Breaking

Wednesday, July 10, 2024

July 10, 2024

लोग ऑनलाइन आवेदन करके सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं- पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री संजय सिंह

लोग ऑनलाइन आवेदन करके सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं- पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री संजय सिंह
चंडीगढ़ : हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव राज्य मंत्री  संजय सिंह ने जिला नूंह के गांव उजीना में आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने आमजन कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं। नागरिक सीधे ऑनलाइन आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
खुला दरबार में लगभग 150 शिकायतें मिली, मंत्री ने उन शिकायतों पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते लोगों की शिकायतों को दूर करें। सरकार के आदेश हैं कि जन शिकायतों को अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए। मंत्री संजय सिंह ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को सूचना देने पर भी खुले दरबार में उपस्थिति न रहने पर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए और कहा कि जो भी अधिकारी खुला दरबार में जनता की समस्याओं को हल करने के लिए उपस्थित नहीं होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
खुले दरबार में  वन मंत्री संजय सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसलिए प्रदेश में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता खुले दरबार लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल, लोक निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण के कार्यकारी अभियंता  शमशेर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
July 10, 2024

छात्रों को अब बस -पास सुविधा 150 किलोमीटर तक मिलेगी : असीम गोयल

छात्रों को अब बस -पास सुविधा 150 किलोमीटर तक मिलेगी : असीम गोयल
चंडीगढ़  - हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने घोषणा की कि प्रदेश के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब बस-पास की सुविधा को 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर कर दिया है।
राज्य में स्थित ऐसे स्कूल/कॉलेज/संस्थानों में पढ़ने वाले राज्य के सभी छात्रों को रियायती बस पास जारी किए जाएंगे, जो संस्थान राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं/राज्य में किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड से संबद्ध हैं। सरकार के इस निर्णय से प्रदेशभर के  लाखों छात्र लाभान्वित होंगे , इस निर्णय को छात्रों के हित में लिया गया एक बहुत बड़ा फ़ैसला माना जा रहा है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थान से अधिकतम 150 किलोमीटर की सीमा तक बस-पास जारी किए जाएंगे, जो कि पहले केवल 60 किलोमीटर तक ही जारी होते थे। यह बस-पास स्कूल/कॉलेज/संस्था प्राधिकारियों की संस्तुति पर छमाही आधार पर जारी किए जाएंगे।उधर , परिवहन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार जो भी स्कूल/कॉलेज/संस्था आदि अपने छात्रों का बस -पास बनवाना चाहता है उनको अपने संस्थान का मान्यता/संबद्धता प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति सहित छात्रों की सूची संबंधित रोडवेज डिपो को उपलब्ध करवाना होगा। यह प्रमाण -पत्र किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए। बाद में जाँच -पड़ताल करके डिपो के महाप्रबंधक या उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा सूची के अनुसार बस-पास जारी किए जाएंगे।
विभागीय पत्र में यह भी कहा गया है कि बस-पास का डिजाइन/प्रारूप वही रहेगा, हालांकि, सरल-पहचान के लिए पास का रंग बदला जा सकता है।
July 10, 2024

देश के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थलों के श्रद्धालुओं को करवाएं जा रहे है नि:शुल्क दर्शन- सुभाष सुधा

देश के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थलों के श्रद्धालुओं को करवाएं जा रहे है नि:शुल्क दर्शन- सुभाष सुधा

राज्यमंत्री ने अयोध्या रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बस को दी हरी झंडी
चंडीगढ़- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज कुरुक्षेत्र से अयोध्या धाम  के लिए यात्रियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री ने बस में जाकर श्रद्धालुओं  से बातचीत की और उनकी यात्रा के लिए अपनी  ओर से शुभकामनाएं दी।
सुभाष सुधा ने कहा कि तीर्थ स्थलों का दर्शन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रद्धालुओं को नि:शुल्क हरियाणा रोडवेज की एसी बस के माध्यम से अयोध्या धाम की यात्रा करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले थानेसर से श्रद्धालुओं की मांग पर श्री खाटू श्याम तीर्थ, मथुरा व अन्य तीर्थ स्थलों के लिए भी बस चलाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए यात्रा से संबंधित पूरी व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
July 10, 2024

मुख्यमंत्री ने करनाल जिले में 10.59 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 9 ओडीआर सड़कों के सुधार को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने करनाल जिले में 10.59 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 9 ओडीआर सड़कों के सुधार को दी मंजूरी
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने जिला करनाल की 9 ओडीआर सड़कों की विशेष मरम्मत और सुधार की प्रशासनिक मंजूरी दी है। इस परियोजना पर 10.59 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 1.04 करोड़ रुपये की लागत से करनाल-कैथल रोड से गांव पिंगली नरुखेड़ी तक 4.151 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसी तरह से 1.24 करोड़ रुपये की लागत से गांव काछवा से डेरा पुरबियान रोड तक 2.250 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण व 85.22 लाख रुपये की लागत से गांव शाहपुर से गांव कलामपुर रोड तक 1.650 किलोमीटर तक चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है। इसी प्रकार,1.58 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से गांव डाबरी कलामपुर पहुंच मार्ग का सुदृढ़ीकरण, 95.91 लाख रुपये की लागत से गांव कलामपुर से काछवा तक 3.400 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
इसके अलावा, करनाल जिले में 2.19 करोड़ रुपये की लागत से गांव काछवा से जरीफाबाद तक 4.320 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, 1.13 करोड़ रुपये की लागत से गांव घोघडीपुर से पिंगली तक 2.300 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसी तरह से  1.34 करोड़ रुपये की लागत से गांव काछवा से बहलोलपुर तक 4.100 किलोमीटर लंबी सड़क, 22.78 लाख रुपये की लागत से करनाल-काछवा-सांबली-कौल सड़क से पुंडरक तक 1.100 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
July 10, 2024

आंखें नहीं फिर भी मन की आंखों से देखते हैं श्री राम को ये बच्चे, रोजाना सुंदरकांड का पाठ करते हैं छात्र

आंखें नहीं फिर भी मन की आंखों से देखते हैं श्री राम को ये बच्चे, रोजाना सुंदरकांड का पाठ करते हैं छात्र
नई दिल्ली::अयोध्या में भगवान राम का मंदिर तैयार होने के बाद पूरे देश में एक अलग ही अलख जगी हुई है। हर तरफ रामधुन सुनाई दे रही है। आज आपको जयपुर के उन रामभक्त बच्चों की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी आंखें नहीं हैं, लेकिन उनके हृदय में प्रभु श्रीराम बसे हैं। वो मन की आंखों से श्रीराम को देखते हैं और उनके भजन गाते हैं। जयपुर की लुई ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान के ये बच्चे हैं।  अपने शिक्षकों के साथ इन दिव्यांग बच्चों के मुख से रामायण के पाठ सुनकर हर कोई भाव विह्वल हो जाता है। भगवान राम के प्रति इन बच्चों का समर्पण भाव श्रद्धाभक्ति से भर देने वाला है। इनके बीच आकर ऐसा महसूस होता है, मानो राम नाम की गंगा बह रही है।भगवान राम की मूरत इन बच्चों ने नहीं देखी है, भगवान राम कैसे दिखते हैं। अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम कैसे विराजमान हैं, ये बच्चे नहीं जानते हैं, लेकिन अपनी मन की आंखों से ये बच्चे रोज भगवान राम के दर्शन करते हैं, रामायण की चौपाई गाते हैं।
*ब्रेल लिपि के जरिए सीखते हैं छात्र*

इन दृष्टिहीन बच्चों को रामायण की चौपाइयों को इस तरह से गाते देखकर लोग हैरान रह जाते हैं । ब्रेल लिपि के जरिए ये बच्चे चौपाइयों को पढ़ते हैं और हर रोज सुबह ऐसे ही पाठ करते हैं। इस संस्थान के छात्र हेमंत कहते हैं, कि रामायण का पाठ करते हुए एक असीम शांति का अनुभव होता है। हेमंत कहते हैं हो सकता है हम लोग सही उच्चारण ना कर पाते हों कई चौपाइयां गलत गाते हों, लेकिन हमारी श्रद्धा और हमारी भक्ति भगवान राम से छिपी नहीं है। हम अपने मन की आंखों से उनके दर्शन करते हैं। 
*दिव्यांग छात्रों को कंप्यूटर की भी शिक्षा*

ब्रेल लिपि में लिखे रामायण पाठ को ये बच्चे पढ़ते हैं। पुस्तक पर अंगुलियां फेरते हैं, शब्दों को पहचानते हैं और एक- एक चौपाइयों को पढ़ते जाते हैं। देखकर ऐसा लगता है कि इनकी अंगुलियां कागज पर फेरते हुए खुद ब खुद रामायण कथा सुना रही हों। इस संस्थान में आठवीं तक ब्रेल लिपि में पढ़ाई होती है। इसके बाद इन दिव्यांग छात्रों
को रोजगार परक शिक्षा दी जाती है। इन्हें कंप्यूटर भी पढ़ाया जाता है, इनको कंपटीशन एग्जाम की भी तैयारियां कराई जाती हैं। लेकिन इन सबके साथ-साथ संगीत की भी
शिक्षा दी जाती है. इसी के तहत ये बच्चे रामायण और सुंदरकांड का पाठ भी सीखते हैं।

Tuesday, July 9, 2024

July 09, 2024

पीएम आवास का पैसा मिलते ही यूपी की 11 महिलाएं प्रेमी संग फरार, इलाके में मचा हड़कंप

पीएम आवास का पैसा मिलते ही यूपी की 11 महिलाएं प्रेमी संग फरार, इलाके में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के 9 गांवों से 11 महिलाएं पीएम आवास की पहली किस्त खाते में आते ही अपने पतियों को छोड़ कर प्रेमियों संग फरार हो गई हैं। जैसे ही ये बात फैली लोग हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम बन रहे हैं। लोग इस मामले पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।  वहीं, पीड़ित पतियों ने ब्लॉक के उच्चाधिकारियों से मिलकर पूरी कहानी बताई और महिलाओं पर कार्रवाई करने की मांग की।
*पति क्या कह रहे हैं*

एक ही ब्लॉक से इस तरह के कई मामलों के आने से प्रशासन भी हैरान है। पीड़ित पति उच्चाधिकारियों से मिलकर गुहार लगा रहे हैं कि इस मामले की जांच हो। लेकिन उससे पहले पीएम आवास की दूसरी किस्त उनके खाते में जाने से रोका जाए।
*परिवार वालों से होगी रिकवरी?*

इंडिया टुडे ग्रुप की एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, पीएम आवास के लिए पैसे मिलने के बाद भी जब घर नहीं बने तो विभाग सक्रिय हो गया है और ब्लॉक के सभी गांवों में जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ितों के घर वालों को अब डर सता रहा है कि कहीं रिकवरी के लिए नोटिस में उनका नाम ना आ जाए। आपको बता दें, डीएम अनुनय झा इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
*सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा*

एक ही ब्लॉक के 9 गावों की 11 महिलाओं के इस तरह से फरार होने पर लोगों को किसी साजिश का भी शक हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।  कुछ लोग पोस्ट कर रहे हैं कि क्या ये सबकुछ पहले से प्लान था।  लोग इस मामले की जांच चाहते हैं, ताकि ये पता चल सके कि मामला जैसा दिख रहा है क्या वैसा ही है या फिर इसके पीछे प्रेम प्रसंग की जगह कुछ और ही लोचा है। जो भी हो, इस मामले के सामने आने के बाद महारजगंज जिले की चर्चा पूरे देश में है और लोग अब इस मामले से जुड़ी सभी जानकारियां चाहते हैं।
July 09, 2024

हाथरस हादसे पर राहुल गांधी ने सीएम योगी की लिखी चिट्ठी, जानें क्या रखी मांग

हाथरस हादसे पर राहुल गांधी ने सीएम योगी की लिखी चिट्ठी, जानें क्या रखी मांग
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाथरस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने हादसे के पीड़ितों के लिए घोषित की गई मुआवजा राशि को अपर्याप्त बताते हुए इसे और बढ़ाने की मांग की है।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह राशि कितनी होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने हादसे की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने और दोषियों को कठोर सजा देने की भी मांग की है। विपक्ष के नेता की हैसियत से लिखी चिट्ठी में राहुल गांधी ने जिन्होंने अपनों को खोया है, उसकी भरपाई तो संभव नहीं है लेकिन प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देकर उनके दुख को हम कम कर सकते है।
*राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी* 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी इस चिट्ठी में राहुल गांधी ने कहा है कि मुझे पीड़ित के परिजनों ने जो बताया है उसके तहत इस हादसे के लिए यहां का स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता है। इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच न सिर्फ इस हादसे के दोषियों को सामने लाएगी बल्कि आने वाले समय में भी इस तरह के हादसों को रोकने के लिए बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता व मैं स्वयं आपके हर संभव सहयोग के लिए तैयार हूं।
*दो जुलाई को हाथरस हादसे में 120 लोगों की हुई मौत*

गौरतलब है कि दो जुलाई को हाथरस हादसे में 120 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद राज्य सरकार ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। वहीं पीएम मोदी व राज्य सरकार दोनों ने ही हादसे के मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास रुपए देने का ऐलान किया है।

Monday, July 8, 2024

July 08, 2024

डॉ सुरेंदर चुने गए टपरीवास एव विमुक्त जाति सामाजिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष

डॉ सुरेंदर चुने गए टपरीवास एव विमुक्त जाति सामाजिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष
जींद : जाट धर्मशाला जींद में टपरीवास एवं विमुक्त जाति सामाजिक संगठन , हरियाणा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। 
हरिकेश की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव करना रहा।
सभी साथियों ने चुनाव बारे अपने-अपने विचार रखे। 
आखिरकार सर्वसम्मति से डॉक्टर सुरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया और प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी दी गई। 
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लड्डू बताकर फूलमाला पहनकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर गोधू राम  राष्ट्रीय अध्यक्ष हेडी नायक सभा, गीता राम वरिष्ठ  DNT नेता, राजीव कुमार, करनाल गुरु चरण सिंह ,लक्ष्मण सिंह रामधारी फतेहाबाद , तेलूराम पलवल, राम सिंह वकील हिसार उपस्थित रहे |

Saturday, July 6, 2024

July 06, 2024

दुष्यंत या दिग्विजय लड़ें राज्यसभा चुनाव, समर्थन दे सकती कांग्रेस', पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज

'दुष्यंत या दिग्विजय लड़ें राज्यसभा चुनाव, समर्थन दे सकती कांग्रेस', पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज
चंडीगढ़ : हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सदस्य बनने के बाद रिक्त हुई राज्यसभा सीट को लेकर राजनीति जारी है। भाजपा के खिलाफ विपक्ष का साझा प्रत्याशी उतारने के लिए कांग्रेस पर दबाव बना रही जजपा पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद चुनाव लड़ें या फिर अपने भाई को राज्यसभा चुनाव लड़ाएं। फिर वोट मांगने उनके पास आएं। कांग्रेस उन्हें समर्थन दे सकती है।2दुष्यंत चौटाला ने जहां हुड्डा पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा चुनाव में सामाजिक व्यक्ति को उतारने और साझा प्रत्याशी को समर्थन की गारंटी दी है, वहीं विपक्ष के नेता ने पूर्व उपमुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि पहले अपने सभी दस विधायकों को साथ लाकर तो दिखाएं। *मजबूत व जिताऊ उम्मीदवारों को मिलेगी टिकट- हुड्डा*
विधानसभा चुनावों से जुड़े सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। टिकट बंटवारा सर्वे के आधार पर होगा और मजबूत व जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगी।
भूपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार का मतलब फ्लाप योजनाओं का अंबार है। सीएम विंडो, हरपथ ऐप, क्षतिपूर्ति पोर्टल, मेरी फसल-मेरा ब्योरा, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आइडी, ई-टेंडरिंग और आयुष्मान समेत सभी योजनाएं बुरी तरह विफल साबित हुईं।

Friday, July 5, 2024

July 05, 2024

जींद विधानसभा की जनता परिवारवाद की राजनीति से छुटकारा पाना चाहती हैं : गिल

जींद विधानसभा की जनता परिवारवाद की राजनीति से छुटकारा पाना चाहती हैं : गिल

हरियाणा प्रदेश से बेरोजगारी को चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा खत्म करेंगे : गिल 
जींद : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को महज 3 महीने से कम का समय रह गया हैं। जींद विधानसभा सीट से भाईचारा बैठक के दौरान अपनी मजबूत दावेदारी का आगाज कर चुके कांग्रेस नेता प्रदीप गिल अब जींद विधानसभा की हर गली हर कॉलोनी व विधानसभा के हर गांव में चाय कार्यक्रम के दौरान लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। प्रदीप गिल को चाय कार्यक्रम के दौरान आम-जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा हैं। 
आज शुक्रवार के दिन कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने जींद विधानसभा के गांव जाजवान, जलालपुर खुर्द व शाम को जींद शहर की कपड़ा मार्किट में चाय कार्यक्रम में शिरकत की। चाय कार्यक्रम के दौरान गिल का लोगों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। गिल ने कहा आज भाईचारा बैठक को सफल बनाकर जींद की जनता ने मुझको आशिर्वाद देने का काम किया हैं और आज विधानसभा के जिस गांव व कॉलोनी में जाता हूँ तो युवाओं का जोश कांग्रेस पार्टी की तरफ देखने को मिलता हैं। लोकसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया हैं कि हरियाणा बदलाव चाहता हैं आज भाजपा की सरकार से हर वर्ग दुःखी व परेशान हैं आज जनता कांग्रेस पार्टी व चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ एक उम्मीद से देख रही हैं, कि यही हैं जो हरियाणा का विकास कर सकते हैं और हरियाणा प्रदेश से बेरोजगारी को खत्म कर सकते हैं। गिल ने कहा जींद विधानसभा की जनता परिवारवाद की राजनीति से छुटकारा पाना चाहती हैं और किसी ऐसे व्यक्ति को जींद विधानसभा से विधायक देखना चाहती हैं जो उनके बीच से हो और उनके मुद्दों को विधानसभा में उठाये।  
चाय कार्यक्रम के दौरान सुखदेव झिमर,अजित गोस्वामी,प्रदीप,शमशेर मोर,अजमेर प्रजापत,लीलू वाल्मीकि,पवन मोर,अनिल मोर,सोनू चहल,मेजर रमेश,मिठू धानक आदि मौजूद थे।

Wednesday, July 3, 2024

July 03, 2024

वृक्ष मानव के जीवन का आधार : अशोक छाबड़ा

वृक्ष मानव के जीवन का आधार : अशोक छाबड़ा 

पर्यावरण प्रेमी अवार्ड 2024 का वितरण
जींद : सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी अखिल भारतीय कला एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए कार्य करती है वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन को जीवित रखने के लिए बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से समिति ने 2024 के पर्यावरण प्रेमियों का चयन करके उन्हें सम्मान दिया जिसमें सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सत्येद्र त्रिपाठी, सोमबीर मलिक, प्रदीप कुमार, जयपाल, पारुल गौड़ को समिति के सदस्यों ने प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का आधार है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में काम से कम पांच पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनने तक संभाल करनी चाहिए और इस मुहिम मे देश के प्रधानमंत्री ने भी आम जनता से आह्वान किया है एक पौधा मां के नाम हम सब को इसमें लगाना चाहिए। समिति के अध्यक्ष दीपक कौशिक ने बताया कि हम कला क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक चेतना में भी सदा तत्परता से लगे रहते हैं ताकि समाज जागृत रहे इस मुहीम में पुरस्कारों के साथ-साथ शहर की दीवारों पर लेखन व पौधारोपण कार्य भी चल रहा है। इस मौके पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहित बब्बर, सुमित कुमार व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जयपाल सिंह आर्मी से रिटायर्ड है सुबह शाम रेलवे जंक्शन पर लगे दर्जनों पौधों को पॉलिथीन में पानी भरकर उन्हें पोषित कर रहे हैं। उन्होंने दर्जनों पौधों को वृक्ष बनने में अहम भूमिका निभाई है। जयपाल ने बताया कि वृक्ष अपने आखिरी सांस तक मानव जीवन के लिए उपयोगी हैं। हमें पर्यावरण संकट से बचने के लिए अधिक से अधिक नीम, पीपल, बड़ के पौधों का रोपण करना चाहिए इस मुहीम में युवा पीढ़ी को आगे बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा। इस समर्पण के लिए उन्हें पर्यावरण प्रेमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

Sunday, June 30, 2024

June 30, 2024

Meta AI भारत में लॉन्च, WhatsApp, Instagram और Facebook करेंगे ChatGPT और Google से Gemini मुकाबला

Meta AI भारत में लॉन्च, WhatsApp, Instagram और Facebook करेंगे ChatGPT और Google से Gemini मुकाबला
नई दिल्ली: Meta AI: अमेरिकी टेक और दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा में भारत में अपना AI रोलआउट जारी कर दिया है। इस AI Assistant का फायदा WhatsApp, Facebook और Instagram यूजर्स उठाने वाले है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से रियल टाइम सर्चिंग कर इमेज, प्लानिंग और ट्रांसलेशन आदि जनरेट कर पाएगे।
Meta AI: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी Meta ने अपने पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) चैटबॉट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस चैटबॉट (AI chatbot) को Meta AI नाम से बाजार में रोलआउट किया है। 2024 के अप्रैल महीने में Meta AI के बीटा वर्जन को पेश करते हुए कंपनी के सीईओ मार्क मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बताया था कि यह कैसे काम करेगा?
Facebook, Messenger, WhatsApp और Instagram यूजर्स इस चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं। मेटा के अनुसार, यह AI सर्विस बिलकुल फ्री है। वहीं मेटा AI कंपनी का सबसे एडवांस AI मॉडल AI Chatbot Llama 3 पर काम करती है। 
*क्या है Meta AI?*

यह मेटा का एक ट्रू वर्चुअल AI असिस्टेंट है, जो आपको सर्चिंग और प्लानिंग में मदद करने के साथ-साथ कई तरह के सवाल के जवाब भी दे सकता है। इसकी मदद से यूजर्स एनिमेशन और इमेज बना सकते हैं।
यूजर्स इसकी सहायता से आर्टिकल, कविता, टेक्स्ट, AI इमेज और GIF आदि जनरेट और किसी भी भाषा को ट्रांसलेशन कर सकते हैं। इस रियल टाइम सर्चिंग AI Assistant को माइक्रोसॉफ्ट और Google के साथ मिलकर बनाया गया है. इस लॉन्च के साथ Meta AI सीधे तौर पर ChatGPT और Google के Gemini से टक्कर लेने वाला है। कंपनी ने दावा किया है कि, दूसरे प्लेटफॉर्म की तुलना में इसे यूज़ करना और एक्सेस करना ज्यादा आसान है।

Saturday, June 29, 2024

June 29, 2024

नागरिक अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 35 साल की सेवा के बाद हुई सेवानिवृत

नागरिक अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 35 साल की सेवा के बाद हुई सेवानिवृत
वीना कथूरिया ने मानव सेवा के कार्य को बखूबी किया : सीएमओ
वीना कथूरिया ने विषम परिस्थितियों में अपनी डयूटी को सबसे ऊपर समझा : डा. भोला
जींद :जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्प्ताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर वीना कथूरिया अपनी 35 साल के सेवाकाल के बाद शनिवार को सेवानिवृत हुई। उनकी सेवानिवृति पर परिवार द्वारा निजी होटल में सेवानिवृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डा. गोपाल गोयल, डा. अरविंद, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. सुरेंद्र मुख्यअतिथि के तोर पर शामिल हुए जबकि नर्सिंग ऑफिसर सरोज, रघुवीर कौर, ज्योति, राजबाला, सुनीता, कमलेश, बाला, अनीता, रेखा, मेट्रन इंद्रो देवी, सरोज खन्ना ने शिरकत की और वीना कथूरिया को उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई सेवाओं के लिए प्रोतसाहित किया। सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा कोई पेशा नही है। यह एक मानव सेवा है। वीना कथूरिया ने इस मानव सेवा को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया। वीना को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जो भी दायित्व सौंपा गया उन्होंने इसे बूखबी निभाया। उन्होंने भविष्य के लिए वीना कथूरिया को बधाई दी। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. अरविंद ने कहा कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर वीना ने जिस तरह से डयूटी के प्रति अपने दायित्व को निभाया है औरों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग में सेवा के दौरान कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन वीना कथूरिया ने इन सबसे ऊपर अपने दायित्व को समझा और अपनी डयूटी को पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया। चाहे वो कोरोना काल रहा हो या फिर कोई भी इमरजेंसी रही हो, वीना ने अपनी डयूटी को सर्वोपरि समझा। इसीलिए समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा वीना को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। डा. भोला ने कहा कि वीना आगे भी भविष्य में अपना जीवन समाजसेवा में लगाएंगी। इस मौके पर वीना कथूरिया व उनके परिजनों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।