Breaking

Wednesday, September 20, 2023

September 20, 2023

चीनी मिल नवम्बर माह से गन्ने की पिराई का कार्य शुरू- बनवारी लाल

चीनी मिल नवम्बर माह से गन्ने की पिराई का कार्य शुरू- बनवारी लाल
चंडीगढ़, 19 सितंबर- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य की सभी सहकारी चीनी मिल नवम्बर माह से गन्ने की पिराई का कार्य शुरू कर देंगी। इसके अलावा किसानों को बिक्री के लिए गन्ना लाने में ज्यादा समय तक इंतजार न करना पड़े। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

सहकारिता मंत्री आज यहां राज्य स्तरीय शुगर फेडरेशन सहकारी चीनी मिल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजपाल सिंह, महानिदेशक श्री संजय जून, प्रंबध निदेशक श्री जे गणेशन सहित सभी चीनी मिलों के प्रंबध निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी  मौजूद रहे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों के मोबाईल पर संदेश आएगा तभी वह गन्ना मिल में लेकर आएगें। इसके साथ ही मिलों में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने के भुगतान की राशि समय पर मिलें। इसके लिए सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। पिछले सीजन की गन्ने की सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि चीनी मिलों की क्षमता और चीनी उत्पादन बढाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शाहाबाद की चीनी मिल में 100 करोड़ रुपए की लागत से एथनोल प्लंाट लगाया गया है। पानीपत में भी एथनोल प्लांट लगाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसी माह 24 सितम्बर को इस प्लांट के टैण्डर खुलेंगे। महम व कैथल चीनी मिल में एथनोल प्लांट लगाने की क्षमता 2500 से 3000 टीडीसी करना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों में कलस्टर बनाकर एथनोल प्लांट लगाए जाएगें ताकि चीनी मिलों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कई मिलों में रिफाईंड चीनी, बकेटस, कम्पेक्ट बायोगैस आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। इनसे सुगर मिलों की आय बढेगी। इसके अलावा चीनी मिलों में प्रैस मड व शक्कर बनाने की सम्भावनाएं तालाशी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि फसल विविधकरण की वजह से इस बार गन्ने की बिजाई 197581 एकड़ भूमि पर की गई है जो पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत कम हुई है। इस वर्ष 424 लाख किव्ंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि इस वर्ष चीनी की बिक्री करने में पानीपत चीनी मिल प्रथम, रोहतक चीनी मिल दूसरे व करनाल चीनी मिल तीसरे स्थान पर रही है।  उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर चार अधिकारियों की कमेटी गठित की जाएगी जो बगास बिक्री का रेट निर्धारित करेगी। बगास के लिए चीनी मिलें आपसी सहयोग कर बिक्री करने का कार्य सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि नेफेड की ओर से कैथल में चीनी मिल की भूमि पर सीबीजी प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है।  
सहकारिता मंत्री ने सभी चीनी मिलों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों का रखरखाव करने व पार्टस बदलने के लिए कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी जांच कर आवश्यक उपकरण बदलने का कार्य कर रही है ताकि चीनी मिलों पर बेवजह खर्चा न पड़े।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि वीटा के उत्पाद घर घर पहंुचाने के लिए वीटा बूथ देने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी वीटा उत्पाद पहंुचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशीप बढाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी पैक्स को हार्डवेयर कम्प्यूटराईज करने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
September 20, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोऑपरेटिव सेक्टर को बढ़ावा देने में निभाई है विशेष भूमिका- हुकम सिंह भाटी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोऑपरेटिव सेक्टर को बढ़ावा देने में निभाई है विशेष भूमिका- हुकम सिंह भाटी
चंडीगढ़, 19 सितंबर - हरको बैंक के चेयरमैन श्री हुकम सिंह भाटी ने कहा कि आज के दौर में पैक्स सशक्तिकरण से ही किसान समृद्ध बनेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सहकारिता को बढ़ावा देने में विशेष भूमिका अदा की है और हरियाणा में मल्टीपरपस सहकारी समिति बनाने की मंजूरी देने के साथ साथ फल सब्जी एवं महिला सहकारी समिति को पांच-पांच लाख रुपए कर्ज देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।
श्री हुकम सिंह भाटी आज अंबाला में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अम्बाला के द्वारा आयोजित संगोष्ठी "पैक्स सशक्तिकरण से ही किसान की समृधि" को संबोधित कर रहे थे। इस संगोष्ठी में जिला के सभी पैक्स मेनेजर व सदस्य किसानों ने भाग लिया। संगोष्टी की अध्यक्षता हरको बैंक के चेयरमैन श्री हुकम सिंह भाटी ने की। केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री यशवीर सिंह ने पुष्पगुछ अर्पित कर हरको बैंक के चेयरमैन श्री हुकम सिंह भाटी का स्वागत किया।
श्री हुकम सिंह भाटी ने कहा कि सयुंक्त देयता समूह बनाकर फल सब्जी के किसान अपने काम को और अधिक बढ़ा सकते हैं। हरियाणा सरकार ने सहकारी बैंको से मिलने वाले कर्ज पर ब्याज पर माफ़ी देकर किसानो को समृद्ध किया है। पैक्स सशक्तिकरण से किसान की समृधि मांग को लेकर सरकार ने किसान हित मे अनेकों योजना जैसे दूध डेयरी, स्वयं सहायता समूह व सयुंक्त देयता समूह बनाकर महिलाओं को कर्ज देकर सशक्त करने का काम किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पैक्स के सदस्य किसानों को लेकर जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।

श्री यशवीर सिंह ने सभी पैक्स प्रबंधको व सदस्य किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आह्वान किया है कि पैक्सो को और अधिक काम देकर सशक्त किया जायेगा, जिसमें सी.एस.सी. सेंटर, जन-औषधि केंद्र, पेट्रोल पंप सहित 176 तरह की सेवाए दी जाएँगी। उन्होंने केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि 191 सयुंक्त देयता समूहों को 3 करोड़ 82 लाख रुपए के ऋण बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

संगोष्टी में श्री सुरेश चौधरी, प्रदेश सहसयोजक सहकारिता प्रकोष्ट हरियाणा, श्री विकास बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी, शुगर फेड, हरियाणा, श्री शेर सिंह, वाईस चेयरमैन सहकारी बैंक करनाल, अम्बाला केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशकगण श्री साहिब सिंह, श्री कर्म सिंह, श्री राजिंदर सिंह, श्री जगविंदर सिंह, श्री राजीव कुमार, श्री दविंदर सिंह, श्री नीलम कुमार भी उपस्थित रहे।
September 20, 2023

जींद में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जींद में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चंडीगढ़, 19 सितंबर- जींद के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को नरवाना के एस.डी. पब्लिक स्कूल से साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाकर उचाना उपमंडल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी अमित भाटिया, नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज, बीडीपीओ हनीश कुमार, एसएमओ डॉ. देवेन्द्र बिंदलिश, बीईओ डॉ. ज्योति श्योकन्द सहित उपमंडल सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि रैली प्रवेश के लिए गांवों से लोगों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ रहा है। यह साफ संकेत है कि नशामुक्त समाज का संदेश घर- घर पहुंच रहा है। उन्होंने रैली में शामिल युवाओं सहित स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में नशा न करने और स्वस्थ जीवन शैली जीने का संकल्प लें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के साथ सुखी एवं सम्पन्न पारिवारिक जीवन जी सकता है। उन्होंने कहा कि नशेड़ी व्यक्ति अपने शरीर, धन व व्यक्तिगत सामाजिक प्रतिष्ठा को ही नहीं गवाता बल्कि अपने आगामी पीढ़ियों के लिए भी नरक के द्वार खोल देता है। डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि यह रैली नशामुक्त समाज एवं सम्पन्न जीवन की शैली को अपनाने का सार्थक संदेश दे रही है। आज नशा एक ऐसी बीमारी है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में ले रहा है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियां साइकिलिंग और जिम जैसी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें ऐसा करने से हमारा तन और मन स्वस्थ रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अलख जगाने के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने लोगों विशेषकर युवाओं से न केवल नशीली दवाओं से दूर रहने का आग्रह किया बल्कि नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन से भी लड़ने का आग्रह किया। रैली में हजारों स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी जोश के साथ बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के स्वागत में प्रत्येक गांवों ग्राम पंचायतों द्वारा स्वागत द्वार लगाए हुए थे, इसके अलावा प्रत्येक गांवों में महिलाओं, पुरुषों, स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा तथा हाथों में तिरंगा लहराते हुए गर्मजोशी से अभिवादन किया।

सोमवार सायं एस.डी. पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रैली के साथ आई सांस्कृतिक टीम द्वारा नशा मुक्ति थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्थानीय कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने भी अपने अभिनय के माध्यम से दर्शकों को नशे की बुराई से दूर रहने का संदेश दिया।
September 20, 2023

सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए - विज

सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए - विज
चण्डीगढ़, 19 सितंबर - हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि यातायात नियमों की उलंघना को रोका जा सके और यातायात नियमों की पालना करवाई जा सके। इसी कड़ी में प्रदेश में 7 सितंबर से 14 सितंबर, 2023 तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर कुल 5025 चालान किए गए है, जिसमें लेन ड्राइविंग के 2757, रांग साइड ड्राइविंग के 2201 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 67 चालान शामिल है।श्री विज ने बताया कि फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 1119 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 440, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 673 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 6 चालान किए गए। इसी कड़ी में पानीपत में कुल 673 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 484, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 162 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 27 चालान किए गए। इसके अलावा, अंबाला में कुल 457 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 356, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 101 चालान किए गए।
उन्होंने बताया कि कैथल में कुल 121 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 48, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 72 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया। सिरसा में कुल 105 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 60, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 44 और अंडर ऐज ड्राइविंग एक चालान किया गया। कुरूक्षेत्र में कुल 110 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 93, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 14 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए। मेवात में कुल 171 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 166, रांग साइड ड्राइविंग के 4 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया।
इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि रोहतक में कुल 69 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 9, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 59 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया।  करनाल में कुल 205 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 102, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 102 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया। हिसार में कुल 133 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 68, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 65 चालान किए गए। यमुनानगर में कुल 152 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 86, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 64 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 2 चालान किए गए।
श्री विज ने बताया कि झज्जर में कुल 191 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 125, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 66 चालान किए गए। गुरुग्राम में कुल 86 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 17, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 66 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए। सोनीपत मेें कुल 69 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 46, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 22 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया। भिवानी में कुल 246 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 112, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 133 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया। पंचकूला में कुल 159 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 60, रांग साइड ड्राइविंग के 98 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया।  
उन्होंने बताया कि चरखी-दादरी में कुल 157 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 99, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 58 के चालान किए गए। नारनौल में कुल 349 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 189, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 160 चालान किए गए। रेवाड़ी में कुल 66 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 27, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 39 के चालान किए गए। जींद में कुल 125 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 53, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 67 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 5 चालान किए गए। हांसी में कुल 80 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 38, रांग साइड ड्राइविंग के 40 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 2 चालान किए गए। फतेहाबाद में कुल 111 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 44, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 60 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 7 चालान किए गए। पलवल में कुल 71 चालान किए गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 35, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 32 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 4 चालान किए गए।
श्री विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते है अपितु दूसरे नागरिको की जान को भी खतरा रहता है और इससे दूसरे लोगो के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो के उलंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है और ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती है। इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमो का पालन अवश्य करना चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें।
September 20, 2023

नई संसद भवन के प्रवेश पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

नई संसद भवन के प्रवेश पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई
चंडीगढ़, 19 सितंबर- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने समस्त देशवासियों को नई संसद भवन में आधिकारिक रूप से कार्य संचालन की बधाई देते हुए कहा है कि आजादी के अमृत काल में नया संसद भवन सभी देशवासियों की उम्मीद और आकांक्षाओं की पूर्ति करने में एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु साबित होगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आजादी के अमृत काल में हम गुलामी की जंजीरों को पीछे छोड़ते हुए स्वाधीनता और भारत के गौरव को लगातार बढ़ने के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में नई संसद भी सभी भारतीयों के लिए एक गर्व का विषय है । इसके साथ ही संसद भवन देश के भविष्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिससे यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले वक्त में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और भी मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस तरह से पुराने संसद भवन में देश के संविधान निर्माण से लेकर और धारा 370 जैसे अभूतपूर्व फैसले हुए, वैसे ही हर भारतवासी को यह उम्मीद है कि नया संसद भवन उनकी उम्मीद आकांक्षाओं को पूरा करेगा।इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि देश की यह संसद भारत के स्वर्णिम इतिहास का एक मील का पत्थर साबित होगी।
September 20, 2023

राजकीय महाविद्यालय सफीदों व पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों मे होगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय सफीदों व पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों मे होगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जींद : 20 सितम्बर बुधवार को सुबह 10 बजे ट्राई की उपभोक्ता वकालत समूह हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन (एचटीए) द्वारा सफीदों के राजकीय महाविद्यालय व दोपहर 12 बजे पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के सचिव विनय ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य मोबाइल ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, जिनमे विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाताओ से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया जाता है। इस कार्यक्रम मे प्रदेश के सभी दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि /अधिकारी भाग लेगे व छात्र/ छात्राओ से भी रूबरू होगे। आज के आधुनिक युग मे मोबाइल, इंटरनेट और टेलीविजन हर व्यक्ति की जीवन रेखा बन गए हैं, लेकिन जागरूकता नही होने के कारण छोटी-छोटी समस्याए भी बड़ी लगती है ओर आम जनमानस समस्याओ मे उलझे रहते हैं, जबकि जागरूकता से बड़ी से बड़ी समस्या को भी आसानी से हल किया जा सकता है। ज्ञात है कि गत कोरोना के दौरान हरियाणा तकनिकी संघ से पानीपत, जींद व गुडगाँव मे फ्री प्राणवायु वितरित की व कोरोना नियमानुसार इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव व ट्राई की 25 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन ने प्रदेशभर मे 25 सप्ताहिक ऑनलाइन उपभोगता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन से हजारो मोबाइल ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया व सैकड़ो उपभोगताओ की विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाताओ से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया गया था। कार्यक्रम के लिए सफीदों की समाजिक संथाओ को भी निमन्त्रण दिया गया है।
September 20, 2023

देश के भविष्य के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण- श्री मूलचंद शर्मा

देश के भविष्य के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण- श्री मूलचंद शर्मा
चंडीगढ़, 19 सितंबर- हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा को बेहतर करने के लिए 3 पैरामीटर्स महत्वपूर्ण हैं। पहला इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ़ और तीसरा उस संस्थान का प्रिंसीपल। यदि  प्रिंसीपल ज़िम्मेदार और मेहनती होगा तो कुछ कमियां भी यदि उस संस्थान में है तो वो स्थानीय स्तर पर उनका निवारण कर सकता है।श्री मूलचंद शर्मा ने यह बात उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विज्ञान एवं तकनीकी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि तीनों विभागों में प्रिंसिपल की पदोन्नति बड़े लेवल पर की गई है सभी पात्र अधिकारियों को पदोन्नत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्रूटमेंट जो काफ़ी सालों से रुकी हुई थी उसे स्ट्रीमलाइन करके कुछ रिक्रूटमेंट तो कर दी गई है बाक़ी के लिए कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जब तक टीचर्स की भर्ती नहीं हो जाती तब तक रिटायर्ड टीचर्स को अनुबंध पर लगाया जाएगा।
उच्चतर शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जन संवाद और सीएम विंडो पर विभाग से संबंधित शिकायतों का रिव्यू करें और उन्हें जल्द से जल्द इन्हें सुलझाया जाए। उन्होंने कहा की किसी भी संस्थान में लाइब्रेरी और लैब्स  पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। तकनीकी शिक्षा में यह प्रयास होना चाहिए कि लैब्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को लैब्स में ट्रेनिंग ना मिले तो वह फील्ड में काम नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि एक आइडियल लैब क्या होनी चाहिए इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।

उन्होंने अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फ़ाइल वर्क पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। यदि ज़िलों में बैठे प्रिंसिपल कोई डिमांड भेजते हैं तो मुख्यालय में बैठे अधिकारी यह सुनिश्चित करें की डिमांड को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
बैठक में उच्चतर व तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, उच्चतर शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजीव रत्तन, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक कृष्ण कुमार कटारिया, उच्चतर शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक सुश्री मीनाक्षी राज, तकनीकी शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक सुश्री पूजा चांवरिया सहित उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
September 20, 2023

उपभोक्ता को दो-दो बिल भेजने के मामले में जेई को चार्जशीट करने के आदेश : रणजीत सिंह

उपभोक्ता को दो-दो बिल भेजने के मामले में जेई को  चार्जशीट करने के आदेश : रणजीत सिंह
चंडीगढ़, 19 सितंबर – हरियाणा के  ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने आज एक ही मीटर पर दो कनेक्शन दिखाकर उपभोक्ता को दो-दो बिल भेजने के मामले में दक्षिणी हरियाणा बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। बिजली मंत्री आज पंचायत भवन नारनौल में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक में शिकायतें सुन रहे थे।

बैठक के दौरान जिला के गांव सुंदरह के महेंद्र पाल की दो-दो बिजली के बिल आने शिकायत पर बिजली मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया। बिजली मंत्री द्वारा संबंधित का नाम पूछने पर एक्सईनएन बिजली निगम ने बताया कि तत्कालीन जूनियर इंजीनियर (जेई) बंसीलाल ने गलती से एक ही मीटर पर दो कनेक्शन चालू कर दिए थे। फिलहाल यह रेवाड़ी में तैनात है। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उसे तुरंत प्रभाव से चार्जशीट किया जाए। इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली निगम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा।

आज की बैठक में पहले से निर्धारित कुल 15 मामले रखे गए जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नितिस  अग्रवाल, एडीसी वैशाली सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, मनीष मित्तल, विजय सांगवान तथा प्रमोद ताखर के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।
September 20, 2023

हर कोई चाहता है कि उनके शहर व गांव में हो मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम

हर कोई चाहता है कि उनके शहर व गांव में हो मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम
चंडीगढ़, 19 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विगत 9 वर्षों में सेवा भाव से जनहित में कार्य करके जिस प्रकार से प्रदेश की राजनीति की परिभाषा को बदला है, उससे आज हर कोई आश्चर्यचकित है कि सत्ता सुख भोगने का नहीं बल्कि सेवा का भी माध्यम बन सकती है। इससे गरीब से गरीब व्यक्ति के मन में आत्मविश्वास जगा है कि अब उनकी बात सुनने वाला भी कोई नेता है। अन्यथा उनके हकों पर दबंग व्यक्तियों का दबदबा रहता था और उन्हें पता ही नहीं होता था कि सरकार ने उनके हक में कल्याणकारी योजनाएं भी चला रखी हैं।
वर्ष 2014 में जब श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो उन्होंने जन कल्याण का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री ने एक कुशल प्रशासक, सुलझे राजनीतिज्ञ व रणनीतिकार के रूप में पिछले 9 वर्षों में पारदर्शी तरीके से जन कल्याण कार्य करके एक ऐसी सरकार चलाई है कि हर कोई मनोहर लाल का कायल है।
सुशासन ही सेवा का माध्यम विज़न को मुख्यमंत्री ने किया साकार

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन की अवधारणा को सत्ता का आधार मानकर श्री मनोहर लाल ने आम नागरिक की पहुंच प्रदेश के मुखिया तक पहुंचाने के लिए 25 दिसंबर, 2014 को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सीएम विंडो की शुरुआत की थी। इस विंडो के माध्यम से प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायतों को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकता है और इन 9 सालों में लगभग 12 लाख शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंची है, जिनमें से 10 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। सीएम विंडो की शुरुआत में किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस प्रकार का प्रकल्प हरियाणा में हो सकता है, लेकिन श्री मनोहर लाल की दूरदर्शिता व उनके डिजिटल हरियाणा के विज़न के चलते यह संभव हुआ है।
आज जनसंवाद बन चुका है जन-जन की आवाज

पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को जमीनी हकीकत पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री ने सीएम विंडो के बाद लोगों की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 2 अप्रैल, 2023 को भिवानी जिले से अपने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की और यह भी अनोखी बात रही कि उन्होंने सबसे पहले ऐसे जिले का चयन किया जहां से तीन-तीन मुख्यमंत्री रहे हैं। पिछले लगभग साढ़े 5 माह में जन संवाद कार्यक्रम आज जन-जन की आवाज बन चुका है और हर कोई चाहता है कि जन संवाद कार्यक्रम उनके शहर या गांव में हो, ताकि उन्हें सीधे मुख्यमंत्री से बात करने का अवसर मिल सके।
अब तक 10 जिलों में हो चुके हैं जन संवाद कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 90 दिनों की जन संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें से लगभग 25 दिनों के कार्यक्रम पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अब तक भिवानी, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार और पंचकूला में जनसंवाद कार्यक्रम कर आधे हरियाणा को कवर कर चुके हैं। जहां जन संवाद कार्यक्रम होता है, उसमें स्थानीय लोग तो होते ही हैं बल्कि आस-पास के गांवों व शहरों के लोग भी अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखने के लिए पहुंचते हैं।
जन संवाद के 3 पहलू 

मुख्यमंत्री सबसे पहले लोगों को जन संवाद की भूमिका व उद्देश्य के बारे बताते हैं कि यह कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है। श्री मनोहर लाल कहते हैं कि यह कार्यक्रम ऐसा नहीं है कि केवल मंच पर बैठे व्यक्ति अपनी बात कहकर चले जाएं, ये वास्तव में संवाद कार्यक्रम हैं, जहां आप लोग अपनी बात कहेंगे और मैं भी। दूसरे चरण में मुख्यमंत्री लोगों से पूछते हैं कि पिछले 9 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए अनेकों कार्यों में से कोई एक कार्य बताएं जो आप को सबसे ज्यादा पसंद हो। तीसरे व अंतिम चरण चुने हुए जन प्रतिनिधि सरपंच व पार्षदों से भी उनके गांवों व वार्ड के विकास के भविष्य की योजना के बारे में पूछते हैं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री व उनकी टीम लोगों द्वारा लिखित प्रतिवेदनों को भी प्राप्त करती है और मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रतिवेदनों के एक-एक वाक्य को पढ़ा जाएगा और आपको सूचित किया जाएगा कि किस स्तर पर शिकायत व मांग की कार्रवाई चल रही है।

Tuesday, September 19, 2023

September 19, 2023

CWC मीटिंग में हरियाणा संगठन पर चर्चा नहीं:अब दिल्ली में मंथन; 3 दिन में हाईकमान के पास पहुंचेगी लिस्ट, 25 के बाद होगा ऐलान

CWC मीटिंग में हरियाणा संगठन पर चर्चा नहीं:अब दिल्ली में मंथन; 3 दिन में हाईकमान के पास पहुंचेगी लिस्ट, 25 के बाद होगा ऐलान

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया।

हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में चर्चा नहीं हो पाई। अब लिस्ट को लेकर दिल्ली में हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंथन शुरू कर दिया है। संभावना है कि 3 दिन में बाबरिया फाइनल लिस्ट हाईकमान को सौंप दें। इसके बाद 25 सितंबर को हाईकमान की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

पर्यवेक्षकों की लिस्ट में 1 से 8 तक नाम
हरियाणा में संगठन को लेकर केंद्रीय और राज्य के पर्यवेक्षकों ने अपनी लिस्ट पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को सौंप दी है। कुछ जिलों की लिस्ट में 1 से 8 तक नाम दिए गए हैं। प्रदेश प्रभारी ने दिल्ली में लिस्ट के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है। इसके लिए लगातार तीन दिन मीटिंग होगी। प्रभारी नामों को लेकर हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी चर्चा करेंगे, इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपेंगे।


कॉमन नामों पर सर्वसम्मति बनाएंगे बाबरिया
पर्यवेक्षकों की लिस्ट में जिलाध्यक्ष के लिए जो नाम कॉमन होंगे, उन पर सर्वसम्मति बनाकर जिलाध्यक्ष के रूप में घोषित करने की सिफारिश दीपक बाबरिया की ओर से किए जाने की संभावना है। प्रभारी की रिपोर्ट मिलने के बाद केसी वेणुगोपाल हरियाणा कांग्रेस के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव के साथ चर्चा करेंगे।
हुड्‌डा की अनदेखी नहीं करेगा हाईकमान
पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि इस बात की बहुत कम उम्मीद है कि जिलाध्यक्षों के चयन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद और नापसंद को अनदेखा किया जाएगा। कांग्रेस हाईकमान इस बात का आकलन करने में लगा है कि हरियाणा में कौन-कौन से नेता पिछले लंबे समय से सक्रिय हैं और कौन से नेता अवसर निकालकर हरियाणा में अपनी सक्रियता दिखाने के लिए कार्यक्रम करते हैं।
September 19, 2023

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा:डायलिसिस सहित 4 हेल्थ सर्विसेज में कैशलैस सुविधा मिलेगी; विभाग ने जारी किया ऑर्डर

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा:डायलिसिस सहित 4 हेल्थ सर्विसेज में कैशलैस सुविधा मिलेगी; विभाग ने जारी किया ऑर्डर

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्‌टर।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों को पीपीपी मोड में चलने वाले जिला अस्पतालों में अब चार बड़ी हेल्थ सर्विसेज बिना कैश के ही मिल पाएंगी। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से ऑर्डर जारी कर दिया गया है।
विभाग द्वारा सभी सिविल सर्जनों को जारी ऑर्डर में लिखा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सेवा प्रदाताओं को जिला अस्पतालों में पीपीपी मोड (CT स्कैन, MRI, डायलिसिस और कैथ लैब) के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं के लिए हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए नगदी रहित सेवाएं प्रदान की जाएं।
यहां देखिए ऑर्डर...
September 19, 2023

अश्लील VIDEO इंटरनेशनल वुमन रेसलर की नहीं:हरियाणा पुलिस ने फेक बताया; वायरल करने वाला गिरफ्तार, फैन फॉलोइंग बढ़ाने को किया खेल

अश्लील VIDEO इंटरनेशनल वुमन रेसलर की नहीं:हरियाणा पुलिस ने फेक बताया; वायरल करने वाला गिरफ्तार, फैन फॉलोइंग बढ़ाने को किया खेल
पिता की शिकायत पर जींद पुलिस ने केस दर्ज कर किया था। जिसके बाद वीडियो को झूठे दावे के साथ वायरल करने आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया है।

हरियाणा में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अश्लील वीडियो इंटरनेशनल वुमन रेसलर की नहीं है। जींद पुलिस ने इस वीडियो को फेक करार दिया है। जींद पुलिस के DSP रवि खुंडिया ने कहा- ''1-2 दिन से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की बताकर एक वीडियो वायरल हो रही थी। ये वल्गर वीडियो थी। जिसने ये वीडियो डाली है, उसे हमने अरेस्ट कर लिया है। ये फेक वीडियो थी, जो उस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की नहीं है।''
जींद पुलिस ने वीडियो वायरल करने के मामले में हिसार के एक युवक अमित उर्फ रावण को पकड़ा है। इससे पहले इंटरनेशनल रेसलर के पिता ने भी इसे फेक बताकर बदनाम करने की साजिश करार देते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया था।

आरोपी ने कहा- फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए ऐसा किया
जींद पुलिस का दावा है कि आरोपी अमित उर्फ रावण ने पूछताछ में कबूला कि उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए ऐसा किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कहा कि उसके पास महिला पहलवान का अश्लील वीडियो है। जिसे चाहिए, वह मुझे फॉलो कर कमेंट करे, उसे इनबॉक्स में वीडियो भेज दूंगा।


30 सेकेंड की क्लिप हुई थी वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड की अश्लील क्लिप वायरल हुई थी। इसमें एक युवती बेहद आपत्तिजनक हालत में पुरुष के साथ नग्न हालत में नजर आ रही है। वीडियो देखकर स्पष्ट है कि इसमें उक्त युवती की भी सहमति है। वह कोई विरोध करते हुए नजर नहीं आ रही। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि ये हरियाणा की इंटरनेशनल वुमन रेसलर है। उसके साथ दिख रहा पुरुष भी रेसलर है।
पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
इससे पहले जींद पुलिस को दी शिकायत में इंटरनेशनल रेसलर के पिता ने बताया था कि किसी व्यक्ति ने उनकी बेटी की फोटो उठाकर उसे अश्लील वीडियो पर लगा दिया। एडिट करने के बाद इस गंदे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये फोटो किसने एडिट की हैं। उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए ये सब किया गया है लेकिन किसी की उनसे क्या दुश्मनी है, इसके बारे में भी उन्हें नहीं पता। इतना जरूर है कि ये वीडियो पूरी तरह से झूठी हैं।


जिस रेसलर के वीडियो का दावा किया गया, उसने बृजभूषण पर लगाए थे आरोप
इस मामले को लेकर एक और बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि जिस महिला पहलवान के इस वीडियो में होने का दावा किया जा रहा है, उसने जंतर-मंतर पर धरने के वक्त बृजभूषण को लेकर बड़े खुलासे किए थे। महिला पहलवान का दावा था कि बृजभूषण होटल में अपने कमरे का दरवाजा खोलकर रखते थे।
जबकि नियम है कि फेडरेशन का कोई भी सदस्य खिलाड़ियों वाले होटल में नहीं ठहर सकता है। इसके बाद भी बृजभूषण इस होटल में रुकते थे। यह महिला खिलाड़ियों को असहज करने वाली स्थिति होती थी। महिला खिलाड़ी ने कहा था कि बृजभूषण जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस फ्लोर पर रुके हुए थे, जिस पर जूनियर गर्ल भी रुकी हुई थी। साथ ही वह सामने वाले कमरे में थे, वह कमरा खुला रखते थे।
September 19, 2023

नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस MLA को जेल:20 मिनट बहस के बाद कोर्ट का आदेश; बयान पर साइन न करने पर नई FIR

नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस MLA को जेल:20 मिनट बहस के बाद कोर्ट का आदेश; बयान पर साइन न करने पर नई FIR

नूंह में मंगलवार को जेल भेजे जाने के ऑर्डर के बाद बाहर आते कांग्रेस MLA मामन खान।

हरियाणा में हुई नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार हुए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को CJM जोगेंद्र सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। विधायक मामन अब नूंह जेल में बंद रहेंगे।

कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच तकरीबन 20 मिनट बहस हुई, इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कांग्रेस विधायक पर नूंह हिंसा में दर्ज केसों की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का आरोप है कि कांग्रेस विधायक सहयोग नहीं कर रहे हैं।
SIT के अधिकारियों का कहना है कि मामन खान ने अपने दर्ज बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। इससे जांच पूरी होने में दिक्कतें आ रही हैं।
कोर्ट में शिकायत के बाद एसआईटी ने विधायक पर IPC की धारा 180 (कानूनी रूप से आवश्यक होने पर एक लोक सेवक को दिए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
MLA के वकील ने कहा- कोई सबूत नहीं मिला, मोनू के बदले बलि का बकरा बनाया
कांग्रेस MLA मामन खान के वकील ताहिर हुसैन देवला ने बताया कि कांग्रेस विधायक की पेशी 137 नंबर FIR में की गई है। पुलिस ने ही ज्यूडिशियल कस्टडी की डिमांड की थी, जिस पर कोर्ट ने विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

देवला ने बताया कि पुलिस ने अब तक जो भी तथ्य दिए हैं, उनमें विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। कोर्ट में हमारी ओर से पहले भी यह कहा जा चुका है कि विधायक को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यह पॉलिटिकल मोटिव वाला केस है। मोनू मानेसर केस को प्रयोग करके कांग्रेस विधायक को बलि का बकरा बनाया गया है। अब वे जमानत के आवेदन के लिए कार्रवाई करेंगे।

180 के तहत 3 महीने की हो सकती है जेल
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 180 के तहत यदि कोई अपने द्वारा किए गए किसी बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ सजा का प्रावधान है। इस धारा के तहत उसे 3 महीने की कैद हो सकती है। इसके साथ ही इस धारा के तहत आरोपी के खिलाफ 500 रुपए तक जुर्माने का भी प्रावधान है।
जांच में खान ने किए कई खुलासे

SIT के अधिकारियों का कहना है कि नूंह हिंसा में पूछताछ में मामन खान ने कई खुलासे किए हैं, लेकिन लिखित में हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। इस रवैये से घंटों की पूछताछ व्यर्थ हो जाती है। इससे पता चलता है कि आरोपी ने साजिश के बारे में पूरी और उचित जानकारी नहीं दी। SIT विधायक से CCTV पर दंगा करते हुए पकड़े गए लोगों के बारे में जानकारी लेने की को
शिश कर रही है।
आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद
दूसरी तरफ नूंह में सरकार ने एक बार फिर फिर से इंटरनेट और बल्क SMS सर्विस पर रोक लगा रखी है। नूंह में 17 सितंबर को शाम 6 बजे से 19 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया है। गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा नूंह जिले में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत मोबाइल इंटरनेट, मोबाइल सेवाएं व बल्क SMS पर पूर्णतः: रोक रहेगी।
September 19, 2023

7 हजार पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर HSSC को राहत:हाईकोर्ट ने पर्सेन्टाइल फॉर्मूले को सही और त्रुटि रहित बताया; हरियाणा में नियुक्तियों का रास्ता साफ

7 हजार पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर HSSC को राहत:हाईकोर्ट ने पर्सेन्टाइल फॉर्मूले को सही और त्रुटि रहित बताया; हरियाणा में नियुक्तियों का रास्ता साफ
हरियाणा 7 हजार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती मामले में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट के जस्टिस मौदगिल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आयोग के पर्सेन्टाइल फार्मूले को एकदम सही बताया है। साथ ही फार्मूले को त्रुटि रहित कहा है।

HC ने कहा है कि पर्सेन्टाइल में कुछ भी नहीं जोड़ा गया है। सम-पर्सेंटाइल फॉर्मूला एक ही समय में समान अंकों की पूरी तरह से गणना करता है।
हाईकोर्ट ने इससे जुड़ी याचिकाएं खारिज कर भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। हालांकि इस मामले में अभी हाईकोर्ट का विस्तृत फैसला आना बाकी है। इससे पहले इसी साल 14 मार्च को हाईकोर्ट ने कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति-पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी।


HC ने इस तथ्य पर जताई सहमति
हाईकोर्ट ने आयोग के तथ्य से भी सहमति जताई है, जिसमें HSSC द्वारा बताए गए चयन के मानदंड में ज्ञान परीक्षण, लिखित परीक्षा को 80 प्रतिशत वेटेज दिया गया था। जबकि प्रत्येक को 10 प्रतिशत वेटेज सामाजिक के लिए निर्धारित किया गया था। आर्थिक स्थिति और अतिरिक्त योग्यता के लिए. इसी आधार पर उम्मीदवारों को शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ-साथ शारीरिक माप परीक्षण में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था और उसके बाद जो भी योग्य थे उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया था।
चयन प्रक्रिया को दी गई थी चुनौती
राकेश सिहाग और अन्य द्वारा दायर याचिका में पुरुष और महिला दोनों कॉन्स्टेबलों के पदों पर नियुक्ति के संबंध में दिसंबर 2020 के विज्ञापन को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में लिखित परीक्षा की जांच की प्रक्रिया को चुनौती दी थी, जो उनके अनुसार मूल्यांकन की सामान्यीकरण पद्धति (प्रतिशत सूत्र) को अपनाकर बदल दी गई थी, जिसका विज्ञापन में उल्लेख नहीं किया गया था। सुनवाई के दौरान HC ने सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं।
HSSC की ओर से दी गई ये दलीलें
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पेश हरियाणा की वरिष्ठ उप महाधिवक्ता श्रुति जैन ने दलील दी थी कि चयन मानदंड और मूल्यांकन की पद्धति में अंतर है और वर्तमान मामले में, चयन प्रक्रिया के मानदंडों को कोई चुनौती नहीं है। आयोग ने स्पष्ट किया कि पुरुष और महिला कॉन्स्टेबल के पद के लिए चयन वैधानिक सेवा नियमों - पंजाब पुलिस नियम, 1934 के नियम 12.6 - में निर्धारित मानदंडों के अनुसार सख्ती से किया गया है, जिसका उल्लेख 31 दिसंबर, 2020 के विज्ञापन में किया गया है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस मौदगिल की एकल पीठ कर रही थी।