मिनट तक जन परिवेदना समिति की बैठक में अंधेरा ही छाया रहा। इससे अधिकारियों और लोगों को काफी परेशानी भी हुई। इस बीच मीटिंग में मौजूद लोग व अधिकारी भी बिजली जाने की चर्चा करते रहे।

आखिर में निगम के XEN को बुलाकर लगाई फटकार
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बैठक खत्म होने के बाद बिजली निगम के XEN को बुलाया तथा उसको फटकार लगाई कि वह लोगों की बातें नहीं सुनते हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान भी नहीं कर रहे हैं। मंत्री ने अधिकारी से कहा कि उन्हें 10 दिन का समय दिया जाता है। वे अपने आप में सुधार नहीं करेंगे तो उनका तबादला कर दिया जाएगा।
May 31, 2023

2024 में हरियाणा में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता

*2024 में हरियाणा में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता*
गोहाना : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता बुधवार को गोहाना पहुंचे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 8 जून को जींद में होने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अस्पताल और स्कूलों का बुरा हाल हो चुका है, बेरोजगारी और अपराध में हरियाणा नंबर एक पर है। इन व्यवस्थाओं को बदलने की शुरुआत करने के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के साथ अपने गृह राज्य की राजनैतिक धरती जींद में पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी को अपने अहंकार को छोड़ कर खिलाड़ियों की बात सुननी चाहिए और बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी-जेजेपी सरकार से त्रस्त हो चुकी है। अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। 2024 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि  8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शिरकत करेंगे। नए संगठन की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी का प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम जींद में होगा। पूरा हरियाणा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसको लेकर प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है। इस तिरंगा यात्रा का संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा।
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से पहले सभी पदाधिकारी 1 जून को करनाल के आंबेडकर चौक स्थित डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। इसमें 1100 से ज्यादा पदाधिकारियों की शपथ के साथ प्रदेश में बदलाव की शुरुआत होगी।


May 31, 2023

*करनाल में कल AAP का शपथ ग्रहण समारोह:प्रधान सुशील गुप्ता समेत 1 हजार से अधिक पदाधिकारी पहुंचेंगे, 6 दिन पहले हुआ था विस्तार*

*करनाल में कल AAP का शपथ ग्रहण समारोह:प्रधान सुशील गुप्ता समेत 1 हजार से अधिक पदाधिकारी पहुंचेंगे, 6 दिन पहले हुआ था विस्तार*
हरियाणा के करनाल में गुरुवार यानि कल आम आदमी पार्टी के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं। करनाल में इस तरह का कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर भी पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

वहीं इसके साथ AAP पार्टी 8 जून को जींद में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें पार्टी तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यात्रा में मेगा रोड शो में हिस्सा लेंगे। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
करनाल में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी।
AAP को हरियाणा की राजनीति दिखने लगी आसान
दिल्ली और पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को हरियाणा में राजनीति आसान दिखने लगी है। राजनीतिज्ञों की माने तो प्रदेश की राजनीति का मिजाज इतना सरल नहीं है जिसे आसानी से हासिल किया जा सके। यही कारण है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शहर में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है ताकि लोगों से नजदीकियां बनाई जा सकें।

शपथ ग्रहण में 1 हजार से अधिक पदाधिकारी होंगे शामिल
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बताया कि कल करनाल के अंबेडकर चौक स्थित डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में सभी पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में करीब 1150 पदाधिकारियों की शपथ के साथ प्रदेश में बदलाव की शुरुआत होगी।

करनाल कार्यक्रम में पहुंचे आप नेताओं की फाइल फोटो।
ये नेता होंगे शामिल
कार्यक्रम को लेकर AAP पार्टी की बैठक हुई। करनाल में कार्यक्रम को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। इस कार्यक्रम में हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, सनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चौधरी निर्मल सिंह और प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर समेत पूरे प्रदेश के समस्त पदाधिकारी शामिल होंगे।

इसके अलावा वाइस प्रेसिडेंट बलबीर सिंह सैनी, बंता राम वाल्मीकि, चित्रा सरवारा और आम आदमी पार्टी हरियाणा की अन्य विंगों के अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण करेंगे।
May 31, 2023

*हरियाणा बोर्ड मार्कशीट स्विट्जरलैंड बोर्ड से प्रमाणित होंगी:स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल कॉलेजों में मिलेगा फायदा; टीचरों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग*

*हरियाणा बोर्ड मार्कशीट स्विट्जरलैंड बोर्ड से प्रमाणित होंगी:स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल कॉलेजों में मिलेगा फायदा; टीचरों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग*
स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल कॉलेजों में मिलेगा फायदा; टीचरों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग|
हरियाणा में अब 10वीं-12वीं की बोर्ड मार्कशीट हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HSEB) के साथ स्विट्जरलैंड बोर्ड से भी प्रमाणित होंगी। HSEB के साथ हुए समझौते के बाद अब मार्कशीट पर स्विट्जरलैंड बोर्ड के भी हस्ताक्षर और मोहर होगी। MOU के तहत गवर्नमेंट स्कूलों के टीचरों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने आईबी के महानिदेशक ओली-पेक्का हेनोनेन के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
स्टूडेंट्स को होंगे 5 फायदे
HSEB के इस फैसले से हरियाणा बोर्ड परीक्षार्थियों को 5 फायदें होंगे। पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्कूलों और कॉलेजों तक स्विट्जरलैंड बोर्ड की आसान पहुंच है। इसके साथ ही तीसरा फायदा स्टूडेंट्स को स्लेबस को लेकर होगा। इसका स्लेबस इंडीविजुअल रिसर्च और एप्लिकेशन पर आधारित है। आईबी उन छात्रों के लिए सबसे उपयुक्त है जो पश्चिमी देश में रहना चाहते हैं। आईबी को लगभग सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषदों और अन्य संगठनों द्वारा मान्यता प्राप्त है।
आईबी बोर्ड के 3 नुकसान भी
आईबी बोर्ड के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। पहला नुकसान IB स्कूलों में शिक्षा की लागत अन्य बोर्डों की अपेक्षाकृत अधिक है। इसके साथ ही आईबी देश में आईबी से संबद्ध स्कूलों की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम है। सबसे बड़ा नुकसान यह भी है कि भारत में प्रशिक्षण और किताबें मिलना लगभग असंभव है।

150 से अधिक देशों में करता है काम
1968 में स्विट्जरलैंड में स्थापित, IB को दुनिया के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित आगे के शिक्षा संगठनों में से एक माना जाता है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आईबी शिक्षा परिषद 150 से अधिक विभिन्न देशों में काम करती है। स्वीकृति के संदर्भ में, अधिकांश विश्वविद्यालय और स्कूल IS के शिक्षण को स्वीकार करते हैं।
May 31, 2023

*सोनीपत में 4 जून को महापंचायत में होगा बड़ा ऐलान:किसान नेता बोले-पहलवानों के लिए सिर कटा देंगे; RSS विचारधारा वालों से लड़ाई*

*सोनीपत में 4 जून को महापंचायत में होगा बड़ा ऐलान:किसान नेता बोले-पहलवानों के लिए सिर कटा देंगे; RSS विचारधारा वालों से लड़ाई*
किसान नेता बोले-पहलवानों के लिए सिर कटा देंगे; RSS विचारधारा वालों से लड़ाई|
हरियाणा के सोनीपत में किसान नेताओं ने कहा है कि 4 जून को गोहाना के मुंडलाना में होने वाली महापंचायत में पहलवानों के मुद्दे पर आरपार की लड़ाई का ऐलान करेंगे। महापंचायत में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फौगाट भी शामिल होंगे। इसके अलावा जयंत चौधरी, भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी शिरकत करेंगे। कहा गया कि पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए वे सिर तक कटाने को तैयार है।

सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता वीरेंद्र पहल ने कहा कि 28 मई को पहलवानों के साथ दिल्ली में जो कुछ हुआ, वो सबने देखा है। दो विचारधाराओं के बीच टकराव हो रहा है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनको गंगा में मेडल प्रवाहित करने जैसा कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम पहलवानों की आन बान शान पर कोई आंच नहीं आने देंगे।
गोहाना के मुंडलाना में 4 जून को होने वाली महापंचायत में इसको लेकर आरपार की लड़ाई का फैसला लिया जाएगा। सरकार के साथ लड़ाई लड़ने वाले सभी वर्ग इस महापंचायत में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस विचारधारा के लोग दूध पीने वालों को दबाना चाहते हैं। वीरेंद्र पहल ने कहा कि पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए हम अपने सिर कटवाने के लिए तैयार हैं।
May 31, 2023

*अनिल विज बोले- राहुल गांधी अदना सा नेता:कहा- विदेशों में जाकर PM मोदी को अपमानित कर रहा; भारतवासी बहिष्कार करें*

*अनिल विज बोले- राहुल गांधी अदना सा नेता:कहा- विदेशों में जाकर PM मोदी को अपमानित कर रहा; भारतवासी बहिष्कार करें*
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अदना सा नेता करार दिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार सुबह एक के बाद एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी का बहिष्कार करने की बात कही है। दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेशों में दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने से खफा हैं।
विज ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा- दुनिया भर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है। ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए।
राहुल बोले- BJP-RSS सभी साधनों को कर रही नियंत्रित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेशी दौरे पर जाते ही एक बार फिर भारतीय एजेंसियों को लेकर हमला बोला है। कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में राहुल गांधी ने कहा कि BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भारत में राजनीति के सभी साधनों को नियंत्रित कर रहे हैं। अपने संबोधन में गांधी ने BJP पर लोगों को ‘‘धमकाने’’ तथा देश की एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ करने का आरोप भी लगाया।
राहुल का PM मोदी पर तंज
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान PM मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि वह सबके बारे में सब कुछ जानता है। यह एक बीमारी की तरह है कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें (PM नरेंद्र मोदी) लगता है कि भगवान से ज्यादा जानते हैं। वे भगवान के सामने बैठकर उन्हें भी समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है। PM मोदी भी उनमें से एक हैं।
May 31, 2023

*हिसार के पटवार भवन में रेड:मौके पर नहीं मिला कोई भी पटवारी; कमरों पर ताले लटके मिले*

*हिसार के पटवार भवन में रेड:मौके पर नहीं मिला कोई भी पटवारी; कमरों पर ताले लटके मिले*
हिसार के पटवार भवन में CM फ्लाइंग ने रेड की। सिटी थाने के पास टीम जब पटवार भवन पहुंची तो वहां चौकीदार के अलावा कोई मौजूद नहीं था। सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी पटवारियों का करीब साढ़े 11 बजे तक इंतजार करते रहे, परंतु तब तक भी कोई भी पटवारी नहीं आया।

सभी कमरों पर ताले लटके मिले। इसके बाद एक सेवादार आया, हालांकि सेवादार ने दावा किया कि वह 9 बजे से हुआ है। जिसके बाद टीम ने उसे लोगों के बयान होने का हवाला दिया। टीम ने सेवादार के भी बयान नोट किए। सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी अभी भी पटवार भवन में बैठकर पटवारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। टीम में विजेंद्र सिंह, चंद्रभान और रणबीर सिंह शामिल है।
हिसार पटवार खाने में खड़े सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी।
DC के पास पहुंची थी शिकायतें
हिसार DC के पास शिकायतें आ रही थी कि पटवारी अपने कार्यालय पर उपस्थित नहीं रहते। इसके बाद DC के निर्देश पर टीमें गठित की गई। टीम ने रेड की तो कोई भी पटवारी नहीं आया। केवल मौके पर एक चौकीदार मिला। टीम ने चौकीदार के बयान रिकॉर्ड कर लिए।

टीम ने मौके पर आए हुए लोगों से बयान भी रिकॉर्ड किए। सभी ने अपने बयान टीम को दर्ज करवाए। लोगों ने कहा कि पटवारियों के न होने से उनके काम नहीं हो रहा। वे भी पटवारियों का इंतजार कर रहे हैं।

हांसी में भी टीम ने रेड की
इसके अतिरिक्त हांसी में भी सीएम फ्लाइंग ने सुबह 9 बजे पटवार भवन में रेड की। रेड के दौरान हांसी में केवल दो ही पटवारी मिले। बाकी कमरों पर ताले लगे मिले। टीम ने बताया कि उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है कि कोई भी पटवारी नहीं आया। अब इसकी रिपोर्ट बनाकर उनके माध्यम से सरकार के पास भेजी जाएगी।
May 31, 2023

*बृजभूषण Vs रेसलर्स केस में नया मोड़:पॉस्को का केस दर्ज कराने वाली पहलवान के बालिग होने का दावा; पिता बोले- बेटी नाबालिग*

*बृजभूषण Vs रेसलर्स केस में नया मोड़:पॉस्को का केस दर्ज कराने वाली पहलवान के बालिग होने का दावा; पिता बोले- बेटी नाबालिग*
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट व साक्षी मलिक।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया केस में नया मोड़ आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण पर पॉस्को एक्ट का केस दर्ज करवाने वाली पहलवान बालिग निकली है।

ये पहलवान रोहतक की रहने वाली है। उसके स्कूल से मिले बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर उसके बालिग होने की पुष्टि हुई है। इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम रोहतक आई थी। उसके पिता ने इसे गलत करार दिया है। उनका दावा है कि उनकी बेटी नाबालिग है।
पिता बोले- बड़ी बेटी की डेथ हुई, उसी के नाम पर छोटी का नाम रखा
नाबालिग लड़की के पिता ने कहा- 16 साल की उम्र में बेटी का रांची में शिविर के दौरान बृजभूषण ने शोषण किया था। मेरी 2 बेटियां और 1 बेटा था। बड़ी बेटी की 2 साल की उम्र में मौत हो गई। दूसरी बेटी का नाम बड़ी बेटी के नाम पर ही रखा। वह अब भी नाबालिग है और रेसलिंग करती है।

हालांकि उसका डेथ सर्टिफिकेट कहां है?, इसके बारे में पिता स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

पहलवान के चाचा ने मीडिया में प्रूफ दिए, कहा- भतीजी नाबालिग नहीं
रोहतक में नाबालिग पहलवान के चाचा बुधवार को मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि बृजभूषण पर केस दर्ज करवाने वाली पहलवान भतीजी नाबालिग नहीं है। उन्होंने लड़की के जन्म से जुड़े प्रूफ भी दिखाए। चाचा ने कहा कि सरकारी नौकरी का लालच देकर उनकी भतीजी से इस तरह के आरोप लगवाए गए हैं।

लड़की के पिता का कहना है कि वह लड़की का चाचा नहीं बल्कि ताऊ है। वह बड़ी बेटी के दस्तावेज दिखा रहा है। जिसकी पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी रोहतक आकर जांच की, जिसके बाद पहलवान के बालिग होने का दावा किया जा रहा है

पहलवान के चाचा, जिन्होंने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया था कि उनकी भतीजी को विक्टिम बनाया गया है, वह नाबालिग नहीं है।
बृजभूषण पर दर्ज पाक्सो एक्ट हट सकता है
अगर पुलिस जांच में यह बात सही निकली कि आरोप लगाने वाली पहलवान नाबालिग नहीं बालिग है तो बृजभूषण पर दर्ज केस से पॉस्को एक्ट हट जाएगा। ऐसे में उनके खिलाफ सिर्फ IPC की धारा 354 का केस रह जाएगा। जिसमें तुरंत गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है।

बृजभूषण ने कहा- गलत हुआ तो गिरफ्तार हो जाऊंगा
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आगे आगे देखिए होता क्या है। जांच तो करने दीजिए। अब तो हमारे हाथ में खेल है नहीं, दिल्ली पुलिस के हाथ में है। उन्हीं (पहलवानों) के निवेदन पर FIR हुई है। अब हम उनकी क्या मदद कर सकते हैं। गंगा जी में मेडल डालने गए थे। गंगा जी के बजाय टिकैत को दे दिए। मेरा कार्यकाल पूरा हो चुका है। गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि अगर मैं गलत पाया गया तो गिरफ्तारी हो जाएगी।

UWW ने WFI को निलंबित करने की चेतावनी दी
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत के शीर्ष पहलवानों को हिरासत में लिए जाने की निंदा की है और राष्ट्रीय महासंघ WFI को निलंबित करने की धमकी दी। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित तौर पर कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर नजर रखे हुए है।

UWW ने कहा कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग पहलवानों के हिरासत की कड़ी निंदा करता है। यह अब तक की जांच के परिणामों की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त करता है। UWW संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह करता है।

*यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का स्टेटमेंट...*

WFI पर लग सकता है प्रतिबंध
खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की कार्यकारी समिति के गठन के 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने के लिए एक समिति बनाने के लिए कहा था। 27 अप्रैल को WFI के दिन-प्रतिदिन के मामलों को चलाने और चुनाव कराने के लिए दो सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया था। चुनाव हुए 33 दिन हो चुके हैं। UWW ने कहा कि अगर वह समय पर आम सभा आयोजित करने में विफल रहती है तो वह राष्ट्रीय महासंघ पर प्रतिबंध लगा देगी।

UWW राष्ट्रीय महासंघ की तदर्थ समिति से अगली आम सभा के बारे में और जानकारी का अनुरोध करेगा। इस चुनावी सभा को आयोजित करने के लिए शुरू में निर्धारित 45 दिनों की समय सीमा का सम्मान किया जाएगा। "ऐसा करने में विफल रहने पर WFI को निलंबित करना पड़ सकता है, जिससे एथलीट्स को एक तटस्थ ध्वज के तहत प्रतिस्पर्धा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।"

मेडल गंगा में ना बहाने के बाद खामोश हुए पहलवान
बृजभूषण शरण सिंह खिलाफ आंदोलन कर रहे रेसलर्स गंगा में मेडल ना बहाने के फैसले के बाद पूरी तरह खामोश हैं। खाप और किसान यूनियन के आग्रह पर देर रात हरिद्वार में मेडल बहाने गए रेसलर्स साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया वापस लौट चुके हैं। इसके बाद सार्वजनिक तौर पर अभी किसी भी पहलवान का कोई बयान सामने नहीं आया है। किसान नेता नरेश टिकैत ने 5 दिन का अल्टीमेटम देकर पहलवानों को मेडल ना बहाने के लिए मनाया था। साथ ही इसके बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।
May 31, 2023

*हरियाणा के मंत्री को नहीं पता बृजभूषण शरण कौन:झज्जर में पहलवानों पर बोले ओमप्रकाश यादव- कई दिनों से अखबार नहीं पढ़ा*

*हरियाणा के मंत्री को नहीं पता बृजभूषण शरण कौन:झज्जर में पहलवानों पर बोले ओमप्रकाश यादव- कई दिनों से अखबार नहीं पढ़ा*
हरियाणा सरकार में एक मंत्री ऐसे भी हैं, जिनको नहीं पता कि बृजमोहन सिंह शरण कौन हैं। साथ ही पहलवान गंगा में अपने मेडल बहा रहे हैं, इस पर भी वे पूरी तरह से अनजान रहे। मंत्री के ओमप्रकाश यादव के ये दावे भले ही चौंकाने वाले हों, लेकिन ये सब वे झज्जर में मीडिया के कैमरे पर बोल रहे हैं। वे इससे जुड़े हर सवाल पर बचते नजर आए। इस सब के बीच उन्होंने पहलवानों को देश का गौरव जरूर बताया।

मंत्री ओमप्रकाश यादव मंगलवार शाम को झज्जर में जिला परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। इस बीच पत्रकारों ने उनसे पहलवानों से जुड़े सवाल किए तो वे हर सवाल से बचते नजर आए। पहलवानों के साथ दिल्ली में खिलाड़ियों के साथ हुई बर्बरता और उन द्वारा मेडल गंगा में बहा देने के सवाल पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। मामला केन्द्र सरकार के अधीन है। इस सवाल का जवाब केन्द्र सरकार से जुड़े लोग ही बता सकते हैं।
हांलाकि मंत्री यादव ने आंदोलनकारी पहलवान खिलाड़ियों को देश का सम्मान और गौरव बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि दिल्ली में पहलवानों के साथ क्या हुआ। उन्होंने कई दिनों से अखबार देखा हीं नहीं। जब दोबारा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो कार्रवाई की होगी, वह नियमानुसार ही की होगी।

जींद रैली में सरपंच एसोसिएशन द्वारा जेजेपी और भाजपा के नेताओं के हर गांव के बाहर बहिष्कार के फैसले पर मंत्री यादव ने कहा कि इस सवाल का जवाब बहिष्कार का फैसला लेने वालों से ही पूछना चाहिए। जब बहिष्कार होगा तब देंगे सवालों का जवाब। इस दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि मुझे केवल हरियाणा की जानकारी है। सांसद मामले की जानकारी केवल केन्द्र के पास ही है। साथ ही कहा कि बूजभूषण शरण सिंह कौन हैं, वे उसे नहीं जानते
May 31, 2023

*करनाल पटवारखाने में CM फ्लाइंग की रेड:कार्यालय में मिले सिर्फ 3 पटवारी; रिकॉर्ड कब्जे में लिया, लोगों से की पूछताछ*

*करनाल पटवारखाने में CM फ्लाइंग की रेड:कार्यालय में मिले सिर्फ 3 पटवारी; रिकॉर्ड कब्जे में लिया, लोगों से की पूछताछ*
हरियाणा के करनाल के पटवारखाने में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारा। 9:20 बजे तक कार्यालय में सिर्फ तीन पटवारी ही मौजूद मिले। सीएम फ्लाइंग की टीम ने पटवारखाने के रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। CM फ्लाइंग की रेड से पटवारखाने में हड़कंप मच गया। आनन फानन अन्य पटवारी कार्यालय पहुंचे।

तर्क दिया कि वे मीटिंग में गए हुए थे। फिलहाल CM फ्लाइंग मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

लोगों के काम में देरी की शिकायत
काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि पटवारखाने में अपने कामों के लिए आने वाले लोगों के समय पर काम नहीं होते। उन्हें अपने काम के लिए बार-बार पटवारखाने के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसकी जांच के लिए CM फ्लाइंग की टीम पटवारखाने में पहुंची थी। जाते ही टीम ने रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया।
अपने काम के लिए आए लोगों से बातचीत करती टीम।
लोगों से भी की पूछताछ
CM फ्लाइंग की टीम ने रिकॉर्ड तो खंगाल ही, साथ ही कार्यालय में आने वाले लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान लोगों से पूछा कि वह कितने दिनों से कार्यालय में काम के लिए आ रहे हैं। उनका काम क्यों नहीं हो रहा।

कार्यालय में 13 से पटवारी
पटवारखाने में 13 से 15 पटवारी हैं, लेकिन जब CM फ्लाइंग पहुंची तो सिर्फ तीन ही कर्मचारी मिले। जब CM फ्लाइंग की भनक लगी तो बाकी पटवारी भी मौके पर पहुंचे। पटवारियों का तर्क था कि वे जिला सचिवालय में मीटिंग में थे।
May 31, 2023

*ढोल पीटकर अब नहीं मिलेगा कोर्ट नोटिस:व्हाट्सऐप-टेलीग्राम का होगा यूज; पंजाब-हरियाणा की रेवेन्यू कोर्ट में घटेंगे पेंडिंग केस*

*ढोल पीटकर अब नहीं मिलेगा कोर्ट नोटिस:व्हाट्सऐप-टेलीग्राम का होगा यूज; पंजाब-हरियाणा की रेवेन्यू कोर्ट में घटेंगे पेंडिंग केस*
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की रेवेन्यू कोर्ट में पेंडिंग केसों को निपटाने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने अहम फैसला लिया है। कोर्ट में केसों के निपटारे में अनावश्यक देरी को कम करने के लिए HC ने व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के इस्तेमाल का आदेश दिया है। इस बारे में हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब के मुख्य सचिव व चंडीगढ़ प्रशासक को सूचित करने का निर्देश दिया है।

मुनादी से नोटिस तामील पुरानी परंपरा
HC ने इस आदेश में अहम टिप्पणी करते हुए आदेश दिया है कि पक्षकारों और उनका प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों से व्हाट्सऐप सुविधा वाला फोन नंबर व ईमेल ID जमा करवाने पर जोर दें। भविष्य में वकीलों को सभी नोटिस ई-मेल या इंस्टेंट मैसेजिंग सेवाओं पर जारी किए जाएं।

कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि मुनादी की प्रक्रिया में ढोल पीटकर नोटिस की तामील करवाई जाती है, जो अब अप्रचलित हो चुकी है। इसे त्यागने की आवश्यकता है।

सालों पेंडिंग रहते हैं केस
हरियाणा के साथ ही पंजाब और चंडीगढ़ में अक्सर राजस्व अदालतों में मामले लटकते हैं। इसके साथ ही नोटिस या समन आदेश को स्वीकार न करने के चलते भी मामले सालों साल लंबित रहते हैं। कोर्ट ने इस पर कहा कि नोटिस, समन और दलीलों का आदान-प्रदान ई-मेल, फैक्स और व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसी आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली त्वरित संदेश सेवाओं के माध्यम से किया जा सकता है।
इसलिए लटकते हैं केस
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि राजस्व अदालतों के खिलाफ सुनवाई करते हुए अपीलेट कोर्ट मूल रिकॉर्ड मंगवा लेती हैं, जिससे राजस्व अदालतों में मामले लटकते हैं। ऐसे में अपीलेट कोर्ट को रिकॉर्ड की स्कैन की गई कॉपी, फोटो कॉपी ही मंगवानी चाहिए। ऐसे में अपील लंबित रहते भी राजस्व अदालतें अपनी कार्रवाई को (यदि स्टे नहीं है तो) जारी रख सकती हैं।

इस मामले पर लिया फैसला
2021 में विभाजन से जुड़ा एक मामला अदालत के समक्ष आया था। इस मामले में कोर्ट के आदेश का पालन न होने को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान सामने आया कि विभाजन से जुड़ा यह विवाद 19 साल पुराना था। कोर्ट ने छह महीने के भीतर इसका निपटारा करने का निर्देश जारी किया था।

जब इस मामले में सरकार से जवाब मांगा गया तो बताया गया कि राजस्व रिकॉर्ड की मूल प्रति अपीलेट कोर्ट के पास लंबित है।
May 31, 2023

यूएचबीवीएन के एसडीओ व एलडीसी सहित रिश्वतखोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

यूएचबीवीएन के एसडीओ व एलडीसी सहित रिश्वतखोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
करनाल- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने करनाल जिले में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के दो अधिकारी/कर्मचारी सहित तीन लोगों को 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
एसीबी के प्रवक्ता ने आज यहां विवरण साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एसडीओ वतन सेधा और एलडीसी अजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों करनाल जिले के मुनक में यूएचबीवीएन कार्यालय में तैनात थे। तीसरा गिरफ्तार व्यक्ति बलराज नाम का बिचौलिया है। एसीबी गुरुग्राम की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को काबू किया।
इस मामले में एसीबी ने यूएचबीवीएन के एक लाइनमैन और एक जूनियर इंजीनियर के खिलाफ भी आरोप दर्ज किया है। शिकायत के बाद बिचैलिए को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। शिकायतकर्ता की सोलर नेट मीटरिंग फाइल को पास करने के बदले में एसडीओ और एलडीसी बिचैलिए के माध्यम से रिश्वत की मांग कर रह थे।

सभी आरोपियों के खिलाफ करनाल के एसीबी थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
May 31, 2023

रचनात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन का केन्द्र बनेगा जटवाड़ का सरदार पटेल पुस्तकालय - पी. के.दास

रचनात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन का केन्द्र बनेगा जटवाड़ का सरदार पटेल पुस्तकालय - पी. के.दास
चण्डीगढ़ - उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सरदार पटेल पुस्तकालयों की स्थापना की श्रृंखला में जिला अंबाला के जटवाड़ में 13वें पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर हरियाणा पावर यूटिलिटीज के अध्यक्ष श्री. पी.के. दास पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत यहां सरदार पटेल पुस्तकालय का स्थापित होना ग्रामीण समाज के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसलिए आधुनिक ज्ञान के केन्द्र के रूप में ऐसे पुस्तकालय की स्थापना  सकारात्मक पहल है। जहां केवल किताबें ही नहीं हैं बल्कि कंप्यूटर द्वारा ऑनलाईन माध्यम से ई-बुक्स भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को तभी सभ्य कहा जाता है जब वहां के समाज की भाषा बेहतर होती है, तभी समाज बेहतर दिशा में बढ़ता है। पुस्तकालय में रखी किताबों को जब युवा पढ़ते हैं तो वह सकारात्मक सोचते हैं और जब युवा सकारात्मक सोचता है तो बेहतर राष्ट्र के निर्माण का सपना पूरा होता है। एक कहावत है बेहतर जिन्दगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर गुजरता है इसलिए जब समाज का प्रत्येक वर्ग पढ़ेगा तो निश्चित ही वह समाज और देश आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर श्री पी के दास ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि यदि इस गांव के  300 परिवार के लोग यदि अपने शुभ अवसरों जैसे शादी या जन्मोत्सव पर एक किताब पुस्तकालय को दान करते हैं तो न जाने वह किताब कितने लोगों के भविष्य की बेहतरी का वाहक बनेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी निर्मित सरदार पटेल पुस्तकालयों के पाठकों के लिए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।
इस अवसर श्रीमती जया श्रद्धा, एसडीएम, नारायणगढ़ ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती हैं। उन्होंने कहा कि आज हम जिस ऐतिहासिक धरा पर बैठे हैं यह धरा प्रकृति की गोद जैसा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को यह पुस्तकालय साकार करेगा। उन्होंने कहा कि भाषाएं मानव सभ्यताओं को आपस में जोडती है। वहीं साहित्य विश्व नागरिक बनाता है।