Breaking

Sunday, January 12, 2025

January 12, 2025

इन महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर योजना का लाभ, ये रहा आवेदन का तरीका

इन महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर योजना का लाभ,  ये रहा आवेदन का तरीका
उज्ज्वला योजना पात्रता : भारत में 150 करोड़ के करीब आबादी होने वाली है. भारत की बहुत सी आबादी आज भी ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में रहती है. इस आबादी में बात की जाए तो पुरुष और महिलाओं की संख्या में ज्यादा फर्क नहीं है. गांव में आज भी कुछ जगहें ऐसी है जहां खाना गैस चूल्हों के बजाय मिट्टी के चूल्हों पर बनाया जाता है. लेकिन अब ज्यादातर घरों में गैस चूल्हों का इस्तेमाल होने लगा है.
क्योंकि गैस चूल्हे इजी टू हैंडल और इजी टू ऑपरेट होते हैं.. गैस चूल्हा का इस्तेमाल करने के लिए गैस सिलेंडर यूज किए जाते हैं. लेकिन कई परिवार ऐसे होते हैं. जो गैस कनेक्शन नहीं ले पाते. इन लोगों की मदद करती है भारत सरकार. भारत सरकार गरीब जरूरतमंद महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन देती है. चलिए आपको बताते हैं. किन महिलाओं को मिलता है इस योजना का लाभ और कैसे किया जा सकता है इस योजना में आवेदन. 
*इन महिलाओं को मिलता है उज्ज्वला योजना में लाभ*

भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है. जिसमें एक चूल्हा और एक सिलेंडर दिया जाता है. लेकिन इस योजना में भारत सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन पात्रता को पूरा करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलता है.
योजना के तहत महिलाओं की उम्र 18 साल से ऊपर होनी जरूरी है और उनके परिवार में किसी के नाम पर पहले कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए. तो इसके अलावा महिलाएं बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाली होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास बीपीएल कार्ड या फिर राशन कार्ड होना भी जरूरी है. 
*इस तरह किया जा सकता है आवेदन*

उज्ज्वला योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर जाना होगा. इसके बाद यहां एक फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. उसे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को पूरा भर के इसे अपने नजदीकी एलपीजी केंद्र पर जमा करवा देना होगा. इसके साथ ही आपको संबधित दस्तावेज भी वहीं जमा करने होंगे. आपके डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद आपको  उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन दे दिया जाएगा.

Saturday, January 11, 2025

January 11, 2025

हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक


*हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था का होगा कायाकल्पमुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक*

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूलों में छात्र  शिक्षकों का अनुपात किया जाएगा सुनिश्चितआगामी शैक्षणिक सत्र से कोई भी स्कूल ऐसे नहीं बचेगाजहां शिक्षकों की कमी हो - नायब सिंह सैनी*

*कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार की जाएगी रूपरेखाग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को होगा बड़ा फायदा*

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए लक्ष्यों को तय समयावधि में करें पूरा - शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा*

चंडीगढ़,11 जनवरी : हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए नायब सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के अनुरूप छात्र और शिक्षकों के अनुपात को सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार की जा रही हैजिसके परिणामस्वरूप आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेशभर में कोई भी स्कूल ऐसा नहीं बचेगाजहां शिक्षकों की कमी हो।

            मुख्यमंत्री शुक्रवार देर सायं मौलिक शिक्षास्कूल शिक्षा और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे थे। बैठक में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा भी उपस्थित थे।

            श्री नायब सिंह सैनी ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए राशनलाइजेशन कर व्यापक योजना तैयार की जाए ताकि यदि कहीं किसी स्कूल में शिक्षकों की कमी है तो उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षकों की कमी नहीं हैकेवल छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तनाती की व्यवस्था निश्चित की जाए। नए शैक्षणिक सत्र से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए।

*जनता में किया जाए विश्वास जागृतताकि अधिक से अधिक बच्चे सरकारी स्कूलों में करें शिक्षा ग्रहण*

            मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति जनता में विश्वास जागृत किया जाए ताकि अधिक से अधिक बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने आएं। सरकार प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को संस्कारवान बनाने  सांस्कृतिक ज्ञान प्रदान करने के लिए आठवीं कक्षा तक गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

            उन्होंने कहा कि बच्चों को ऊर्जावान बनाने के लिए स्कूलों में खेल और स्वच्छता को अनिवार्य किया जाए। साथ हीशिक्षकों का भी कौशल विकास किया जाए ताकि वे नई-नई पद्धतियों के अनुसार बच्चों को पढ़ा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्कूलों  कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजलशौचालय की व्यवस्था  स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए।

*ब्लॉक स्तर पर मॉडल संस्कृति स्कूलों की बढ़ाई जाए संख्या*

            श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ब्लॉक स्तर पर मॉडल संस्कृति स्कूल खोलेजो सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटिड हैं। इन स्कूलों में बच्चों को इंग्लिश मीडियम सहित गणित  विज्ञान की शिक्षा दी जा रही है। इन स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए होड़ लगी हैइसलिए ब्लॉक स्तर पर मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाए।

*तय समय सीमा में पूरा किया जाए हर कार्यअनावश्यक देरी किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दाशत*

            मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि लंबित विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाए। हर कार्य के लिए समय सीमा तय की जाए और उस समय सीमा में भी कार्य पूर्ण किया जाए। अनावश्यक देरी किसी भी प्रकार से बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के इंजीनियरिंग विंग के कार्यों के लिए अन्य विभागों के एक्सईएन लेवल के अधिकारियों को टेंडर इत्यादि प्रक्रियाओं के लिए अधिकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार कार्य तय समय में पूरा नहीं करते हैं उनके विरुद्ध भी सख्त एक्शन लिया जाए।

            मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हर बच्चे को ट्रैक किया जाए कि वह 12वीं कक्षा के बाद किस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। हरियाणा से बाहर भी यदि कोई बच्चा शिक्षा ग्रहण कर रहा है तो उसकी भी जानकारी रखी जाए ताकि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा के मूलभूत अधिकार से वंचित  रहे।

            मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का उद्देश्य हरियाणा को शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाना हैएआई के युग में हमें आधुनिक शिक्षा में अमूल चूक परिवर्तन करने होंगे  इसके लिए सभी अधिकारी  कर्मचारी अपने कार्य को गंभीरता से लें। जब भी बैठक में आए तो उन्हें हर जानकारी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि सभी अधिकारी  कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करेंकिसी


January 11, 2025

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई दी

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई दी

दिल्ली चुनाव पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, बोले “कांग्रेस को पता है कि दिल्ली में उनकी सरकार नहीं आने वाली, इसलिए वे कुछ भी घोषणा कर रहे है”

केजरीवाल बड़े-बड़े बयान देते है, मगर पंजाब में आंदोलन कर रहे किसानों के पास जाकर एक बार भी उन्होंने बात नहीं की : मंत्री अनिल विज

अम्बाला/चंडीगढ़, 11 जनवरी

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह हिन्दुस्तान का पुनर जागरण है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि 500 साल से हमारे कण कण में विराजमान भगवान राम के जन्मस्थान पर अनाधिकृत कब्जा हुआ था। कब्जा छुडवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन से वहां भव्य मंदिर बना है और प्राण प्रतिष्ठा हुई है तथा सारा देश आज वो कार्यक्रम लाइव देख रहा है।

सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए है पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि सनातन को समझना हर आदमी के बस की बात नहीं है। सनातन के तहत क्या-क्या आयोजन क्यो व कब किए जाते है इसकी समझ भी उसी को होगी जो सनातन को समझता है। जिनको सनातन की समझ नहीं उन्हें बयान देने का अधिकार नहीं।

दिल्ली चुनावों पर मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, कहा कांग्रेस का हाल "न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी" वाला है

दिल्ली चुनावों से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपए देने का ऐलान किया है, जिसका नाम प्यारी दीदी योजना है। इस पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का हाल है "न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी" वाला है। उन्हें पता है कांग्रेस नहीं आएगी इसलिए वे कुछ भी बोलते रहते है।

किसान पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं, केजरीवाल बड़े-बड़े बयान देते है, मगर आज तक उन्होंने किसानों के पास जाकर बात नहीं की : मंत्री अनिल विज

किसान नेता डल्लेवाल की लगातार बिगड़ती तबीयत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब की धरती पर हो रहा है और ज्यादातर किसान भी पंजाब के है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और आप के नेता केजरीवाल बड़े-बड़े बयान देते है लेकिन आज तक जाकर उनसे बात नहीं की, आलम तो ये है कि कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे लेकिन आज तक वे उसकी पालना नहीं करवा पाए।

वही, आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये जो ज्ञान आ रहा है वो चुनाव के वक्त ही क्यों आता है ? पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने क्या किया है आज वे बोल रहे है "मै टेंपो ऑटो वाले सबको दूंगा लेकिन तब दूंगा जब दोबारा उन्हें वापिस लाओगे"।

------------------------

January 11, 2025

अम्बाला छावनी का डोमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

अम्बाला छावनी का डोमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी होगी - अनिल विज

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा - विज

डोमैस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूरी, इसका बनना बहुत बड़ी उपलब्धि - विज

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा - विज

एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा - विज

एयरपोर्ट पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी - विज

उड्डयन मंत्री से आग्रह - इंडियन एयरलाइंस व इंडिगो जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए - विज
अम्बाला/चंडीगढ़, 11 जनवरी - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का सारे क्षेत्र के लिए बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह डॉमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल की कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।

ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।  

सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण आ रहे हैं और जल्द ही गेट व अन्य स्थानों पर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अभियंता से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा कारणों से यहां पर लगने वाले उपकरणों व अन्य कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। सम्बन्धित अधिकारी ने ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया कि सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण आ रहे हैं और उपकारण जल्द ही यहां पर पहुंच जाएंगे और उसके बाद गेट व अन्य स्थानों पर इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के प्रांगण में खाली पडे स्थान की सही तरीके से लैवलिंग व सफाई व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए ताकि यहां की सुंदरता बढ़ सके।
डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा - विज

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि डिफेंस से 133 करोड़ रुपए में यहां पर एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए जमीन ली गई है। इसके अलावा, 40 करोड़ रुपए स्ट्रक्चर के लिए राशि दी गई है तथा 16 करोड़ रुपए से बिल्डिंग तैयार की गई है। अभी यहां पर उपकरण लगने हैं, जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और उपकरण आते ही यहां पर इन्हें इंस्टाल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि अम्बाला रेलवे का पुराना जंक्शन है। कईं प्रदेश इससे जुड़े हैं और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा जिससे अम्बाला छावनी की सुंदरता ओर बढेगी।

एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा - विज

श्री विज ने यह भी बताया कि पिछले दिनों वह केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से दिल्ली में मिले थे और उनसे बातचीत हुई है तथा उसके बाद से डोमेस्टिक एयरपोर्ट के कार्यों मे तेजी भी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पहले केंद्र की पुलिस को तैनात किया जाना था लेकिन उन्होंने उड्डयन मंत्री से इस विषय में बातचीत की है और अब यहां पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी। इस संबंध में पुलिस कर्मचारियों को जो प्रशिक्षण दिया जाना है, उसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर  सारे पुख्ता इंतजाम  होंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा।

उड्डयन मंत्री से आग्रह - इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए - विज

ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यहां से जो फ्लाइट चलेगी इसके लिए एयरलाइन से समझौता हुआ है, जिसमें अम्बाला और हिसार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उड्डयन मंत्री से मिलकर आग्रह किया गया है कि यहां पर इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए। निसंदेह इन दोनों एयरलाइन के आने से यहां से अन्य राज्यों के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी। उन्होने यह भी बताया कि इस डोमैस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।

इस मौके पर उनके साथ अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल मौजूद रहे तथा मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, बीएस बिन्द्रा, संजीव  सोनी, राम बाबु यादव, श्याम अरोड़ा, ललता प्रसाद, आशीष अग्रवाल, भरत कोछर के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
January 11, 2025

हरियाणा ने नशीली दवाओं की तस्करी और लत से निपटने के प्रयासों को किया मजबूत-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा ने नशीली दवाओं की तस्करी और लत से निपटने के प्रयासों को किया मजबूत-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

*हरियाणा ने उत्तरी भारत में नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने में सहयोग को मजबूत करने के लिए अंतरराज्यीय सचिवालय की स्थापना की- मुख्यमंत्री *

*नशीली दवाओं के मामलों में सजा की दर 48 प्रतिशत से बढ़कर हुई 54 प्रतिशत-मुख्यमंत्री*

*50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त और प्रदेश में 161 नशा मुक्ति केंद्र किये स्थापित-मुख्यमंत्री*

*फास्ट-ट्रैक कोर्ट और त्वरित फोरेंसिक रिपोर्ट से कानूनी कार्यवाही में आती है तेजी-मुख्यमंत्री *
चंडीगढ़, 11 जनवरी - केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज हुई एक वर्चुअल बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए पंचकूला में अंतरराज्यीय सचिवालय की स्थापना की है।

                   मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा उत्तरी राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी और आवाजाही के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा। इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य भारत के उत्तरी क्षेत्र में नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों को मजबूत करना और समन्वय स्थापित करना है।

*नशीली दवाओं के मामलों में सजा की दर 48 प्रतिशत से बढ़कर हुई 54 प्रतिशत *

                   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दूरदर्शिता के तहत हरियाणा ने मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस पहल के तहत, एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामलों में सजा की दर वर्ष 2023 में 48 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2024 में 54 प्रतिशत हो गई है, जो नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश के पुख्ता प्रयासों को दर्शाता है।

*50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त और 26,000 ड्रग तस्कर गिरफ्तार*

                   मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने नशा तस्करों से लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई है और लगभग 100 अवैध अतिक्रमण प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया है। इसी तरह से लगभग 26,000 नशीली दवाओं के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पिछले साल नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए लगभग 5,000 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 1,000 प्रमुख नशीली दवाओं के तस्कर भी शामिल हैं। ऐसे तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त भी की गई थीं।

*3,445 गांव और 774 वार्ड नशा मुक्त घोषित, 161 नशा मुक्ति केंद्र किये स्थापित*

                   मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3,445 गांवों और 774 वार्डों को नशा मुक्त घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में कोई सक्रिय नशीली दवाओं के विक्रेता नहीं हैं और नशेड़ी लोग नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार करवा रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश में नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने में महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में नशा कर रहे लोगों की नशे की लत को छुड़वाने लिए 161 नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं।

*फास्ट-ट्रैक अदालतें और त्वरित फोरेंसिक रिपोर्ट कानूनी कार्यवाही में लाती हैं तेजी*

                   मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एमएएनएएस(MANAS) हेल्पलाइन को मजबूती से लागू किया है, जो नशा करने वालों को नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित करती है। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्यवाही में तेजी लाने के लिए हरियाणा ने फास्ट-ट्रैक अदालतें स्थापित की हैं और नशीली दवाओं से संबंधित मामलों के समय पर समाधान के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं (एफएसएल) से त्वरित रिपोर्ट सुनिश्चित कर रही है। मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए इस प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

*संत, आध्यात्मिक गुरु और खेल हस्तियां नशा मुक्त हरियाणा अभियान में हो रहे शामिल *

                   मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त हरियाणा अभियान में संतों, आध्यात्मिक गुरुओं और खेल हस्तियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया। 

*प्रदेश भर में नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का किया गठन*

                   मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एक एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसकी 11 इकाइयां पूरे हरियाणा में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स नियमित अंतराल पर एससीओआरडी और डीसीओआरडी स्तर पर बैठकें आयोजित कर रहे हैं।

                   बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर,  अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग डा. सुमिता मिश्रा, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
January 11, 2025

कोरियोग्राफर जिम्मी बिरला ने जिला जींद ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम किया रोशन

कोरियोग्राफर जिम्मी बिरला ने जिला जींद ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम किया रोशन
जींद : बैस्ट कोरियोग्राफर की कैटेगरी में जिमी बिरला को मिला इंडियन टैलेंट आइकॉन अवार्ड 2025, 
द आर्टिस्ट टॉक द्वारा नई दिल्ली लोक कला मंच ऑडिटोरियम में बीते शुक्रवार को नेशनल लेवल पर इंडियन टैलेंट आइकॉन अवार्ड 2025 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कला के क्षेत्र में अच्छा योगदान देने वाले कलाकारों को भारत के विभिन्न राज्यों से बुलाया गया और उनका सम्मान किया गया। गौरवतलब बात यह है कि पुरे हरियाणा में जींद के कोरियोग्राफर जिमी बिरला को बैस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड कि कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर चुना गया और जिमी बिरला को अकैडमी के लिए इंडियन टैलेंट आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में इंटरनेशनल सिंगर अनन्या सिंह, इंटरनेशनल इंडियन शूटिंग प्लेयर शिवम् ठाकुर, इंडिया न्यूज़ एंकर गौरव किशोर शर्मा व कई सुप्रसिद्ध कलाकार उपस्थित रहे। कोरियोग्राफर जिमी बिरला ने अकैडमी का ही नहीं बल्कि जिला जींद का नाम रोशन किया है। जिमी बिरला की कड़ी मेहनत और उनकी बिना स्वार्थ के कला रूपी सेवाएं जींद द्वारा जुड़ कर सभी बच्चों और अन्य सभी को देने का फल ही है कि उन्होंने आज ये मुकाम पाया है। जिमी बिरला इस से पहले भी 2019 में इंटरनेशनल लेवल पर रशिया में आयोजित द क्रमपर वर्ल्ड बैटल में भी हिस्सा ले चुके हैं ।
January 11, 2025

महाकुंभ में अरबपति महिला का तप चर्चा में; साध्वी बनकर साधना, विदेशी नाम लॉरेन से बदलकर 'कमला' रखा, स्वामी कैलाशानंद ने दिया गोत्र

महाकुंभ में अरबपति महिला का तप चर्चा में; साध्वी बनकर साधना, विदेशी नाम लॉरेन से बदलकर 'कमला' रखा, स्वामी कैलाशानंद ने दिया गोत्र
प्रयागराज : सदियों से आस्था और महान संस्कृति के संगम महाकुंभ 2025 में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग पहुंचने वाले हैं और वहां के अलौकिक माहौल में खुद की जिंदगी को पावन करने वाले हैं। जहां इसी कड़ी में अमेरिकन एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार अरबपति कारोबारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स (Laurene Powell Jobs) भी प्रयागराज में महाकुंभ आ रही हैं।
इस महाकुंभ में आने वाली वह वीवीआईपी विदेशी अरबपति हैं। इसके अलावा, वह महाकुंभ में 19 जनवरी से शुरू हो रही कथा की पहली यजमान भी होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 61 साल की अरबपति कारोबारी लॉरेन महाकुंभ में कठिन कल्पवास भी करेंगी और साधुओं की संगत में संन्यासियों सा सादगीपूर्ण जीवन गुजारेंगी और सनातन धर्म को करीब से समझने का प्रयास करेंगी।
कहा जा रहा है कि, लॉरेन पॉवल भी पति की ही राह चल पड़ी हैं। वह अपने दिवंगत पति स्टीव जॉब्स की तरह ही हिंदू और बौद्ध धर्म से खास जुड़ाव रखती हैं और अक्सर ऐसे धार्मिक समागमों में उनकी मौजूदगी देखी जाती रही है। लॉरेन पॉवेल के महाकुंभ में आने को लेकर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने जानकारी दी।
महाकुंभ का विहंगम नजारा; जैसे तारों से चमकता आसमान धरती पर उतर आया हो, अलौकिक माहौल देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
*शिव तत्व को जानेंगी लॉरेन पॉवेल*

एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज महाकुंभ में निरंजनी सन्यासी अखाड़े के साथ एक अलग शिविर में अकले रुकेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉरेन यहां महाकुंभ के पहले दिन ही 13 जनवरी को आ जाएंगी और करीब दो सप्ताह तक रुकेंगी। इस दौरान लॉरेन पॉवेल जॉब्स भारत में अपने गुरु महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज का सानिध्य लेंगी और उनसे आध्यात्मिक ज्ञान की चेतना प्राप्त करेंगी। लॉरेन अपने गुरु से अपने कई मानसिक सवालों के जवाब जानेंगी और साथ में उनसे शिव तत्व का बोध करेंगी।
*दूसरी बार भारत आ रहीं लॉरेन पॉवेल जॉब्स*

लॉरेन महाकुंभ में कल्पवास करेंगी। ये तो बड़ी बात है ही साथ ही इससे भी बड़ी बात ये है कि, वह महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल नहीं बल्कि कमला नाम के साथ कदम रखेंगी। इस बारे में मीडिया बातचीत करते हुए कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, महाकुंभ में सभी का स्वागत है। एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरिन पॉवेल प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने आ रही हैं।
*विदेशी नाम लॉरेन से बदलकर 'कमला' रखा*

कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि, "वह यहां अपने गुरु से मिलने आ रही हैं। वह हमारी शिष्या हैं तो हमारी बेटी जैसी भी हैं। इसलिए हमने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम 'कमला' रखा है। यानि लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कमला बनकर रहेंगी।

आजाद भारत के पहले कुंभ का दुर्लभ VIDEO; वो 1954 का दौर, 38 करोड़ जनसंख्या, तब 1 करोड़ लोग प्रयाग पहुंचे, पंडित नेहरू भी आए
*सवालों के जवाब जानेंगी लॉरेन*

कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि, लॉरेन पॉवेल जॉब्स का मेरे प्रति बहुत स्नेह है। यह दूसरी बार है जब लॉरेन भारत आ रही हैं। मेरा मानना है कि यह उनका निजी कार्यक्रम है। इस निजी कार्यक्रम में पूजन, ध्यान, तप साधना करेंगी. यहां वह अपने गुरु का दर्शन करेंगी और महाकुंभ में आए हुए तमाम महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त करेंगी। लॉरेन पॉवेल जॉब्स अपने सवालों के जवाब भी गुरु जी से लेंगी। शिव तत्व का ज्ञान प्राप्त करेंगी और अपनी आध्यात्मिक ज्ञान की चेतना जाग्रत करेंगी।
कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि, अगर उनकी इच्छा होगी तो वह और दिन रहेंगी। मुझे लगता है कि यह उनकी इच्छा होगी। जब कैलाशानंद गिरी पूछा गया कि क्या पॉवेल को अखाड़े की पेशवाई में शामिल किया जाएगा, तो उन्होंने कहा, "हम उन्हें पेशवाई में शामिल करने का प्रयास करेंगे। हम यह निर्णय उन्हीं पर छोड़ेंगे। मगर वह इस कुंभ का दौरा करेंगी और यहां के संतों से मिलेंगी. उन्हें भी अच्छा लगेगा। हमें भी अच्छा लगेगा कि जो लोग हमारी परंपराओं के बारे में ज्यादा नहीं जानते, दुनिया के वो लोग हमारी परंपरा से जुड़ना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी और एमर्सन कलेक्टिव की संस्थापक और अध्यक्ष लॉरेन पॉवल और उनके परिवार को जुलाई 2020 तक फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सालाना सूची में 59वें स्थान पर रखा गया था। इसके अलावा टाइम्स मैगज़ीन ने कई बार उन्हें दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया है।
*क्या होता है कल्पवास? इसका कितना महत्व*

कहा जा रहा है कि, स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी कुंभ में कल्पवास करेंगी। आखिर क्या है कल्पवास और इसका कितना महत्व है? बताया जाता है कि, कल्पवास का अर्थ है आध्यात्मिक और आत्मिक तपस्या। सदियों से भारत की धरा पर 'कल्पवास' का अद्भुत महत्व रहा है। 'कल्पवास' शब्द संस्कृत से उत्पन्न हुआ है, जहाँ 'कल्प' का अर्थ है ब्रह्मांडीय युग और 'वास' का अर्थ है- प्रवास या वास।
कल्पवास एक ऐसा पवित्र प्रवास है, जिसमें एक गहन आध्यात्मिक अनुशासन की अवधि के साथ आध्यात्मिक ज्ञान और शांति की चेतना प्राप्त की जाती है और भगवान से संबंध बढ़ाया जाता है। कल्पवास में आत्म-शुद्धि के लिए एक अद्वितीय अवसर है। माघ माह में यह कल्पवास एक महीने का होता है और यह प्रयाग आदि तीर्थों पर पवित्र नदियों के तट पर किया जाता है। विशेष रूप से महाकुंभ के अवसर पर गंगा और यमुना के संगम तट पर एक माह तक का कल्पवास और ज्यादा फलदायी है।
कल्पवास में दिनचर्या को लेकर कई कठिन नियम और यम-नियम हैं। जिनसे रोज गुजरना पड़ता है। इन्हें आप टाल नहीं सकते। बताया जाता है कि, कल्पवास की दिनचर्या में तीन बार स्नान, एक बार भोजन, भूमि पर सोना होता है। यानि कल्पवास के दौरान में सूर्योदय से पूर्व स्नान, मात्र एक बार भोजन, पुनः मध्यान्ह तथा सायंकाल तीन बार स्नान का विधान है परन्तु अधिकांश लोग केवल सुबह, शाम स्नान करते हैं।
वहीं कल्पवास में विशेष पूजा, तप और ध्यान के नियम हैं। कल्पवासी कुंभ मेले के दौरान ऋषियों और संतों के शिविरों में जाकर प्रवचन सुनते हैं। साथ ही भजन और कीर्तन में भाग लेते हैं।
January 11, 2025

हरियाणा में कुंवारे लोगों को भी मिल रही है 3000 रुपये पेंशन, जानिए पूरी योजना

हरियाणा में कुंवारे लोगों को भी मिल रही है 3000 रुपये पेंशन, जानिए पूरी योजना
Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार की ओर से हर वर्ग के हित में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार ने कुंवारे लोगों के लिए भी पेंशन का ऐलान किया है। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इस योजना से जुड़ी सभी डिटेल्स देखें।
*हरियाणा सरकार कुंवारे लोगों को दे रही है पेंशन*

सैनी सरकार कुंवारे और तलाकशुदा लोगों को पेंशन देती है। अब सरकार विधुर और 45 साल तक के अविवाहित पुरुषों को भी पेंशन में शामिल करने जा रही है। झज्जल जिले में 827 विधुर और अविवाहित पुरुष इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इन्हें हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही इन्हें वृद्धावस्था सम्मान भी दिया जाएगा।
इस योजना के जरिए हरियाणा सरकार ने विधुर या तलाकशुदा लोगों के लिए सालाना आय सीमा 3 लाख रुपये तय की है। अविवाहित पुरुषों के लिए यह सीमा 1 लाख 80 हजार रुपये है।
*समाज कल्याण विभाग को देनी होगी सूचना*

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के जरिए अगर किसी विधुर या अविवाहित व्यक्ति की उम्र 60 साल से ज्यादा हो जाती है तो उसे वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यह राशि लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
अगर किसी लाभार्थी के जीवन में कोई बदलाव होता है तो उसे इसकी जानकारी जिला समाज कल्याण विभाग को देनी होगी। अगर कोई अविवाहित या विधुर दोबारा शादी कर लेता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
January 11, 2025

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बने विकास लोहान विशाल खटकड़ उपप्रधान, संदीप कौशिक सचिव तो विजय सोलंकी बने सहसचिव

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बने विकास लोहान 
विशाल खटकड़ उपप्रधान, संदीप कौशिक सचिव तो विजय सोलंकी बने सहसचिव
जींद : जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सहित चारों पदों पर चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हुई। प्रधान पद पर विकास लोहान ने जीत हासिल की। विशाल खटकड़ को उपप्रधान, संदीप कौशिक को सचिव तो विजय सोलंकी को सहसचिव की जिम्मेदारी मिली है। जिला बार एसोसिएशन में प्रधान समेत अन्य सभी पदों पर 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इसमें प्रधान पद पर तीन, उपप्रधान पद पर तीन, सचिव पद पर तीन व सहसचिव पद पर दो उम्मीदवार आमने सामने थे। प्रधान पद पर जितने वाले उम्मीदवार विकास लोहान पिछली बार प्रधान पद के चुनाव में हार गए थे। प्रधान बनने के लिए विकास लोहान ने पिछले चुनाव में हारने के बाद ही तैयारी शुरू कर दी थी। इस बार चुनाव में 118 मतों से जीत दर्ज की। प्रधान पद को लेकर बार में 982 मतों में से 887 मत पोल हुए। जबकि आठ वोट रद्द हो गए। इसमें 879 मतों की गिनती हुई। प्रधान बने राकेश मलिक को 489, अरविंद लाठर को 371, बिजेंद्र लाठर को 19 वोट प्राप्त हुए। इसमें 118 मतों से विकास लोहान को जीत प्राप्त हुई।
*उपप्रधान पद पर मिले मत*
उपप्रधान पद पर 982 मतों में से 887 वोट पोल हुएए जबकि छह वोट रद्द हुए। चुनाव में 881 अधिवक्ताओं के मतों की गिनती हुई। इसमें उपप्रधान पद पर विशाल खटकड़ को जीत मिली। विकास खटकड़ को 361 मत मिलेए अजय कुंडू को 293, ज्योति यादव को 227 मत प्राप्त हुए। चुनाव में विकास खटकड़ की उपप्रधान पद पर 68 मतों से जीत हुई।
*सचिव पद पर मिले मत*
सचिव पद पर 982 मतों में से 887 मत पोल हुएए छह मत रद्द हुए। इसमें 881 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। सचिव पद पर सबसे ज्यादा मत संदीप कौशिक को 588 मत मिले, विजेंद्र नेहरा को 186 मतएआरती लाठर को 107 वोट मिले। इसमें संदीप कौशिक का 402 मतों से जीत मिली।
*सहसचिव पद पर मिले मत*
सहसचिव पद पर दो उम्मीदवार थे। इसमें पोल हुए 887 मतों में से पांच वोट रद्द हुए। जबकि 882 अधिवक्ताओं के मतों में से विजय सौलंकी को जीत मिली। विजय सौलंकी को 632 वोट प्राप्त हुएए जबकि प्रशांत लखीना को 250 वोट मिले।